औरंगाबाद पुलिस के ये है 5 इनामी नक्सली,गिरफ्तार करने या सूचना देकर गिरफ्तारी में सहयोग देने वालों को मिलेंगे ढेर सारी राशि
औरंगाबाद : एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने सोमवार की रात्रि एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बिहार सरकार के गृह विभाग आरक्षी शाखा द्वारा औरंगाबाद जिले के कुख्यात नक्सलियों के विरुद्ध अगले 2 वर्षों के लिए पुरस्कार की घोषणा की गई है।
इस घोषणा के अनुसार कोई भी पुलिसकर्मी जो फरार नक्सली को गिरफ्तार करेगी या कोई भी नागरिक फरार नक्सली के संबंध में सूचना देकर उसकी गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान करेगा वह पुरस्कार की राशि प्राप्त करने के योग्य होगा।
ये है पांच नक्सली
एसपी ने बताया कि फरार नक्सलियों में गया जिला के मैगरा थाना क्षेत्र के तरवाडीह निवासी बबूई यादव के पुत्र नंदलाल यादव उर्फ नितेश जी उर्फ इरफान, गया के ही कोठी थाना क्षेत्र के कनेरगढ़ टोला समाथ गांव निवासी राजेंद्र यादव उर्फ विवेक यादव उर्फ सुनील यादव, एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के सल्वा गांव निवासी सीताराम रजवार उर्फ रमन जी, झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के देवगंज निवासी सरयू यादव के पुत्र संजय यादव उर्फ गोदराई तथा माली थाना क्षेत्र के सॉरी गांव निवासी राजेंद्र सिंह पर तीन-तीन लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
एसपी ने बताया कि नक्सली को गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी एवं सूचना देने वाले आम नागरिकों को उपरोक्त राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।
सूचना देने के लिए व्हाट्सएप नंबर
9431822974, लैंडलाइन नंबर 06186 295201, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान का व्हाट्सएप नंबर 8544428349, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का नंबर 9431800106, माली थानाध्यक्ष का व्हाट्सएप नंबर 9431822248, खैरा थाना अध्यक्ष का व्हाट्सएप नंबर 8340712700 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर का व्हाट्सएप नंबर 9431800105 है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र








Dec 19 2023, 18:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.0k