गया पुलिस बड़ी कार्रवाई : अपहरण कर दोस्त की कर दी हत्या, फिर मांगा 30 लाख रुपये की फिरौती, पुलिस ने 2 अपराधी को दबोचा
बिहार के गया में गया पुलिस बड़ी कार्रवाई करते हुए दोस्त का ही अपहरण कर हत्या कर परिजनों से फिरौती की मांग करने वाला दो युवक को गिरफ्तार किया गया है। इसी खुलासा किया के एसएससी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहां कि 10 दिसंबर 2023 को लिखित आवेदन दिया गया कि इनका पुत्र घर से यह बोलकर निकला था कि मिर्जा गालिब कॉलेज अपने दोस्त के मोटरसाईकिल से जा रहे है लेकिन जब शाम में लड़का का मोबाईल फोन पर फोन किए तो उसका मोबाईल बंद बता रहा था।
इसी बीच अंजान व्यक्ति द्वारा फोन कर 30 लाख रुपए की फिरौती की मॉग किया गया तथा नही देने पर अपराधियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई। इस संबंध में गया पुलिस द्वारा अविलंब शेरघाटी थाना में कांड संख्या 1231/23 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। इसी बीच इस घटना में सलिप्त अपराधकर्मियों के द्वारा वैशाली, सारण, नवादा, नालंदा, पटना, जहानाबाद जिलों से अलग-अलग नम्बर के द्वारा फिरौती की रकम की मॉग की जा रही थी। इस कांड को गंभीरता से लिया गया और उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
जिसमें थानाध्यक्ष शेरघाटी/डोभी, शेरघाटी थाना के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी तथा तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को शामिल किया गया। उक्त सभी जिलों में घटना में शामिल अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी तथा अपहृत व्यक्ति की बरामदगी हेतु अलग-अलग टीमो को भेजा गया।
उक्त टीमों के द्वारा करीब 200 से अधीक सी.सी.टीवी फुटेज का अवलोकन कर छापामारी की गई। तकनीकी शाखा गया/ SIT के द्वारा करीब 12,000 मोबाईल नम्बरो का अवलोकन किया गया. तकनीकी अनुसंधान के क्रम में पता चला की अपहृत व्यक्ति का लास्ट लोकेशन जहानाबाद के घोषी थाना क्षेत्रन्तर्गत है एवं अपहृत व्यक्ति के द्वारा इंस्टाग्राम के माध्यम से घोषी के कुछ युवको से सम्पर्क में है। तत्पश्चात उक्त गठीत टीम के द्वारा इस घटना में शामिल अपराधकर्मी शिवम कुमार, पिता- मीनु शर्मा ग्राम- टेहटा, थाना घोषी, जिला जहानाबाद को पटना के दिनकर गोलम्बर के पास छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।
पकड़ाये आरोपी युवक शिवम कुमार के निशानदेही पर जहानाबाद जिलान्तर्गत घोषी थाना क्षेत्र के ग्राम धनघरा के समीप ताड़ के कोपला से अपहृत व्यक्ति कमरान कमर का मोबाईल एवं घड़ी को बरामद किया गया। तत्पश्चात पकड़ाये आरोपी के निशानदेही पर जहानाबाद के जिला के घोषी थाना क्षेत्रन्तर्गत ग्राम डैडी के पुल के नीचे से अपहृत व्यक्ति का शव बरामद किया गया तथा शव का पोस्टर्माटम सदर अस्पताल जहानाबाद में कराया गया है। उक्त गठीत टीम के द्वारा पकड़ाये अभियुक्त के निशानदेही पर इस घटना में शामिल एक अन्य अपराधकर्मी सुभम कुमार उर्फ चिकु, पिता- रामशंकर सिंह उर्फ सुखाड़ी सिंह, ग्राम पड़री, थाना बिहटा, जिला पटना को उसके घर छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। इस कांड में अनुसंधान एवं पूछ ताछ के दौरान यह बात प्रकाश में आयी है कि आरोपी सुभम कुमार उर्फ चिकू इस घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त तथा अपहृत में कमरान कमर एक साथ गया बाल सुधार गृह में थे। जहाँ इस घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त एवं अपहृत कमरान कमर की जान पहचान एवं मित्रता हुई। पूछ-ताछ में यह बात भी प्रकाश में आयी है कि अपहृत कमरान कमर उस आरोपी को अपने अमीर होने की
बात बताई थी। उसने यह भी बताया था कि उसके पास काफी जमीन, गाड़ीयॉ एवं बुलेट गाड़ी है। बाल सुधार गृह से रिहा होने के बाद उस अभियुक्त ने सुभम एवं शिवम के साथ मिलकर अपहृत कमरान कमर का अपहरण कर उसके घर वालो से फिरौती की रकम मॉगने की योजना बनाई। इस घटना में शामिल आरोपी ने दिनांक 09.12.2023 को कमरान कमर को मिर्जा गालिब कॉलेज के पास बुलाया एवं उसे वहाँ से शिवम कुमार के घर जहानाबाद ले गया। जहाँ उसे नशे का इंजेक्शन दिया गया। नशे का इंजेक्शन देने के बाद उसका हाथ-मुँह बॉधकर उसका फोटो खीचने के उपरांत गला दबाकर हत्या कर दिया।
इस घटना में शामिल अपराधकर्मियों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है तथा घटना कारित करने में शामिल एक अन्य अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
Dec 17 2023, 20:07