/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला :चांडिल के रायडीह निवासी खगेन महतो के बेटी का विधायक ने कराया टीएमएच से एक लाख 14 हजार रुपया का बील माफ। saraikela
सरायकेला :चांडिल के रायडीह निवासी खगेन महतो के बेटी का विधायक ने कराया टीएमएच से एक लाख 14 हजार रुपया का बील माफ।

सरायकेला : चांडिल प्रखंड के मातकमडीह पंचायत अंतर्गत रायडीह निवासी खगेन महतो के बेटी सोनम महतो का डिलीवरी संबंधी समस्या होने पर परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया था।

इलाज के दौरान सोनम महतो का मौत हो गई और अस्पताल में उनका बकाया बील काफी हो गया। उनके पिता खगेन ने अस्पताल के बिल चुकाने में असमर्थकता जताते हुए इसकी जानकारी झामुमो नेता लम्बोदर महतो व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो को दिया उन्होंने जानकारी विधायक सविता महतो को दिया।

विधायक सविता महतो ने मामले को गमभीरता से लेकर अस्पताल प्रवंधक से वार्ता कर उनके एक लाख 14 हजार बिल माफ कराकर उन्हें अस्पताल से शव दिलाई। विपदा के समय विधायक के इस नेक कार्य के लिए खगेन महतो ने विधायक का आभार व्यक्त किया। उक्त बात कि जानकारी विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो ने दिया।

सरायकेला :उप विकास आयुक्त ने "सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम अंतर्गत संचालित कार्यों का किया समीक्षा

अधिक से अधिक संख्या में आवेदन को निश्चित समयावधि में निष्पादन सुनिश्चित करने के दिए गए निर्देश

सरायकेला : उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई के द्वारा जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित कर "आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा की गई।

बैठक में बताया गया कि 15 नवंबर से 29 दिसंबर 2023 तक संचालित किए जा रहें "आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम अंतर्गत अब तक 1,63,330 आवेदन प्राप्त हुए है जिनमे 43,974 आवेदन का निष्पादन किया गया है। समीक्षा क्रम में उप विकास आयुक्त ने प्रखंडबार प्राप्त आवेदनों की संख्या, निष्पादन की संख्या आदि का बिंदुवार समीक्षा करते हुए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत संचालित शिविरों के व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने, नगर निकाय क्षेत्र में आवेदनों की संख्या एवं निष्पादन की संख्या में प्रगति लाने, शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त करने तथा निश्चित समयावधि में आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

साथ ही सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न प्रपत्र/आंकड़ा को ससमय पोर्टल पर अपलोड करने के निदेश दिए। समीक्षा क्रम में विकास आयुक्त कहा कि बढ़ती शीतल ठंड को देखते हुए सभी योग्य लाभ को के बीच कंबल तथा साभियों के लाभ को धोती साड़ी का लाभ निश्चित रूप से प्रदान करें साथ ही शिविरों में सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का यथाशीघ्र निष्पादन कर सभी योग्य लाभको को लाभ प्रदान करें।

समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने सभी पदाधिकारी को बेहतर कार्य प्रणाली के तहत अधिक से अधिक लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने की बात कही उन्होंने कहा की उन्होंने कहा कि स्वरोजगार हेतु इच्छुक शत प्रतिशत लाभुकों का मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत आवेदन प्राप्त कर अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करें।

बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री संदीप कुमार दुराईबुरु, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी अंचलाधिकारी, सभी नगर निकाय क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।

सरायकेला : उपायुक्त के निर्देशानुसार जयप्रकाश उद्यान घाट गम्हरिया में एनडीआरएफ की टीम ने किया मॉकड्रील.।

सरायकेला : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के निर्देशानुसार आज जयप्रकाश उद्यान घाट गम्हरिया में एनडीआरएफ की टीम ने वेट एवं ड्राय रेस्क्यू मॉक ड्रील का आयोजन किया गया।

इस दौरान मौके पर एसओ के नेतृत्व में 14 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम ने मॉक ड्रील के माध्यम से पानी में डूब रहे लोगों को कैसे बचाया जाता है, एनडीआरएफ के जवान ड्रीप ड्राईव कैसे करते हैं, डूबे हुए व्यक्ति को पानी से कैसे बाहर निकालते हैं, बाहर निकालकर कैसे व्यक्ति के शरीर से पानी बाहर निकाला जाता है, जिससे उसकी जान बचाई जा सके। इसके अलावे मॉकड्रील के दौरान आपदा, बाढ़ या पानी में डूबने की स्थिति में संसाधनों के अभाव में बांस व नारियल का उपयोग कर जान बचायी जा सकती है।

साथ ही मॉकड्रील के दौरान आपदा की स्थिति में कैसे प्रबंधन करना है, इसकी विस्तृत जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम में मुख्यतः DDMA अंतर्गत सभी विभाग सम्मिलित हुए एवं बाढ़ से प्रभावित लोगों को उस क्षेत्र में बनाए गए राहत शिविर कैंप में भेजा गया, दो व्यक्तियों को बाढ़ प्रभावित नदी से निकाला गया जिसमें एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर राहत शिविर भेजा गया एवं एक व्यक्ति गंभीर रहने के कारण नजदीकी अस्पताल में इलाजरत हेतु भेजा गया है।बाढ़ की स्थिति की निगरानी हेतु जिला स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन किया गया जो स्थिति की निरंतर रूप से निगरानी कर रही है।

लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारी हेतु सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को दिया गया प्रशिक्षण

सरायकेला : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी हेतु सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी का प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर चन्दन कुमार वत्स, पुलिस उपाधीक्षक (मु0), सरायकेला खरसावां श्री झुनु कुमार मिश्रा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सरायकेला -खरसावां/ श्री अनिल टुडू, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा, सरायकेला- खरसावां/ श्रीमती सुधा वर्मा, कार्यपालक दण्डांधिकारी, सरायकेला खरसावां के द्वारा एन0आर0+ 2 उच्च विधालय, सरायकेला में दिया गया।

सरायकेला :रजनी हाथी बना पर्यटको के सेल्फी पॉइंट, सबके लिए यह हाथी आज भी है प्यारा


सरायकेला : कोल्हान के चांडिल अनुमंडल स्थित दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के मकुलाकोचा मुख्य चेकनाका में रजनी नामक हथनी आज पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा ।

झारखंड राज्य के साथ पश्चिम बंगाल ,उड़ीसा ,छत्तीसगढ़, बिहार,नेपाल आदि राज्यों से पर्यटकों की भीड़ प्रतिदिन सैकडो की संख्या में दलमा गज परियोजना घूमने और भ्रमण के लिए पहुंच रहे हैं। सभी देश और विदेश के पर्यटकों के लिए रजनी हाथी आकर्षण का केंद्र है।

सैलानी में छोटे हो बड़े सभी के साथ रजनी हाथी घुलमिल जाती है ओर रजनी के साथ इस यादगार पल को लोग अपने मोबाईल में सेल्पी लेकर खुशी जाहिर करते हैं।पर्यटकों का कहना है। दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी एक आदर्श

ओर मनोरम दृश्य से भरपूर क्षेत्र है।यहां के जंगल के वादियों में विभिन्न प्रकार के जल स्रोत के साथ छोटे बड़े बांध मिलता है।

बस पर्यटक को दुःख है कि दलमा सफारी करने के दौरान जंगल में एक भी हाथी की झुंड देखने को नहीं मिलता जिसके कारण लोग मायुस हो जाते हैं।

दलमा भ्रमण आने के समय सभी के चेहरे में खुशी देखी जाती है। परंतु जंगल में सफ़ारी से घूमने के दौरान करने के प्रश्चात् जंगल की बिहरों में हाथी नदारत है।

हाथी प्रेमी द्वारा दो वर्षो से दलमा सेंचुरी में भ्रमण करने दौरान एक भी जलस्रोत या बांध में हाथी को विचरण अथवा जलक्रीड़ा करते नही देखा गया।

पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम चाकुलिया होते हाथी की झुंड बहरागोड़ा,घाटशिला पहुंचते है,उसके बाद हाथी की झुंड दलमा सेंचुरी में एंट्री नही करते है इसी कारण इस बर्ष 2023 को 15 दिसंबर के आसपास एक हाथी की 25 / 30 की झुंड साथ नाला पटमदा होते सेंचुरी में प्रवेश किया और विचरण करते हुए झुंड कोंकादासा, गुमानडीह , बाधडीह होते हुए झुंड बातकोमकोचा ओर टेंगाडीह बिट की और पहुंचे ।

आज मुख्य सेंचुरी से गजराज की झुंड नही रहने के कारण दो वर्षो से इस क्षेत्र में हाथी की झुंड को पर्याप्त भोजन की कमी है। पहले की अपेक्षा सेंचुरी में पोष्टिक भोजन की अपेक्षा देखने को मिल रहा है। पहले गलगल,पांजन ,ओर दुधिलोता,घास की कमी देखने को मिला ।

इस सेंचुरी में एक दशक पूर्व था जो रॉयल बंगाल टाईगर के बहुल क्षेत्र माना जाता था, अब गज परियोजना से जाना जाता ,इस जंगल की बिहरों में हाथी की मुख्य प्रज्जन केंद्र माना जाता हे, पश्चिम बंगाल ओर उड़ीसा राज्य आदि से हाथी की झुंड गर्मी के समय पानी भोजन की प्रज्जापत मात्रा में मिलता था, ओर बड़े मजे से झुंड विभिन्न जलस्रोत में पर्यटकों आसानी से देखने को मिलता था, आज के दौर में इस जंगल में प्रतिबर्षो आग लगना ,शिकार होना ,अबैध रूप से जंगल की पेड़ की कटाई और पश्चिम बंगाल ओर जमशेदपुर शहर में धड़ल्ले से तस्करी होना यह आम बाते हो गया, जिसके कारण इस क्षेत्र में हाथी की झुंड रखने की नाम नही लेता है। प्रत्येक वर्ष वन एवं पर्यावरण विभाग को केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा करोड़ों रुपया मुहैया करते है।

जंगल और जंगली जीवजंतु की सुरक्षा के लिए । इस सेंचुरी में विभिन्न प्रकार के पंछी ओर जीवजंतु देखने को मिलता था आज विलुप्त की कगार पर है ।

दूसरी ओर पर्यटन विभाग द्वारा इस ईको एंसेटिव जून को बड़ावा देने के लिए जोर सौर में प्रयारत हे। प्रत्येक बर्ष गज परियोजना में गजो जनगणना हो था परंतु कोई वर्षो से जनगणना नही हुआ है।एक समय था सेंचुरी के अंदर बारों महीना हाथी की झुंड देखने को मिलता था ।

सवाल यह उठता है कि सेंचुरी में हाथी की झुंड पलायन क्यों कर रहा है । इस संबंध में पूछे जाने पर वन विभाग के पदाधिकारी रहे मौन,

एक हाथी रजनी है उसे भी पोष्टिक भोजन उपलब्ध नहीं कराया जाता । सेंचुरी में पर्यटकों से लाखो रुपया रेविंयु उठता, फिर भी एक मात्र हथनी को भरपेट भोजन नहीं मिलने के कारण स्वास्थ्य गिरते जा रहा हे। जो उच्च स्तरीय जांच की विषय बने है।

विधायक सविता महतो ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपकर किया चांडिल डैम के विस्थापितो का पुनर्वास हेतु अनुदान का मांग।


सरायकेला : शीतकालीन सत्र के दौरान झारखंड विधानसभा परिसर में बुधवार को ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मांग पत्र सौंपकर स्वर्णरेखा परियोजना चांडिल बांध के विस्थापितो का पुनर्वास हेतु अनुदान तथा आर एल 180 मीटर तक ही जल भंडारण रखने का मांग किया।

 विधायक ने पत्र में कहा स्वर्णरेखा परियोजना अंतर्गत चांडिल बांध निर्माण से हुए विस्थापितों को पुनर्वास एवं अन्य सभी सुविधा मुहैया कराने हेतु सरकार प्रयत्नशील है। परंतु स्वर्णरेखा परियोजना चांडिल बांध से प्रभावित विस्थापितो का देय पुनर्वास अनुदान राशि आवंटन के अभाव के कारण करीब दस महीने से भुगतान लंबित है। 

जिस कारण विस्थापितों में घर आक्रोश व्याप्त है। पुनर्वास कार्यालय चांडिल द्वारा राशि आवंटन अधियाचना दो से तीन बार विभागीय स्तर से जल संसाधन विभाग रांची को पृष्ठाअंकित किया गया है। उन्होंने कहा है कि सदन में शून्यकाल के माध्यम से भी उक्त हेतु राशि अधियाचना कर चुकीं हूँ। 

परन्तु आज तक मेरे विधानसभा क्षेत्र के सभी विस्थापितों का संपूर्ण पुनर्वास की देय मुआवजा राशि अनुपलब्ध है साथ ही बांध के जल भंडारण की क्षमता 180 आर एल मीटर रखने का मांग किया है। साथ ही विधायक सविता महतो ने संपूर्ण विस्थापितों को सभी पुनर्वास सुविधा मुहैया कराने के लिए पुनर्वास अनुदान की राशि लगभग 55 करोड़ इसी वित्तीय वर्ष में उपलब्ध कराने का मांग किया है।

सरायकेला : कांड्रा में ग्राम सभा किए बिना दोबारा झारखंड ऊर्जा संचार निगम द्वारा कार्य किए जाने को लेकर बनाया रणनीति

सरायकेला : जिला के कांड्रा पंचायत अंतर्गत धातकीडीह गांव में ग्रामसभा किए बगैर वन विभाग की जमीन पर झारखंड ऊर्जा संचार निगम लिमिटेड द्वारा सब स्टेशन निर्माण हेतु कार्य विरोध के बाद दोवारा प्रारंभ किए जाने को लेकर एक बार फिर आर पार की लड़ाई को लेकर रणनीति तैयार कर ली। 

ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे भूमि रक्षा संघर्ष समिति के अध्यक्ष संग्राम मार्डी ने बताया कि विगत दिनों पहले ग्राम सभा कर पूरे मामले का हल निकालने का प्रयास किया गया था। लेकिन ग्राम सभा का अपमान करते हुए झारखंड ऊर्जा संचार निगम लिमिटेड के अधिकारी ग्राम सभा में शामिल नहीं हुए। अब अचानक बिना किसी ग्राम सभा की अनुमति के विभाग द्वारा विरोध के बाद दोवारा काम करवाया जा रहा था। 

इसकी सूचना पाते ही ग्रामीण गांव में बैठकर ग्रामीणों ने एक रणनीति तैयार कर लिए ग्रामीणों का कहना है कि अगर जबरन कार्य होती है तो जिला मुख्यालय के समक्ष अमरनाथ अनशन पर बैठ जाएंगे।

अभिनेता मुकेश खन्ना ने सरायकेला जिले के कांड्रा स्थित एक निजी विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में किया शिरकत


सरायकेला: जब मुगल शासको ने देश भर के एक-एक मंदिरों को तोड़ जबरन मस्जिद का निर्माण कराया है. लेकिन वर्तमान सरकार अब हिसाब- किताब बराबर कर रही है. मुगल शासको ने जमीन से लेकर सड़कों के नाम बदल दिए, ऐसे में अब वापस वर्तमान सरकार के राज में इन्हें पहचान दिलाई जा रही है ,जो काबिले तारीफ है.यह कहना है बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध कलाकार शक्तिमान और भीष्म पितामह फेम मुकेश खन्ना का.

बॉलीवुड के नामचीन अभिनेता मुकेश खन्ना मंगलवार को सरायकेला जिले के कांड्रा स्थित एक निजी विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे, जहां इन्होंने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहां की सरकार ने मेहनत और खर्च कर भव्य विशाल राम मंदिर का निर्माण किया है, जिसकी भव्यता हमें जरूर देखनी चाहिए.इन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शक्तिमान सुपर हीरो का क्रेज भले ही काम हुआ है, लेकिन शक्तिमान सुपर हीरो के आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं.शक्तिमान के सिद्धांत वही हैं, बदलते परिवेश में शक्तिमान के सामने विलेन भले बदल रहे हैं, लेकिन पंचतत्व से निर्मित, शक्तिमान सर्वव्यापी है, इस सुपर हीरो के सामने स्पाइडर-मैन ,बैटमैन या हीमैन टिक नहीं सकता, आगे उन्होंने बताया कि शक्तिमान 

सुपर हीरो को जल्द ही दर्शन रूपले पर्दे पर देख सकेंगे.

 शक्तिमान फिल्म का निर्माण किया जा रहा है, जिसके तीन पार्ट रुपहले पर्दे पर प्रदर्शित होंगे। 

बच्चे मोबाइल की बनावटी दुनिया से बाहर निकले 

अभिनेता मुकेश खन्ना ने स्कूली बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि स्कूली बच्चे ,छात्र मोबाइल की बनावटी दुनिया से बाहर निकले, वर्चुअल दुनिया बनावटी है। सोशल मीडिया पर बने फ्रेंड्स भी वर्चुअल ही हैं। असल मित्र हमारे बचपन के सहपाठी, पास -पड़ोस के मित्र ही हैं जो हमारे काम आएंगे, मोबाइल का उपयोग बच्चे सीमित करें इसे अपने जीवन पर हावी न होने दे।

सरायकेला : कांड्रा में ग्राम सभा किए बिना दोबारा झारखंड ऊर्जा संचार निगम द्वारा कार्य किए जाने को लेकर बनाया रणनीति


सरायकेला : जिला के कांड्रा पंचायत अंतर्गत धातकीडीह गांव में ग्रामसभा किए बगैर वन विभाग की जमीन पर झारखंड ऊर्जा संचार निगम लिमिटेड द्वारा सब स्टेशन निर्माण हेतु कार्य विरोध के बाद दोवारा प्रारंभ किए जाने को लेकर एक बार फिर आर पार की लड़ाई को लेकर रणनीति तैयार कर ली। 

ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे भूमि रक्षा संघर्ष समिति के अध्यक्ष संग्राम मार्डी ने बताया कि विगत दिनों पहले ग्राम सभा कर पूरे मामले का हल निकालने का प्रयास किया गया था। लेकिन ग्राम सभा का अपमान करते हुए झारखंड ऊर्जा संचार निगम लिमिटेड के अधिकारी ग्राम सभा में शामिल नहीं हुए। अब अचानक बिना किसी ग्राम सभा की अनुमति के विभाग द्वारा विरोध के बाद दोवारा काम करवाया जा रहा था।

 इसकी सूचना पाते ही ग्रामीण गांव में बैठकर ग्रामीणों ने एक रणनीति तैयार कर लिए ग्रामीणों का कहना है कि अगर जबरन कार्य होती है तो जिला मुख्यालय के समक्ष अमरनाथ अनशन पर बैठ जाएंगे।

ईचागढ़ और चांडिल गोदाम में खाद्यान्न की हेरा फेरी*


सरायकेला : आज चांडिल डैम नौका बिहार के विजय होटल परिसर में जिला जीप उपाध्यक्ष एवं जीप सदस्य प्रेस वार्ता में संयुक्त रूप से जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने बताया कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के प्रखंड चांडिल, ईचागढ़ एवं कुकड़ू मे प्रशासन द्वारा आयोजित आपकी सरकार आपकी द्वार शिविर कार्यक्रम मे तथा क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रायः आम जनता तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायतों के आलोक में माह दिसंबर 2023 का खाद्यान्न राशन डीलरों को प्राप्त नही होने से संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से राशन नहीं पहुंचने के संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जाने के पश्चात देखा गया कि माननीय उपायुक्त को दी गई प्रतिवेदन में स्पष्ट है कि इचागढ़ और चांडिल गोदाम में खाद्यान्न का हेरा फेरी पहले से होता हुआ प्रतीत हो रहा है l 

इसमें सहायक गोदाम प्रबंधक डीएसडी अभिकर्ता एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का भी संलिप्त प्रतीत हो रहा है। प्रखंड विकास अधिकारी एवं अंचल अधिकारी ईचागढ़ के संयुक्त रूप से दी गई रिपोर्ट में स्पष्ट है। 

दिनांक 19 /12 /2023 को मैं स्वयं जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती मधुश्री महतो ,

,चांडिल के जिला परिषद सदस्य सविता मारडी एवं ईचागढ़ के जिला परिषद सदस्य ज्योति लाल मांझी एवं और जनप्रतिनिधियों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी उक्त घोटाला करने की जानकारी दी गई और अनुमंडल पदाधिकारी के सामने चांडिल JFC गोदाम का औचक निरीक्षण किया गया तो गोदाम की भौतिक खाद्यान्न का जांच और माह वार आवंटन में हेराफेरी कर माह दिसंबर 23 का चावल गेंहू नही डीलरो को डीएसडी किया गया है और नही गोदाम में खाद्यान्न उपलब्ध हैं ।

 AGM/DSD अभिकर्ता से जानकारी मांगी गई तो वो सच्चाई बताने में असमर्थ तथा चुप हो गए । 

यह भी देखा गया कि गोदाम में खड़ी जीएसएफसी का गाड़ी से जनवरी 23 का चावल अनलोड हो रहा था और उसी को दिसंबर 23 का SIO मे इश्यू था। जबकि, जिला प्रबंधक के पत्रांक 615/616 दिनांक 3/11/23के द्वारा चांडिल गोदाम को CWC gamhariya ओर पूर्वी सिंहभूम से कुल 6337 क्विंटल चावल गेंहू माह दिसंबर 23 को JFC ट्रांस्पोर्ट द्वारा भेजा गया है l

 दूसरा गोदाम ईचागढ़ मे भी इसी लेटर द्वारा 5646 विंटल अनाज गोदाम में भेजा गया है l हम सभी जनप्रतिनिधियों गरीब जनता की आनाज घोटाला करने वाले कोई पदाधिकारी या कर्मचारी हो बक्सा नहीं जाएगा।इस विषय पर जिला के उपायुक्त महोदय को भी अवगत कराया जाएगा।