मुजफ्फरपुर में लूट का विरोध करने पर किराना व्यवसायी को अपराधियों ने पिस्टल के बट से सिर पर किया हमला, हुई मौत
मुजफ्फरपुर : जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है।हर दिन लूटपाट, हत्या और छिनतई होने के कारण लोग दहशत में रहते हैं।अपराधी घटना को अंजाम देकर आराम से निकल जाते हैं और पुलिस को भनक तक नही लगती है।
ताजा मामला अहियापुर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां सहबाजपुर गांव के निकट लूटपाट का विरोध करने पर किराना व्यवसायी 50 वर्षीय संजय चौधरी की अपराधियों ने हत्या कर दी।अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।घटना शनिवार रात की है।
अपराधियो ने लूट के दौरान किराना बव्ययवसाई की सिर पर पिस्टल के बट से मारकर हत्या कर दिया। वह बाजार समिति के गेट के निकट अपनी किराना दुकान को बंद कर पुत्र पंकज के साथ अलग-अलग बाइक से आनंदपुर कॉलोनी स्थित घर जा रहे थे।
घर के निकट गली में बाइक सवार दो अपराधियों ने दोनों को घेर लिया।पहले पुत्र से लूटपाट की कोशिश की। लेकिन उसके पास दुकान की बिक्री के रुपये वाला झोला नहीं देखकर छोड़ दिया। इसके बाद पीछे से आ रहे संजय चौधरी को रोककर लूटपाट शुरू कर दी।विरोध करने पर एक अपराधी ने पिस्टल के बट से संजय के सिर पर प्रहार किया। इससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गए।दोनों बदमाश रुपये से भरा झोला लूटकर मौके से फरार हो गए।
पंकज के शोर मचाने पर परिजन व आसपास के लोग मौके पर जुटे। बेहोशी की अवस्था में व्यवसायी को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया। जहा डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बन गया।स्थानीय लोगो ने मामले की सूचना पुलिस को दिया।
मौके पर पहुंची अहियापुर थाना की पुलिस ने छानबीन की।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। आसपास के सीसी टीवी कैमरे के फुटेज से अपराधियों की पहचान की जा रही है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वही पंकज ने बताया कि बाजार समिति के गेट के निकट उसकी किराना की दुकान है।वह और उसके पिता संजय चौधरी दुकान बंद कर दो अलग-अलग बाइक से घर जा रहे थे। वह बाइक से आगे-आगे चल रहा था। घर के निकट गली में पहुंचने पर अचानक एक बाइक से दो अपराधी पहुंचे।
पहले उसकी बाइक को रोक दिया। एक अपराधी ने उस पर पिस्टल तान दी और तलाशी लेने लगा। वह जान बचाने के लिए गिड़गिड़ाने लगा। जब उसके पास रुपये वाला झोला नहीं मिला तो दोनों अपराधियों ने उसे छोड़ दिया। कुछ दूर गया ही था कि पीछे से बाइक से उसके पिता संजय चौधरी वहां पहुंचे। दोनों उन्हें रोककर रुपये वाला झोला छीनने लगे। अचानक हुई इस घटना से वह डर गए। तब भी उन्होंने झोला छीनने का विरोध किया। इसपर पिस्टल से उनके सिर के पीछे जोर से प्रहार कर दिया।
पंकज ने बताया कि झोले में दुकान में दिनभर की बिक्री के रुपये थे। झोले में करीब पांच लाख रुपये होने की बात कही जा रही है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Dec 18 2023, 16:33