/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png StreetBuzz कटिहार के मध्य विद्यालय मिरचाईबाड़ी में एक सहेली कक्षा की हुई शुरुआत Katihar
कटिहार के मध्य विद्यालय मिरचाईबाड़ी में एक सहेली कक्षा की हुई शुरुआत

कटिहार : शिक्षा विभाग शिक्षा में बेहतरी के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से परिपक्व बनाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चला रहा हैं। 

इसी के तहत किशोरी छात्राओं के लिए सहेली कक्षा का संचालन हो रहा है। 

इसी कड़ी मे कटिहार के मध्य विद्यालय मिरचाईबाड़ी में शिक्षा विभाग के निर्देश पर ऐसे ही एक सहेली कक्षा का शुरूआत किया गया है। 

सहेली कक्ष का उद्देश्य और इससे छात्राओं को अपनी समस्या को साझा करने में सहूलियत होना है। 

कटिहार से श्याम

कटिहार के चर्चित पान मसाला व्यवसाई राजू चौरसिया के गुमशुदगी मामले में बड़ा खुलासा, इस वजह से व्यवसायी हुआ था गायब

कटिहार – जिले के चर्चित पान मसाला व्यवसाई राजू चौरसिया से जुड़े गुमशुदगी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने कुरसेला स्टेशन से राजू चौरसिया को सकुशल बरामद करते हुए आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है।  

पूरे मामले से जुड़े इस उपलब्धि पर मुख्यालय डीएसपी रश्मि ने कहा कि अचानक राजू चौरसिया गायब हो जाने से राजू के साथ-साथ पूरा जिला में कई तरह की चर्चा होने लगी थी। इसके बाद पुलिस भी लगातार कई टीम बनाकर लगातार व्यवसाय के तलाश में जुटे हुए थे। इस बीच राजू चौरसिया लौट कर आया है। 

प्रारंभिक जांच में जो बातें सामने आई है राजू पर एक करोड़ से अधिक कर्ज है और संभवत इसी कारण वह गायब हुए थे। हालांकि गायब होने के पीछे कुछ निजी करण का भी हवाला दिया जा रहा है। 

फिलहाल कुरसेला थाना पुलिस ने गायब राजू को बरामद कर लिया है। यह अपने आप में एक बार उपलब्धि है।

कटिहार से श्याम

चार दिनों से गायब पान मसाला व्यावसायी राजू चौरसिया अचानक पहुंचे घर, पुलिस और परिजनो को मिली राहत


कटिहार : जिले के कुरसेला निवासी चर्चित पान मसाला व्यावसायि राजू चौरसिया की रहस्यमय तरीके से गायब होने के मामले मे नाटकीय मोड़ आया है। 

चार दिनों से गायब राजू चौरसिया की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी अभियान कुर्सेला पुलिस के द्वारा चलाए जा रहा था। वहीं विभिन्न राजनीतिक दलों तथा व्यवसायि के द्वारा बाजार बंद से लेकर धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम किये जा रहे थे। 

अचानक कुर्सेला रेलवे स्टेशन से गायब व्यवसायी के वापस आने की सूचना प्राप्त हुआ है। जिसके बाद कुरसेला पुलिस ने उक्त व्यवसायी के घर से राजू चौरसिया को कुरसेला थाना लाकर उनके गायब होने के संदर्भ में पूछताछ कर रही है। 

इस मामले में फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। फिलहाल व्यवसायी के सकुशल बरामदगी से थाना क्षेत्र में लगाए जा रहे अटकलों पर विराम लग गया है। साथ ही कुरसेला पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।

कटिहार से श्याम

महानगरों के तर्ज पर अब कटिहार में बीट पुलिसिंग के सहारे सुरक्षा व्यवस्था किया जाएगा और भी मजबूत

कटिहार: महानगरों के तर्ज पर अब कटिहार में बीट पुलिसिंग के सहारे लोगों के सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत किया जाएगा।

कटिहार एसपी ने शहर के प्रबुद्ध लोगों के साथ इस मामले को लेकर बैठक करते हुए कहा कि पहले से ही कटिहार में पांच टीओपी यानी टाउन आउट पोस्ट है। इसकी संख्या अब बराकर नौ किया जा रहा है। 

इसके माध्यम से इन टाउन आउट पोस्ट में तैनात पुलिस अधिकारी और कर्मी अपने-अपने क्षेत्र के प्रति घर के एक्टिविटीज और लोगों की डिटेल के बारे में जानकारी रखेंगे ताकि किसी भी अपराध से निपटने के लिए पुलिस को आसानी हो। 

एसपी जितेंद्र कुमार ने लोगों के साथ बैठक कर इसके लिए लोगों से सहयोग का अपील किया है।

कटिहार से श्याम

कटिहार पुलिस की बड़ी उपलब्धि, चंद घंटे के अंदर सुलझाया लूट की वारदात

कटिहार – जिले की पुलिस को बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है। पुलिस ने चंद घंटे के अंदर लूट की वारदात का खुलासा करते हुए लूट की सौ फ़ीसदी रकम के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। 

प्राणपुर थाना क्षेत्र के धरहन हाई स्कूल के पास 13 दिसम्बर को लूट और इसके उद्वेदन के बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी डीएसपी सद्दाम हुसैन ने कहा कि राघव पेट्रोल पंप के मैनेजर 60 हज़ार नकद कलेक्शन लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान दो अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट के घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने सोर्सेज के माध्यम से दोनों अपराधी को गिरफ्तार कर लूट गए पूरे रकम को बरामद कर लिया है। पुलिस ने दो अपराधी की गिरफ्तार करते हुए उन लोगों के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है।

कटिहार से श्याम

16 दिसंबर को बरारी प्रखंड क्षेत्र में जनसंवाद का होगा आयोजन, मुख्य अतिथि के रुप में राजद राज्यसभा सांसद डॉ. अहमद अशफाक करीम होंगे शामिल

कटिहार – जिले के बरारी प्रखंड क्षेत्र के सुखासन में 16 दिसंबर को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस जनसंवाद में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद डॉ अहमद अशफ़ाक करीम शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर राजद का ग्राम सभा किया गया। 

दुर्गापुर पंचायत अंतर्गत गंज बेल बाड़ी सुंदर टोला गंज काबर पंचायत के लक्ष्मीपुर टिक टिकी पाड़ा आदि दर्जनों गांव में राजद प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल के नेतृत्व में ग्राम सभा आयोजित किया गया। इसके अलावे दुर्गापुर सुखासन काबर वैसा गोविंदपुर आदि पंचायत के दर्जनों गांव में लोगों के बिच ग्राम सभा किया गया।

समरेंद्र कुणाल ने बताया कि राजद के जनसंवाद में दस हजार लोग शामिल होंगे। सभा को मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद डॉ अहमद अशफ़ाक करीम संबोधित करेंगे। जबकि इस अवसर पर कई प्रदेश स्तरीय नेता बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। 

श्री कुणाल ने कहा कि राजद लोगों के अन्दर केन्द्र सरकार द्वारा बेरोजगारी महंगाई बढ़ाने के सवाल पर जनसंवाद कर घेरने में जुटी है।जहां एक ओर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बेरोजगारों को रोजगार के लिए जिला स्तर पर मेला लगा रहे हैं वहीं भाजपा हिंदू मुस्लिम का खेला कर रही है। श्री कुणाल ने कहा कि कटिहार संसदीय क्षेत्र के सभी प्रखंडों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

कटिहार से श्याम

40 घंटा से अधिक समय बीतने के बाद भी व्यवसायी राजू चौरसिया का नहीं मिल रहा कोई पता, व्यवसायियों ने विरोध में बाजार किया बंद

कटिहार - पिछले 40 घंटा से अधिक समय बीतने के बावजूद जिले के कुरसेला निवासी मशहूर व्यवसाय राजू चौरसिया की गुमशुदगी पर अब तक कुछ भी पता नहीं चलने का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है। 

इस मामले को लेकर कुरसेला बाजार के व्यवसायियों ने बाजार बंद कर अपना विरोध जताया है। व्यवसाईयों ने आशंका जताते हुए कहा कि हो सकता है राजू चौरसिया का अपहरण हुआ है। लेकिन पुलिस इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। 

वहीं हाल के दिनों में कुरसेला में बढ़ते अपराध का जिक्र करते हुए लोगों ने कहा कि इससे पहले भी कुछ दिन पहले चंदन यादव भी गायब हो चुका है और अब तक भी उनका कोई आता-पता नहीं चला है, इसी बढ़ते अपराध को लेकर कुरसेला के व्यवसायों ने बाजार बंद कर विरोध जाता रहे हैं।

कटिहार से श्याम

कटिहार में साइंस एग्जीबिशन का हुआ आयोजन, रामकृष्ण मिशन के छात्रों ने दिए अपने जलवे

कटिहार – जिले में रामकृष्ण मिशन के छात्रों ने साइंस एग्जीबिशन और सोशल स्टडी से जुड़े विषय को लेकर आयोजित प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया। 

इस प्रोजेक्ट एग्जीबिशन के बारे में जानकारी देते हुए रामकृष्ण मिशन के प्रिंसिपल स्वामी रामनामा नंद जी महाराज ने कहा कि इस एग्जीबिशन के माध्यम से अभी से ही बच्चों के बीच लोकल फ़ॉर वोकल कांसेप्ट को डेवलप करने की कोशिश किया जा रहा है।

कटिहार से श्याम

कटिहार में जनसुराज की हुई महत्वपूर्ण बैठक, लिए गए कई प्रण

कटिहार - जिले में जनसुराज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। जिला के संस्थापक सदस्य सत्यनारायण शर्मा के अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक में जिला परिषद के राजनीति से जुड़े जिला की राजनीति में सक्रिय कई महत्वपूर्ण नेताओं ने जनसुराज के दामन थामा। 

वहीं इस बैठक में बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता लिया। सभी ने आगे इस बैनर तले लोगो के हक हुक़ूक़ के लिए राजनीतिक रूप में संघर्ष करने का प्रण लिया।

वहीं संस्थापक सदस्य सत्यनारायण शर्मा ने अब जिला परिषद के राजनीति में भी जनसुराज की एंट्री की बात करते हुए लोकसभा चुनाव के लिए भी जन सूराज पार्टी तैयार होने का दावा किया। 

कटिहार से श्याम

कटिहार में अलाव से लगी आग, चार घर जलकर राख

कटिहार : जिले में आगलगी की घटना ने कहर बरपाया है। जिले के मनिहारी प्रखंड के नवाबगंज पंचायत में आग लगने से चार घर जलकर राख हो गया है। आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं है। 

स्थानीय लोगों की माने तो ठंड से बचने के लिए आग तपने के लिए लगाये गए आग की चिंगारी से आग लगने की अनुमान है। हालांकि कई लोग खाना बनाने के दौरान भी आग लगने की आशंका जाता रहे हैं।

स्थानीय लोग और फायर बिग्रेड के मद्द से आग पर काबू पा लिया गया है, इस आग लगी में लाखों के नुकसान का अनुमान जताया जा रहा है।

कटिहार से श्याम