/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz आज के ठीक एक माह बाद विराजेंगे रामलला lucknow
आज के ठीक एक माह बाद विराजेंगे रामलला

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्रीराम आ रहे हैं। उनके लिए अयोध्या को सजाया जा रहा है। उनके घर का नए सिरे से निर्माण हो रहा है। देश-विदेश के वास्तुविद, शीर्षस्थ कंपनियों के इंजीनियर और दूसरी विधाओं के विशेषज्ञ इसको आकार दे रहे हैं। सामान्य मंदिरों से इतर गहरी नींव, मजबूत आधार के साथ यह केवल पत्थरों से बना होगा। महज कुछ साल तक चलने वाली सीमेंट जैसे दूसरे पदार्थों का रंचमात्र प्रयोग नहीं हो रहा। आज के ठीक एक माह बाद विराजेंगे रामलला।

रामलला का घर भूकंपरोधी होगा। एक हजार साल से ज्यादा समय तक अक्षुण्ण रहेगा। उत्तर और मध्य भारत में प्रचलित मंदिरों की नागर शैली में सरयू के किनारे बन रहा राममंदिर भौतिक विशिष्टताओं की खान है। हर किसी के मन में राममंदिर की विशेषताएं जानने का कौतूहल है। तो आइए, आपको राममंदिर की एक-एक विशेषता से परिचय कराते हैं। राममंदिर को लेकर अब तक क्या कुछ हुआ, और क्या कुछ होने होने वाला है- पढ़िए ये रिपोर्ट।

राममंदिर पूर्व मुखी है। मंदिर में कुल तीन तल हैं। कुल ऊंचाई 161 फीट है। प्रत्येक तल की ऊंचाई 20 फीट होगी। पूरब और पश्चिम दिशा में मंदिर 350 फीट लंबा होगा। उत्तर-दक्षिण दिशा में 235 फीट चौड़ा होगा। मंदिर में पांच गुंबद यानी मंडप होंगे, जिसमें से अब तक तीन मंडप तैयार हो चुके हैं। चौथे मंडप का काम चल रहा है।

राममंदिर निर्माण में 3500 कारीगर व मजदूर लगाए गए हैं। ये मजदूर राजस्थान, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, हैदराबाद आदि राज्यों के हैं। राममंदिर निर्माण का काम रात में भी होता है। इसके लिए दो शिफ्ट में आठ-आठ घंटे मजदूरों की ड्यूटी लगाई जाती है। हैदराबाद के कारीगर रामसेवकपुरम में राममंदिर के दरवाजों का निर्माण कर रहे हैं।

लखनऊ : अवैध दुकानों और बस्ती में चला बुलडोजर, विरोध करने पर लाठी चार्ज

लखनऊ । जिला प्रशासन के दस्तों ने गुरुवार कुकरैल रिवर फ्रंट के दायरे में आने वाले अकबरनगर की अवैध बस्ती और बाजार पर सुबह से बुलडोजर चलाने का सिलसिला शुरू कर दिया है। दस्ते ने सबसे पहले उन कारोबारी और परिवारों को निशाना बनाया जिनकी अपील को मंडलाआयुक्त डॉ रोशन जैकब ने सुनवाई के दौरान खारिज कर दिया था।

ऐसे कारोबारी और परिवारों को पांच दिन के अंदर दुकान और मकान खाली करने का आदेश दिया गया था। इनमें 27 कारोबारी और 50 परिवार शामिल हैं। प्रशासन के दस्तों ने सुबह 8:00 बजे उन मकानों और दुकानों को तोड़ना शुरू कर दिया जिन पर नोटिस चस्पा की गई थी।तोड़फोड़ के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगल झा ने अपने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन किया तो पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर लाठियां से पीटा।

प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर महानगर कोतवाली भेजा है। पुलिस के लाठी चार्ज के बाद विरोध प्रदर्शन करने वाले भी ढीले हो गए। प्रशासन के दस्ते तोड़फोड़ करने में जुटे हैं साथ ही कारोबारी और परिवार दुकान और घरों से सामान भी निकलते रहे हैं।

*जीवन बचाने वाले पीआरवी कर्मियों को 20 हजार का पुरस्कार*

लखनऊ। श्रावस्ती में देर रात नाले में गिरी एक कार के घायल यात्रियों को पीआरवी-1942 के कर्मियों ने जान पर खेल कर बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पीआरवी कर्मियों के इस साहसिक कार्य के लिए एडीजी-112 नीरा रावत ने पीआरवी-1942 के कर्मियों को 20 हज़ार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।

श्रावस्ती में देर रात गहरे पानी के गड्ढे में गिर गयी थी एक कार

घोषित पुरस्कार में 10 हज़ार रुपये पीआरवी कमांडर अखिल कुमार सिंह को और 5-5 हज़ार रुपये सब-कमांडर कुलदीप कुमार तथा पायलट सुरेन्द्र यादव को प्रदान किया जायेगा।यूपी-112 मुख्यालय मीडिया सेल के अनुसार देर रात 11.32 बजे श्रावस्ती जनपद की पीआरवी-1942 गश्त पर थी। भगहा मोड के पास पीआरवी कर्मियों ने देखा कि एक कार गहरे पानी के गड्ढे में गिरी हुई है और दुर्घटनाग्रस्त कार की हेड लाइट जल रही है।

पीआरवी-1942 के कर्मियों ने जान पर खेल कर घायलों को निकला

पीआरवी कर्मियों ने बिना समय गंवाए गहरे पानी में उतर कर घायल यात्री को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। घायल का उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताया है। पीआरवी के इस कार्य की खूब सराहना हुई।

*मामा-जीजा की आवाज निकालकर साइबर ठग लगा रहे चूना ,एक सप्ताह के अंदर राजधानी के अंदर आये दो मामले*

शिशिर पटेल 

लखनऊ। साइबर ठगी के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। स्कैमर्स लोगों को ठगने के अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। इन दिनों साइबर ठगों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआइ को ठगी का अपना नया हथियार बना लिया है। इसलिए मामा, जीजा, साला, भाई की आवाज निकालकर साइबर ठग लोगों को चूना लगा रहे हैं। बीते एक सप्ताह के अंदर लखनऊ में ऐसे दो मामले आ चुके है। जिसमें मामा-जीजा की आवाज निकालकर हजारों रुपये ठग लिये। दोनों मामलों की पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

साइबर ठगों के नित नये-नये प्रयोग से लोग परेशान

 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विस्तार होने के साथ ही साइबर जालसाजों ने लोगों को ठगने का नया तरीका अपनाया है। अब तक सोशल मीडिया, फेसबुक, इंट्राग्राम व मोबाइल पर ओटीपी समेत अन्य तरीकों से ठगी हो रही थी, लेकिन अब जालसाज एआइ की वॉयस क्लोनिंग टूल की मदद ले रहे हैं। यह टूल आपकी आवाज इतने सलीके से नकल करता है कि अपनी व टूल की आवाज में अंतर नहीं कर पाएंगे। इसके लिए साइबर क्रिमिनल सबसे पहले किसी शख्स को ठगी के लिए चुनते हैं। इसके बाद उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल को देखते हैं और उसकी किसी आॅडियो व वीडियो को अपने पास रख लेते हैं। इसके बाद एआई की वॉयस क्लोनिंग टूल की मदद से उसकी आवाज क्लोन करते हैं। फिर उनके परिचित को उसकी आवाज में फोन कर बताया जाता है कि उनका हादसा हो गया है या कोई भी इमरजेंसी स्थिति बताकर ठगी की जा रही है।

पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

 

 लखनऊ के गोमतीनगर और हुसैनगंज थाना क्षेत्र में इस तरह से दो लोगों के साथ हजारों रुपये की ठगी हो चुकी है। इन पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। यह दो मामले एक उदाहरण के रूप में। बाकी प्रदेश भर में न जाने कितने लोग साइबर ठगी के शिकार हो रहे है। ठगी का शिकार होने के बाद थाने व साइबर क्राइम सेल जाने पर सभी को न्याय नहीं मिल पा रहा है। बस चंद लोगों का पैसा वापस हो रहा है। पुलिस की इसी लापवाही के चलते साइबर ठगों के हौंसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे है। 

साइबर ठगी से बचने के लिए यह बर्ते सावधानी

 

प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि आवाज बदलकर बात करना वैसे तो एक कला है, जिसमें कुछ लोगों को महारत हासिल होती है। मौजूदा समय में कई लोग अक तकनीक का यूज करके दूसरों की आवाज को कॉपी कर इसके बाद वे इन आवाज का इस्तेमाल लोगों को ठगने के लिए करते हैं। आइए जानते हैं हाल ही में ऐसे ठगी के केस के बारे में और इससे बचाव के लिए क्या करें। रिश्तेदार की आवाज में कोई फोन आने पर अगर कोई इमरजेंसी बताएं तो इस दौरान आप दूसरे रिश्तेदारों की बात को लेकर घुमाये। ऐसे रिश्तेदार के बारे में जल्दबाजी में जवाब नहीं दे पाएंगा और आप जान जाएंगे। यदि दोस्त या सगे-संबंधी को पैसे ट्रांसफर करने हैं तो एक बार खुद फोन करके कंफर्म कर लें कि सच में फोन करने वाले वही थे। यदि फोन करने तक अपराधी के खाते में रकम ट्रांसफर नहीं हुई तो हो सकता है कि आप ठगी का शिकार होने से बच जाएं। अलग-अलग अकाउंट का अलग-अलग पासवर्ड रखें, एक-जैसे पासवर्ड बनाने से बचें। इससे आप फ्रॉड के शिकार होने से बच जाएंगे।

केस-वन 

गोविंद सिंह मार्ग निवासी फूलचंद्र दिवाकर ने हुसैनगंज को तहरीर दी। जिसमें बताया कि उनके बहनोई दिल्ली में न्यायाधीश हैं। उनके मोबाइल पर एक फोन आया उसने उसके बहनोई की आवाज निकालकर कहा कि लखनऊ में उनके मित्र का हादसा हो गया है। कुछ रुपये ट्रांसफसर कर दीजिए। इसके बाद खाते से एक लाख 58 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिये लेकिन बाद में जब बहनोई से इस बारे में बात की तो पता चला कि उन्होंने कोई काल नहीं किया है। 

केस-टू

गोमतीनगर के विनीत खंड के रहने वाले कार्तिकेय ने गोमतीनगर थाने को तहरीर दी। जिसमें उनके द्वारा बताया कि उनकी मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया। आवाज स्पष्ठ न आने पर पूछा तो बताया कि आपका मामा बोल रहा हूॅ। बोलने वाले की आवाज उसकी मामा की आवाज से बिलकुल मिल रहा था। इसलिए कुछ समझ नहीं आया और इमरजेंसी बताकर उससे नब्बे हजार रुपये आॅनलाइन ट्रांसफर करा लिया। बाद में जब मामा से बात किया तो पता चला कि वे थे ही नहीं। पुलिस ने तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया पीजीआई का निरीक्षण

लखनऊ। एसजीपीजीआई लखनऊ में सोमवार को ओटी वन में आग लगने से हुई जनहानि और भारी नुकसान को उत्तरप्रदेश शासन ने गंभीरता से लिया है। बुधवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पीजीआई का दौरा किया।

उन्होंने मरीजों से मुलाकात की और उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की साथ ही पीजीआई के प्रसाशनिक अधिकारियों से भी घटना के हर पहलुओं की बिन्दुवार जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच करावायी जा रही है,दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

बतादें कि पीजीआई में बीते सोमवार को पहली मंजिल पर स्थित ओटी वन में दो मरीजों की सर्जरी चल रही थी जिसमें एक महिला के अलावा महज तीस दिनों का बच्चा भी शामिल था,अचानक सर्जरी के दौरान ओटी वन में आग लग गई थी।आग ने देखते ही देखते भीषण रूप पकड़ लिया और पीजीआई की पहली मंजिल को अपने जद में ले लिया।

घटना में आपरेशन थियेटर में मौजूद दोनों मरीजों के फेफड़ों में धुआं भर जाने के कारण उनकी मौत हो गयी थी।भीषण आग की लपटों ने पहली मंजिल के सभी विभागों में खासी तबाही मचाई जिसमें संस्थान के कीमती उपकरण भी जल कर राख हो गई थी।

बुधवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पीजीआई की ओटी वन का मुआयाना करते हुए बताया कि घटना वाली जगह को सील कर दिया गया है।घटना की उच्चस्तरीय जांच करवाई जा रही है,घटना से जुड़े सभी बिन्दुओं पर बारीकी से जांच की जाएगी।लापरवाही बरतने वाले या गैरजिम्मेदार कर्मचारियों और अधिकारियों के दोषी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी, किसी भी सूरत में उन्हें बक्सा नहीं जाएगा।

दबंगों ने दो लोगों के गले में पड़ी सोने की चेन लूटी , मुकदमा

लखनऊ। बंथरा इलाके के गोंदौली गांव में चल रही ऐट होम पार्टी में गए दो लोगो के गले में पड़ी सोने की चेन लूट ली ।जब तक कुछ समझ पाते ।तब तक दबंगों ने मार पीट ,गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले।

दो पीड़ितो ने दबंगों के खिलाफ मारने पीटने,गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज करवाया है।पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

थाना बंथरा के गोंदौली गांव निवासी सुरेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि बीती पंद्रह दिसंबर तेईस को मेरा भाई राजेंद्र गांव में ही धनंजय सिंह के यहां ऐट होम पार्टी चल रही थी।तभी इसी दौरान निमंत्रण में आए कंजा खेड़ा निवासी बुद्धि लाल व सूरज पटेल अपने चार ,पांच अन्य साथियों के साथ पार्टी में आए और शराब के नशे धुत नोट उछालते हुए आर्केस्ट्रा स्टेज पर चढ़ गए और नर्तकी के साथ नाचने लगे और देखते ही उनके अन्य चार पांच साथी भी चढ़ गए ।

मौके पर मौजूद रिस्तेदारो ने दौड़ कर उनको बमुश्किल में स्टेज से उतरा ।इस दौरान मेरे भाई राजेंद्र सिंह,ग्रामीण नितिन सिंह ,गौरव पाल से दबंगई करते हुए हाथापाई ,गाली गलौज,मार पीट के साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए राजेंद्र सिंह की पांच तोले की और गौरव की चार तोले की गले में पड़ी सोने की जंजीर भी लूट कर भाग निकले।इससे डरे सहमे लोग काफी परेशान है और इसकी लिखित शिकायती पत्र देकर दबंगों के खिलाफ मार पीट करने ,गाली गलौज करने,जान से मारने की धमकी देने के साथ ही जंजीर लूटने का मुकदमा दर्ज कराया है।

बाराबंकी में देखा गया गोसाईगंज का लापता छात्र

लखनऊ। गोसाईगंज के रामपुर महुरा गांव से सोमवार को घर से स्कूल के लिए निकला छात्र आकाश बुधवार को देर साम बाराबंकी के कोठी क्षेत्र में देखा गया। पिता ने गोसाईगंज में छात्र की गुमशुदगी दर्ज करवाई है। पुलिस छात्र की तलाश में लगी है।

गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र के रामपुर महुरा कला गांव निवासी दिलीप कुमार का बेटा आकाश 15 वर्ष 18 दिसंबर को घर से स्कूल के लिए निकला था लेकिन वह न तो स्कूल पहुंचा और न ही घर वापस लौटा।

छात्र की गुशुदगी दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी है। बताया गया की जिस लड़के के साथ छात्र को देखा गया था वह कुछ बता नहीं सका। बुधवार देर साम सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में बताया गया की लापता छात्र को बाराबंकी के कोठी क्षेत्र में देखा गया है।

छात्र महुराकला गांव के निजी स्कूल का छात्र है। इंस्पेक्टर गोसाईगंज दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया की छात्र को खोजने की कार्रवाई जारी है।

कोर्ट ने एसपी से कहा कि अभिनेत्री जयाप्रदा को गिरफ्तार कर पेश करें

लखनऊ । आचार संहिता के उल्लंघन के दो मामलों में पूर्व सांसद जयाप्रदा को कोर्ट ने राहत नहीं दी है। कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी के लिए एसपी को विशेष निरीक्षक की तैनाती कर कोर्ट में पेश करने को कहा है। इसके साथ ही उनके जमानतियों को भी नोटिस जारी किए गए हैं। इस मामले की अगली सुनवाई दस जनवरी को होगी।

स्वार और केमरी थाने में लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में 2019 में दो केस दर्ज किए गए थे। दोनों मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं। स्वार में दर्ज एक मामले में अभियोजन की गवाही पूरी हो चुकी है और पूर्व सांसद को अपने बयान दर्ज कराने हैं।

वह बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट नहीं पहुंची। केमरी थाने में दर्ज आचार संहिता उल्लंघन के अन्य मामले में अभियोजन की गवाही चल रही है। इसमें भी पूर्व सांसद कोर्ट नहीं पहुंच रही। कोर्ट लगातार दोनों मामलों में गिरफ्तारी वारंट जारी कर चुकी है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता असगर ने पूर्व सांसद की ओर से गैर जमानती वारंट को निरस्त करने के लिए फिर से प्रार्थना पत्र दिया था।

वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी के मुताबिक कोर्ट ने प्रार्थना पत्र को खारिज करते हुए गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस निरीक्षक की तैनाती करने के आदेश एसपी को दिए हैं। इसके साथ ही उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करते हुए उनके जमानतियों को भी नोटिस जारी किए हैं।

समस्त पेंशन धारक फ्रॉड फोन कॉल्स से सावधान रहे

लखनऊ।आदर्श कोषागार, जवाहर भवन, लखनऊ से पेंशन आहरित करने वाले समस्त पेंशन धारक फ्रॉड फोन कॉल्स से सावधान रहें। पेंशन धारकों के मोबाइल नंबर पर यदि किसी भी प्रकार की कोई ऐसी कॉल आती है, जिसमे पेंशन धारकों से वेतन या पेंशन से सम्बन्धित कोई जानकारी मांगी जा रही है तो उस कॉल को डिस्कनेक्ट कर दें और किसी प्रकार की जानकारी न दें।

ऐसे फोन कॉल पर किसी को अकाउंट नंबर, पैन कार्ड नंबर या अन्य कोई भी सूचना न दें। यह अपील मुख्य कोषाधिकारी, जवाहर भवन, लखनऊ श्री आनंद कुमार ने आदर्श कोषागार जवाहर भवन लखनऊ से पेंशन आधारित करने वाले समस्त पेंशन धारकों से की है।

श्री कुमार ने कहा है कि मोबाइल फोन पर किसी भी माध्यम से आए हुए फ्रॉड लिंक को न ही खोलें और न ही उसे फॉरवर्ड करें। उन्होंने यह भी कहा है कि इस प्रकार के फ्रॉड फोन कॉल्स या एसएमएस के माध्यम से मांगी गई वेतन या पेंशन से सम्बन्धित कोई भी सूचना न दें।

उन्होंने बताया कि कोषागार अपने स्तर से किसी भी प्रकार का कॉल या मैसेज प्रेषित नहीं करता है। उन्होंने सभी पेंशन धारकों को सावधान करते हुए कहा है कि इस प्रकार के फ्रॉड कॉल या मैसेज से सचेत रहें ताकि किसी पेंशन धारक के साथ किसी भी प्रकार कोई धनराशि का गबन न हों।

वन मंत्री ने लखनऊ जू का किया निरीक्षण,वन्यजीवों के बाड़ों की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के दिये निर्देश


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरूण कुमार सक्सेना ने बुधवार की सुबह नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान (लखनऊ जू) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वन्यजीवों के बाड़ों की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक चाक-चौबंद करने के निर्देश दिये। यह भी कहा कि वन्यजीवों की सुरक्षा के साथ कर्मचारियों की भी सुरक्षा के बेहतर प्रबंध सुनिश्चित किया जाय। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना भविष्य में घटित न होने पाये अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।

डा. सक्सेना ने विगत दिनों चिड़ियाघर में दरियाई घोड़े के हमले में मृतक सूरज की पत्नि को संविदा पद नौकरी देने के लिए निदेशक जू को निर्देश दिये। डब्ल्यूटीआई एवं डब्ल्यूडब्ल्यूएफ एनजीओ एवं लेबर डिपार्टमेंट से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिड़ियाघर में साफ-सफाई के बेहतर से बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने जू में स्थित सभी बाड़ों का निरीक्षण करते हुए कहा कि वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए बनी बैरीकेटिंग को चुस्त-दुरूस्त कराया जाये। कहीं से कोई बैरीकेटिंग क्षतिग्रस्त नहीं होनी चाहिए।

डा. सक्सेना ने कहा कि राज्य सरकार वन्यजीवों की सुरक्षा के साथ-साथ इनकी देख-भाल में लगे कर्मचारियों की सुरक्षा के प्रति बेहद संवेदनशील है। उन्होंने की विशेषज्ञों की देख-रेख में ही कर्मचारियों को बाड़े में जाने की अनुमति दी जाये और दरियाई घोड़े के उग्र होने की जांच चिकित्सक से कराई जाय। साथ ही समय-समय पर सभी वन्यजीवों का चिकित्सकों के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाता रहे।