झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन हंगामे के साथ हुई शुरुआत, 12:30 बजे तक कार्यवाही स्थगित
रांची : झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन भी भाजपा के विधायको ने हाथों में तख्तियां लेकर सदन के बाहर हंगामा करते रहे और हेमंत सोरेन सरकार को घेरते नजर आए।
जहा भाजपा विधायकों ने सीएम को भेजे जा रहे ईडी के समन को लेकर सवाल उठाए, तो वही सरकार के चार साल के कार्यकाल की सीबीआई जांच कराने तक की मांग की।
सदन के अंदर कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक ने राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के आवास से मिले 350 करोड़ से ज्यादा कैश बरामदगी का मामला उठाया। भाजपा के विधायक स्पीकर रबींद्रनाथ महतो के आसन के समक्ष आ गए।
सदन में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा, सरकार राजनीति के लिए विधानसभा का उपयोग कर रही, ईडी के समन की अनदेखी कर रहे है, यह संवैधानिक संकट की स्थिति है। जिसके जवाब में मंत्री आलमगीर आलम ने विपक्ष पर राजनीति का आरोप लगाया।
इस पर भाजपा विधायक आसन के समक्ष आकर नारेबाजी करते रहे, जिसे देखते हुए कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
Dec 18 2023, 17:02