बैंक से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को सीआईडी ने किया गिरफ्तार
राँची: बैंक से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को सीआईडी ने किया गिरफ्तार। पुलिस को बार-बार सूचना मिलने के बाद सीआईडी के डीसीपी सरिता मुर्मू के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की गई। जिसमे पांच लोगो को गिरफ्तार किया है।
जांच टीम ने पाया कि बैंक से लोन दिलाने के नाम पर सीसीएल कर्मियों से साइन किया हुआ ब्लैंक चेक को फर्जी तरीके से संगठित गिरोह द्वारा अपने खाते में पैसा ट्रांसफर कर लिया जाता था। इसके मुख्य आरोपी कमल कुमार सिंह और जमीर मियां बताए जा रहे है।
जब सरिता मुर्मू के नेतृत्व में गठित टीम ने पतरातु थाना के अंतर्गत कमल सिंह के घर छापेमारी और तलाशी में कमल कुमार सिंह, राहुल, मेहुल, बिट्टू रजक को गिरफ्तार किया। साथ ही उनके घर से मोबाइल लैपटॉप चेक बुक पासबुक एवं अन्य बैंक से संबंधित कागजात बरामद किया गया, वही जमीर मियां के घर से कंप्यूटर एवं बैंक से संबंधित कागजात बरामद कर लिया गया है।
अपराध अनुसंधान विभाग झारखंड के आईजी असीम विक्रांत मिंज ने इस बात से इनकार नहीं किया है कि कहीं ना कहीं इस तरह की घटनाओं में बैंक की भी संलिप्तता नजर आ रही है।
Dec 17 2023, 13:42