*बाल मेला में छात्र छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा, बाल विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि विधायक गणेश चन्द्र चौहान ने किया निरीक्षण*
संतकबीरनगर।सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती बच्चियों तथा एनसीसी कैडेट को रैंक वितरित करते हुए मुख्य अतिथि प्रतिनिधि नीलमणि ,
मुख्य अतिथि विधायक गणेश चौहान और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए वैज्ञानिक और व्यंजनों के स्टॉल पर पहुंचकर खरीदारी कर उसका स्वाद भी चखा।
इस दौरान विधायक गणेश चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय के बच्चों ने जिस प्रकार अपनी प्रतिभा का उपयोग करते हुए शिक्षकों के सहयोग में वैज्ञानिक उपकरणों का मॉडल तैयार किया उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए काम ही होगी।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि दोनों विद्यालय नगर पंचायत हैसर बाजार सन्त कबीर नगर क्षेत्र में ही शामिल है।
विज्ञान प्रदर्शनी को मनमोहन रूप देने की प्रशंसा करते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को आर्थिक उपहार देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक रविंद्र प्रकाश मौर्य, प्रबंधक नृप्रेन्द प्रताप मौर्य, प्रधानाचार्य राम केवल यादव और गौरव मौर्य ने सभी अतिथियों का स्वागत किए उनको स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया।
इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष महेश राम, पूर्व प्रधान हरिश्चंद्र यादव, विष्णु कुमार, श्रीवास्तव ओम, प्रकाश यादव, प्रतीक श्रीवास्तव, सभासद मौजी लाल, हारून पिंटू चौधरी, रिटायर खंड विकास अधिकारी चंद्रभान मौर्य, बृजेंद्र कुमार, शिवकुमार भारी संख्या में अभिभावक तथा विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Dec 21 2023, 16:40