सूर्या इंटरनेशनल स्कूल खलीलाबाद में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ
संत कबीर नगर - खलीलाबाद। सूर्या सेकेंडरी स्कूल में तीन दिवसीय खेल - कूद का।भव्य शुभारंभ हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डायट प्रधानाचार्य धीरेंद्र तिवारी डायट प्रवक्ता ओपी मिश्रा के साथ विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के साथ एसआर एकेडमी के निदेशक राकेश चतुर्वेदी, प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की
खेलकूद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने बहुत सारे कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।
खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने ढेर सारे पुरस्कार दिए, साथ - साथ जितने भी प्रतियोगियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया था सभी को पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
सभी अतिथियों ने मां सरस्वती व पूर्वांचल के मालवीय कहे जाने वाले स्वर्गीय पंडित सूर्यनारायण चतुर्वेदी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का विद्यालय परिवार ने प्रतीक चिन्ह शाल और फूल गुलदस्ता भेंट करते हुए कार्यक्रम में आए अतिथियों का जोरदार स्वागत किया।
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने विविध खेल के माध्यम से अपने अतिथियों का मन मोह लिया अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए छात्र-छात्राओं ने बेहतर करतब दिखाए।
बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं पर सूर्या ग्रुप के एमडी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने पुरस्कार की बौछार की। आपको बता दें कि आज जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में वार्षिक खेलकूद महाकुंभ शुरुआत की गई ।दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की इस दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने निदेशिका सविता चतुर्वेदी प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव के साथ सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कबूतर उड़ाकर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस दौरान छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि ने शपथ दिलाई। खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने वालीबाल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, शतरंज, खो खो, लंबी दौड़, रस्साकशी सहित अन्य खेलों में छात्र-छात्राओं ने अपने प्रतिभा का जौहर दिखाया बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने पुरस्कार देते हुए सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे डायट प्रधानाचार्य धीरेंद्र तिवारी ने कहा कि जिस तरीके से विद्यालय परिवार ने उनको खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था विद्यालय में पहुंचकर ऐसा लगा कि इस संस्थान में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के प्रतिभा में कोई कमी नहीं है उन्होंने कहा कि यह तरीके से छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिभा का जौहर दिखाया है आगे चलकर यह छात्र-छात्राएं देश के निर्माण में आगामी भूमिका निभाते हुए खेल के माध्यम से प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश का गौरव बढ़ाएंगे ।
उद्घाटन समारोह के दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज शुभारंभ किया गया है इसका मकसद सिर्फ यही है कि शिक्षा के साथ साथ छात्र छात्राओं को खेल के माध्यम से आगे बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय में लगातार किया जा रहा है जिससे छात्र छात्राएं पढ़ाई के साथ साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़कर जिले ही नहीं बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाएं। कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, प्राचार्य चिंतामणि उपाध्याय सीपी श्रीवास्तव, नितेश द्विवेदी, शरद त्रिपाठी, बबीता पाण्डेय,अर्चना त्रिपाठी अशोक चतुर्वेदी, तपस्या रानी, आरती चौधरी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Dec 22 2023, 12:24