टेस्ट महासंग्राम परीक्षा में 600 सौ विद्यार्थियों ने लिया भाग, कड़ी सुरक्षा में परीक्षा हुआ संपन्न
गया : शहर के नूतन नगर स्थित के.के कंपटेटिव क्लासेस के संस्थापक कुंदन कुमार एवं उनके सहयोगी शिक्षको के द्वारा हर वर्ष की भाती इस वर्ष 17 दिसंबर 2023 दिन रविवार को एसएमएस जी गिरी कॉलेज शेरघाटी में 5 टेस्ट महासंग्राम परीक्षा का आयोजन किया गया।
टेस्ट परीक्षा में शेरघाटी अनुमंडल के विभिन्न कोचिंग सेंटर एवं स्कूलों और कंपटीशन की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ परीक्षा में शामिल हुए। वही इस टेस्ट परीक्षा में के.के कंपटेटिव क्लासेस के संस्थापक कुंदन कुमार के द्वारा टेस्ट परीक्षा में शिक्षकों एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग लेते हुए कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराया गया।
वही, इस परीक्षा में अनुभवी शिक्षकों द्वारा 100 अंकों का अलग-अलग मॉडल प्रश्न पत्र तैयार किया गया था।
संस्थापक कुंदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे कोचिंग संस्था द्वारा लगातार इस काम को 5 वर्षों से टेस्ट महासंग्राम परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
इस टेस्ट परीक्षा में नाइंथ क्लास से लेकर कंपटीशन की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं। इस तरह की परीक्षा में भाग लेने से छात्र-छात्राओं में और प्रतिभा बढ़ती है जो सरकारी नौकरी की परीक्षा में उनके लिए आसान हो जाता है।
इस टेस्ट परीक्षा में 600 सौ छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ परीक्षा में शामिल होकर टेस्ट परीक्षा दिया।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि टेस्ट परीक्षा फल परिणाम 7 जनवरी दिन रविवार को जारी किया जाएगा और बेहतर अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को उनके परिजनो के साथ मेडल देकर सम्मानित कर उन्हें हौसला बढ़ाने का काम करेगे।
इस टेस्ट परीक्षा को सफल बनाने में पिंटू कुमार,रोहित कुमार, रंधीर कुमार,अनिल कुमार, संतोष कुमार,बसंत कुमार, प्रवीण कुमार, नीतीश कुमार, पवन कुमार, अभिषेक कुमार, प्रियांशु कुमार, नीतीश मिश्रा, गुड्डू सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे।
गया से मनीष कुमार
Dec 18 2023, 20:21