सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के होनहार खेल प्रतियोगिता में बिखेर रहे अपना जलवा
संतकबीरनगर। जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद के कैंपस में चल रहे खेल महाकुंभ के दूसरे दिन एथेलेटिक्स, वालीबाल, क्रिकेट, टैग ऑफ वॉर आदि खेलों में नौनिहालों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करके मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी, एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी और प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने मां सरस्वती की आराधना और संस्थान के संस्थापक स्व पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी को श्रद्धांजलि अर्पित करके दूसरे दिन के खेल का शुभारंभ कराया। शिक्षक शिक्षिकाओं को अंगवस्त्र, शील्ड और गुलदस्ता देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया।
सीनियर जैवलिन थ्रो, हाई जंप, रिले रेस,वालीबाल, क्रिकेट, टैग ऑफ वॉर, शतरंज, बैडमिंटन, कैरम आदि खेलों में मेडल हासिल करने के लिए नौनिहालों में जबरदस्त स्पर्धा देखने को मिली। इस वर्ष चैंपियन का खिताब हासिल करने के लिए ग्रीन हाउस और येलो हाउस के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली। चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी ने खेल की सभी विधाओं में प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें नगद पुरस्कार से सम्मानित भी किया।
एनएस से पांचवीं तक के नन्हें मुन्ने बच्चों की सभी प्रतियोगिताएं दूसरे दिन ही पूरी हो गई। उन्हें मेडल्स और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि संस्थान के छात्र छात्राएं खेल की सभी स्पर्धाओं में निपुण हैं। दो दिनों से चल रही प्रतियोगिता में बच्चों ने पूर्ण अनुशासन के साथ अपनी प्रतिभा का शानदार नमूना प्रस्तुत किया है। डा चतुर्वेदी ने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले दिनों में सिर्फ शिक्षा ही नही बल्कि खेल के मैदान में भी नौनिहाल अपनी सफलता का परचम फहराएंगे। एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी ने कहा कि खेल हो शिक्षा दोनो ही साधना का स्वरूप है। निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपना शत प्रतिशत योगदान देने वाला ही चैंपियन कहलाएगा। एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने बच्चों के बेहतर प्रदर्शन के लिए उनके प्रति अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करने के साथ ही शिक्षक शिक्षिकाओं को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दिया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव,उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी, अशोक चौबे आदि लोग मौजूद रहे।
Dec 23 2023, 17:27