*विद्यालय प्रोफाइल, अध्यापक प्रोफाइल एवं बच्चों के प्रोफाइल को यू-डायस पोर्टल पर डालें प्रधानाचार्य/प्रबंधक- बीएसए*
बलरामपुर- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलरामपुर कल्पना देवी ने बताया कि वर्ष 2023-24 हेतु यू-डायस विद्यालय प्रोफाइल, अध्यापक प्रोफाइल एवं बच्चों के प्रोफाइल (तीनों माड्यूल) को भरने हेतु शासन एवं जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये थे, परन्तु बेसिक शिक्षा परिषद के सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त विद्यालय, राजकीय / अनुदानित माध्यमिक विद्यालय, सहायता प्राप्त /मान्यता प्राप्त मदरसा, सी०बी०एस०ई०, आई०सी०एस०ई० से मान्यता प्राप्त विद्यालय द्वारा उक्त कार्य यू-डायस पोर्टल https://udiseplus.gov.in पर पूर्ण नहीं किया गया है, जिसके कारण महानिदेशक द्वारा कठोर निर्देश प्रदान किये गये हैं कि सभी विद्यालयों द्वारा यू-डायस पोर्टल पर शत-प्रतिशत कार्य प्रत्येक दशा में दिनांक 26 दिसम्बर 2023 तक पूर्ण किये जाये।
उन्होंने कहा कि जनपद बलरामपुर में ऐसे समस्त बेसिक शिक्षा परिषद के सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त विद्यालय, राजकीय / अनुदानित माध्यमिक विद्यालय, सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त मदरसा, सी०बी०एस०ई०,आई०सी०एस०ई० से मान्यता प्राप्त विद्यालय, जिनके द्वारा अभी तक अपने विद्यालय के विद्यालय प्रोफाइल. अध्यापक प्रोफाइल एवं बच्चों के प्रोफाइल पर अपलोड नहीं किया गया है, उन विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रबन्धक प्रत्येक दशा में 26 दिसम्बर, 2023 तक विद्यालय प्रोफाइल, अध्यापक प्रोफाइल एवं बच्चों के प्रोफाइल (तीनों माड्यूल) के कार्य को यू-डायस पोर्टल https://udiseplus.gov.in पर शत-प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें। यदि किसी भी विद्यालय द्वारा उक्त कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण नहीं किया जाता है तो सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रबन्धक पूर्णतः उत्तरदायी होगें तथा सम्बन्धित विद्यालय के विरूद्ध मान्यता प्रत्याहरण/यू-डायस कोड बन्द किये जाने की कार्यवाही कर दी जाएगी।
Dec 23 2023, 20:52