कोल्हान के शहीद दिवस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री, एवं केन्द्रीय मंत्री के संभावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने की बैठक
सरायकेला :कोल्हान के शहीद दिवस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री,भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री सहित राज्य के कई मंत्री व विधायक शहीदों के मजार पर आनें की संभावित है।
इस कार्यक्रम को लेकर आज शहीद पार्क खरसावां परिसर में खरसावां विधायक दशरथ गागराई , उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के द्वारा शहीद स्मारक समिति सदस्यों तथा विभिन्न राजनितिक दल के सदस्यों के साथ बैठक की गई।
बैठक में आगामी 1 जनवरी 2024 को राज्य माननीय मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर बिंदुवार चर्चा कर अब तक की गई तैयारीयों का समीक्षा किया गया। बैठक के दौरान तैयारीयों के को लेकर बिंदुवार चर्चा कर खरसावां शहीद वेदी पर पारंपरिक विधि विधान के तहत पूजा-अर्चना करने, चांदनी चौक से आर.सी.डी गेस्ट हॉउस तक किसी भी राजनितिक दल का तोरणद्वारा एवं बैनर ना लगाने, आवगमन हेतू अलग-अलग व्यवस्था रखने, लोगो के सहूलियत को देखते हुए दो जगह जूता चपल स्टैंड बनाने, सभी मुख्यमंत्री मार्ग में वाहन पार्किंग की व्यवस्था करने तथा शहीद पार्क के अंदर जुता-चप्पल पूर्णतः वर्जित रखने का निर्णय लिया गया।
इसके अलावे समिति के द्वारा तीन सौ भोलेंटियर तैनात करने, पार्क की साफ-सफाई, बरेकेटिंग, पार्क के आस-पास साफ सफाई, पार्क के समीप पेयजल तथा चलन्त शौचालय की व्यवस्था करने समेत विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।
बैठक के पाश्चात्य माननीय खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई, उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के द्वारा शहीद वेदी, शहीद पार्क, मुख्य द्वार समेत विभिन्न बिन्दुओ का स्थल निरिक्षण कर जायजा ले आवश्यक दिशा निदेश दिए।











Dec 23 2023, 20:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.1k