झारखंड गौ सेवा आयोग की बैठक : गौशालाओं में गाय की खुराकी दर 100 से बढ़ाकर 150 रुपये और नंदी के लिए 200 रुपए किया
झारखण्ड में अबतक गौ सेवा आयोग की पहचान एक अनुदान देनीवाली संस्था के तौर पर ही रही है। झारखंड राज्य गौ सेवा आयोग के नए सदस्यों ने गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने और इसके व्यवस्था में सुधार के प्रयास तेज कर दिये हैं।
आयोग की बैठक में कई योजनाओं को धरातल पर उतारने का निर्णय किया गया है। यहां के गौ पालक को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करने का निर्णय लिया गया ताकि इस राज्य की पहचान गौ संरक्षक और संवर्धन के रूप में हो। गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि गौशालाओं में रखे जाने वाले मवेशियों के लिए खुराकी 100 रुपये प्रति दर से बढ़ाकर 150 रुपये प्रति दर कर दिया गया है। वहीं गौशालाओं के अंदर देसी नस्ल के गाय में वृद्धि के लिए नंदी के लिए भोजन आदि की व्यवस्था के लिए 200 रू प्रति दर से कर दिया गया है। आने वाले नव वर्ष में हमारी गौ माता हमारा दायित्व को ऑन लाइन किया जाएगा। जिससे गौपालकों को एक प्लेटफॉर्म दिलाने की कोशिश होगी।
इस बैठक में रोशन कुमार ने कुछ नए तरीके का प्रोडक्ट लाकर दिखाया जो हमारी सोच से परे है। जी हां उन्होंने गाय के उपले यानी कि गोबर से बने कुछ नए तरीके के प्रोडक्ट लाकर सामने रखा। जिसे हम सजावट और पूजा में उपयोग कर सकते हैं। इसमें 1kg गोबर का उपयोग कर के 50 से 100 प्रोडक्ट तैयार कर सकते हैं।
Dec 23 2023, 13:30