बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर निकाली गई चार दिवसीय पद यात्रा : शामिल हुए वारिस अली खान
गया/शेरघाटी। जदयू के वरिष्ठ नेता वारिस अली खान बिहार युवा जदयू द्वारा आयोजित बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर चार दिवसीय संकल्प पद यात्रा में शामिल हुए। बिहार युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल के नेत्तृत्व में ये संकल्प यात्रा निकाली गई जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए।
पद यात्रा की शुरुआत बेतिया से शुरू हुई और बेतिया होते हुए मोतिहारी, गोपालगंज और सिवान तक ये संकल्प यात्रा निकाली गई। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए ये यात्रा आयोजित की गई। इस मौके पर वारिस अली खान के साथ जदयू के प्रदेश महासचिव सैय्यद नजम इक़बाल, सैय्यद दानिश, सैय्यद ज़ीशान महबूब (प्रदेश सचिव युवा जदयू), साजिद इंज़माम (गया जिला महासचिव), आलम खान, प्रियंका यादव (जिला अध्यक्ष युवा जदयू सुपौल), मोनी सिंह (प्रदेश प्रवक्ता युवा जदयू), सुमनलता कुशवाहा (प्रदेश महासचिव), हीरा मांझी (जिला अध्यक्ष युवा जदयू मधुबनी), अनमोल भारती (प्रदेश सचिव), सुशांत पटेल (प्रदेश सचिव), धर्म पटेल (प्रदेश सचिव)
धीरज पटेल (जिला अध्यक्ष युवा जदयू नालंदा), केडी कुशवाहा (प्रदेश उपाध्यक्ष युवा जदयू) राकेश पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष युवा जदयू) विशेष रूप से शामिल हुए।
इस अवसर पर वारिस अली खान ने कहा कि 2006 से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने सदन में भी कई मौके पर इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने आगे कहा कि इस यात्रा में बूढ़े, बच्चे, जवान एवं महिला भी शामिल हुई। सैय्यद नजम इक़बाल ने कहा कि ये यात्रा बिहार के तमाम जिलों में आयोजित की जाएगी और हम केंद्र से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए लगातार दबाव देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार और झारखंड बटवारे के बाद कई कीमती खनिज झारखंड में चला गया और बिहार के हिस्से कुछ नहीं आया ऐसे में विशेष राज्य का दर्जा बिहार को अन्य विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा करने में अहम भूमिका निभाएगा। इस पद यात्रा में भारी संख्या में जदयू कार्यकर्ताओं के अलावा आम नागरिक भी शामिल हुए।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
Dec 16 2023, 21:25