/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz मण्डलायुक्त ने निर्माण कार्य पूरा न करने पर अधिकारियों को लगाई फटकार, बोले-लापरवाह कार्यदायी संस्थाओं को किया जाएगा ब्लैक लिस्ट Gonda
मण्डलायुक्त ने निर्माण कार्य पूरा न करने पर अधिकारियों को लगाई फटकार, बोले-लापरवाह कार्यदायी संस्थाओं को किया जाएगा ब्लैक लिस्ट

गोण्डा - मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने मण्डलायुक्त सभागार में 50 लाख से ऊपर की लागत की सड़क निर्माण परियोजनाओं की मंडलीय समीक्षा की। समीक्षा के दौरान आयुक्त ने मंडल में काफी अधिक समय से अधूरे चल रहे निर्माण कार्यों को पूरा न करने पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि समय सीमा पार होने के बाद कोई भी निर्माण कर अधूरा नहीं रहना चाहिए यदि बजट का अभाव हो तो बजट की मांग की जाए। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को भी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी के द्वारा निर्माण कार्यों में लापरवाही बरती जाएगी तो उस कार्यदायी संस्था को शासन से ब्लैक लिस्ट करा दिया जाएगा।

बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि निर्माण कार्य की गति के चलते शहरवासियों को किसी तरह की परेशानी न होने पाए, इसका विशेष तौर पर ध्यान रखते हुए सड़क जल्द से जल्द और पूर्ण गुणवत्ता के साथ बनाई जाएं। सड़क निर्माण के दौरान पेड़, स्ट्रक्चर या अन्य किसी प्रकार की बाधा आती है संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर दूर कर लें, किन्तु गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी आरईडी व अन्य विभागों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण हेतु निकाले जाने वाले टेंडर पूरी तरह से पारदर्शी होने चाहिए। योजनाओं के संबंध में सभी अभिलेख पारदर्शी तरीके से प्रदर्शित किया जाए ताकि कोई भी व्यक्ति उन पर उंगली ना उठा सके।

मण्डलायुक्त ने कहा कि जिन विभागों के पास फंड उपलब्ध हो वहां पर निर्माण कार्यों की प्रगति बिल्कुल भी धीमी नहीं होनी चाहिए। विभाग द्वारा ऐसी सड़कों को पास किया जाए जिसकी उपयोगिता अधिक हो। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यों के प्रति गंभीरता दिखाते हुए समय से निर्माण कार्यों का पूरा करायें। इन सड़कों के निर्माण कार्यों से हमारा गांव, हमारा जनपद व हमारा देश विकसित बने।

बांदा की महिला जज की वायरल चिठ्ठी पर सीटू के प्रदेश उपाध्यक्ष जताई चिंता

गोण्डा- सेंटर ऑफ़ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) के प्रदेश उपाध्यक्ष कॉमरेड कौशलेंद्र पांडेय ने अखबारों में प्रकाशित बांदा की एक महिला जज के आत्महत्या याचना पत्र पर गहरी चिंता और आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि अखबारों में प्रकाशित भारत के मुख्य न्यायाधीश को संबोधित महिला जज के पत्र के अनुसार जिला जज द्वारा उसका यौन शौषण किया गया है, जिसकी शिकायत होने पर कमेटी का गठन हुआ जिसमें आरोपी जज से प्रभावित लोग थे।

पीड़िता ने हाईकोर्ट में भी याचिका दी, जिसे सुने बिना ही डिसमिस कर दिया गया जिसके कारण पीड़िता का विश्वास न्याय मिलने से टूट गया। यह कितनी बड़ी विडंबना है कि न्याय न मिलने से निराश और हताश एक महिला जज जो दूसरों को न्याय देने के लिए इस सेवा में आई थी, आत्महत्या करने की इजाजत मुख्य न्यायाधीश से मांग रही है। हमारे समाज का यह नंगा सच उजागर होता है कि पुरुष वर्चस्व कितने नंगे और सशक्त रूप में हर जगह यहां तक की न्यायिक सेवा में भी मौजूद है। यदि एक इतनी सशक्त महिला जो दूसरों के लिए इंसाफ़ करती हो, उसके साथ नाइंसाफी हो सकती है तो फिर एक आम महिला अपने लिए इंसाफ़ की क्या उम्मीद करेगी।

सीटू नेता ने मुख्य न्यायाधीश से मांग की है कि महिला जज के पत्र को संज्ञान में लेते हुए आरोपी जज के खिलाफ तुरंत कार्रवाई का आदेश देना चाहिए।

थानों में नियुक्त महिला बीट अधिकारियों ने ग्राम चौपाल लगाकर किया महिलाओं का निराकरण

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन आदि अधिकारो के प्रति महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पडे़गा अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।

आज जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगणों (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रैली निकालकर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया तथा 35 जगह चौपाल लगाकर व 25 गांव/वार्डो, 14 स्कूलों में भ्रमण कर 531 बच्चों/महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान 4.0 के बारे में पम्पलेट बांटकर व जनजागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों 1090,181,112,1076, 1098,108, 102,1930 आदि के बारे में अवगत कराया गया तथा उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया गया।

फ्रॉड गई धनराशि मिलने पर पींडित के चेहरे पर लौटी मुस्कान, गोण्डा पुलिस को ह्रदय से दिया धन्यवाद

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने जनपदीय साइबर सेल व थानों पर स्थापित साइबर हेल्प-डेस्क को साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु समय-समय पर जन-जागरुकता अभियान चलाकर साइबर अपराधो से बचाव हेतु जनसामान्य को जागरुक करने तथा साइबर फ्राॅड से पीड़ित अभियुक्तों के प्रार्थना पत्रों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में जनपदीय साइबर सेल टीम द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक साइबर के मार्गदर्शन में साइबर फ्राॅड से पीड़ित विनय कुमार गुप्ता निवासी ग्राम सुभाष नगर थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा द्वारा लोन दिलाने के नाम पर पैसा ट्रांसफर करा लिए जाने की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए कार्यालय साइबर सेल जनपद गोण्डा ने जाँच के पश्चात सम्बंधित बैंक/नोडल से समन्वय स्थापित कर आज दिनांक 16.12.2023 को विनय कुमार गुप्ता की साइबर फ्रॉड की गई धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया । आवेदक विनय कुमार गुप्ता को धनराशि रू0 13000/- वापस मिल जाने पर पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा एवं साइबर सेल टीम जनपद गोण्डा का आभार व्यक्त किया गया ।

*दहेज हत्या के आरोप में 3 अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा - पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे।

निर्देश के अनुक्रम में आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना धानेपुर पुलिस द्वारा दहेज हत्या के 03 आरोपी अभियुक्तों-01. ज्ञानचन्द्र, 02. हरीलाल, 03. मीना देवी को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्तगणों ने वादी राजेश कुमार पुत्र फागू नि0 गोसाईपुरवा पूरे देवनाथ मौजा अशरफपुर थाना मनकापुर जनपद गोण्डा की बहन को दहेज की बात को लेकर प्रताड़ित करते हुए फांसी लगाकर जान से मार दिया था। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना धानेपुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना धानेपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*दुष्कर्म करने का बालअपचारी ट्यूशन टीचर पुलिस अभिरक्षा में-*

गोण्डा- थाना छपिया क्षेत्र के अन्तर्गत रहने वाली एक महिला द्वारा थाना छपिया में लिखित तहरीर दी गयी है।जिसमें उनकी 9 वर्षीय बालिका के साथ उसके ट्यूशन टीचर पर रेप का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि ट्यूशन टीचर ने अपने घर ले जाकर दुष्कर्म करने की घटना को अंजाम दिया मेरी बेटी को किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी है।

पीड़िता की मां की तहरीर पर थाना छपिया में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। घटना को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल ने उक्त आरोपी अभियुक्त को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश थानाध्यक्ष छपिया को दिए थे।

निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक थाना छपिया पुलिस द्वारा बालअपचारी ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया। बालअपचारी को पुलिस अभिरक्षा में किशोर न्याय बोर्ड हेतु रवाना किया गया।

*डीएम व एसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याए*

गोण्डा- शासन की मंशानुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलो में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील करनैलगंज में डीएम व एसपी ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।

जनसुनवाई के दौरान तहसील करनैलगंज में कुल 98 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 10 प्रार्थना पत्र का मौके पर ही हुआ निस्तारण, शेष प्रार्थना पत्र को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी करनैलगंज को निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाए, तथा टीम के द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान ठंड से बचाव हेतु लगभग 20 लोगों को जिलाधिकारी ने कंबल वितरित किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी करनैलगंज, पुलिस क्षेत्राधिकारी करनैलगंज, तहसीलदार करनैलगंज, नायब तहसीलदार करनैलगंज, एसडीईएओ वन विभाग, उपनिदेशक कृषि प्रेम ठाकुर, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला पूर्ति अधिकारी,एक्सईएएन नलकूप, एक्सईएएन सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, बीडीओ करनैलगंज, हलधरमऊ, परसपुर, कटरा बाजार, एसओ कटरा बाजार, परसपुर, कौड़िया, सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बाल श्रम निषेध अभियान में अवमुक्त कराये गये तीन बालक 5 सेवायोजकों को नोटिस

गोण्डा । श्रम विभाग विशेष किशोर पुलिस इकाई एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट व डीसीपीयू चाइल्ड हेल्पलाइन की संयुक्त टीम द्वारा बालश्रम उन्मूलन अभियान के अंतर्गत लखनऊ रोड पोर्टरगंज एवम सर्कुलर रोड पर दुकानों पर औचक छापा मारकर जिसमें 03 बालकों को कार्य से अवमुक्त कराया गया। साथ ही 5 सेवायोजकों को नोटिस दी गयी।

सभी बालको का चिकित्सकीय परीक्षण व कोरोना टेस्ट कराकर बाल कल्याण समिति गोंडा के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

तत्पश्चात नियोजकों के विरूद्ध बालश्रम उन्मूलन अधिनियम के प्रावधानों के तहत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी संयुक्त टीम में श्रम विभाग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येंद्र प्रताप प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर आशीष मिश्रा सुपरवाइजर डीसीपीयू शांतनु उपाध्याय केसवर्कर देवमणि मिश्रा अपराजिता संस्था से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आत्रेय त्रिपाठी ए0एच0टी0यू0 से प्रभारी उप निरीक्षक अरुण कुमार, उप निरीक्षक रामकिशोर प्रसाद,मुख्य आरक्षी गऊ चरन,महिला आरक्षी मीनू और महिला आरक्षी अमिता पटेल मौजूद रहे।

टॉप- 10 आरोपी अभियुक्त को हुई आजीवन कारावास व रूपए 70,000 रुपए के अर्थदण्ड की सजा

गोण्डा । अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर के निर्देशन व पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ जिसकी मॉनीटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा प्राथमिकता से करते हुए प्रभावी पैरवी करायी जा रही थी।

जिसके फलस्वरूप हत्या करने के टॉप 10 आरोपी अभियुक्त को आजीवन कारावास व रु0 70 हजार के अर्थदण्ड की सजा कराने में सफलता प्राप्त हुई।

अभियुक्त विनोद कुमार शर्मा ने दिनांक 12.10.2019 को वादी पारसनाथ पुत्र रामतीरथ नि0 बीरपुर साडू थाना छपिया जनपद गोण्डा की पुत्री पुष्पा देवी, जो उसकी पत्नी थी, को दहेज की बात को लेकर प्रताड़ित करते हुए आग से जलाकर मार डाला था।

जिसमें थाना खोड़ारे पुलिस ने उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। शासकीय अधिवक्ता श्री अमित पाठक, मॉनिटरिंग सेल व थाना खोड़ारे के पैरोकार आरक्षी रवि उपाध्याय के द्वारा निरंतर की गई सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप उक्त अभियुक्त को न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट-3 ने आजीवन कारावास व रुपये 70 हजार के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

आपरेशन त्रिनेत्र में उच्च गुणवत्ता के कैमरे खरीदे जाएं - डीएम

गोण्डा । शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में ऑपरेशन त्रिनेत्र को लेकर कैमरे आदि की खरीद करने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक आहूत की गयी।

उच्च गुणवत्ता के कैमरे हेतु समिति द्वारा विचार विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस ऑपरेशन के तहत खरीदे जाने वाले कैमरे आदि के लिए कम से कम दस संस्थाओं का संस्थाओं का बिड के माध्यम से चयन कर मानक के अनुसार खरीददारी की जाये।

उन्होंने कहा सभी ग्राम पंचायत इन्हीं संस्थाओं से कैमरे इत्यादि खरीदें। संस्थाओं के चयन में कोई भी लापरवाही ना बरती जाए। इस दौरान जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।