साईकिल से धक्का लगने से हत्या के मामले में पुलिस ने तीन अपराधी को गिरफ्तार
कटिहार में साईकिल से धक्का लगने के कारण आपसी विवाद में 19 साल के युवक को मफलर से गला घोटकर निर्मम तरीके से हत्या के मामले में पुलिस ने तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि इस मामले में दो लोगों की भूमिका अभी जांच के दायरे में है,
10 दिसंबर को रौतारा थाना क्षेत्र के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है पूर्णिया से पिंटू कुमार मंडल साइकिल से रौतार अपने घर लौट रहता था इस दौरान 19 साल के स्थानीय युवक प्रेम कुमार के साइकिल से उनके साइकिल टकरा गया जिससे पिंटू कुमार घायल हो गया इसे लेकर विवाद भी हुआ लेकिन स्थानीय लोगों के पहल से विवाद को शांत करवा दिया गया
,बाद में इसी बिबाद को लेकर पिंटू मंडल के तीनों मित्र विक्की कुमार स्वर्णकार, देबू कुमार यादव और लक्ष्मी मंडल जब पिंटू को देखने घर पहुंचा तो पिंटू के घायल स्थिति देखकर तीनों काफी आक्रोशित हो गए और बदला लेने के मकसद से प्रेम के घर जा पहुंचे, उस समय प्रेम घर में मौजूद नहीं था
इसलिए तीनों प्रेम के घर आने वाले रास्ते पर ही इंतजार करने लगा जैसे ही रात में प्रेम घर लौटने लगा तीनों ने मिलकर जबरन प्रेम को बगल के ही एक बगीचे में लेकर चला गया जहां उसके जमकर पिटाई के बाद लक्ष्मी मंडल के मफलर से गला दबाकर प्रेम की हत्या कर दिया फिलहाल पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि पिंटू कुमार मंडल और उनकी पत्नी की भूमिका भी फिलहाल जांच के दायरे में है,
पुलिस ने उस मफलर को भी बरामद कर लिया है जिसके सर इस घटना को अंजाम दिया गया है, गिरफ्तार आरोपियों ने भी अपना गुनाह कबूल लिया है,पूरे मामले पर प्रभारी डीएसपी सद्दाम हुसैन ने पूरे मामले पर खुलासा करते हुए कहा कि यह निर्मम तरीके से किया गया हत्या है, कानूनी तरीके से तीनों को सजा दिलवाया जाएगा
Dec 17 2023, 18:38