मुजफ्फरपुर मे सोनपुर से भी बड़ा लगेगा पशु मेला, चल रही है तैयारी : रामसूरत राय
मुजफ्फरपुर : जिले मे सोनपुर पशु मेले से बड़ा पशु मेला लगाने की तैयारी चल रही हैं। इस बात की जानकारी बिहार के पूर्व मंत्री BJP नेता रामसूरत राय ने एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर पत्रकारों को दी है।
उन्होंने कहा कि पशु पालकों और पशु व्यापारियों के अनुरोध पर यह घोषणा की जा रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया कि सोनपुर मेला सरकार के उदासीन रवैया अपनाने से उसका धीरे धीरे छड़न होते जा रहा है।
जिसके बाद लगभग 17 राज्यों के पशु पालक और पशु व्यपारियों
श्री अर्जुन बाबू पशु मेला एवं हाट बाजार के विस्तार का पूर्व मंत्री व BJP नेता रामसूरत राय से किया था।
श्री अर्जुन बाबू पशु मेला का हाट बाजार मे अगामी मेला 09 अप्रैल 2024 से शुभांरभ होगा। जो 9 मई 2024 तक रहेगा यह घोषना बिहार सरकार के पूर्व मंत्री औराई विधायक राम सूरत राय ने किया।
यह मेला 2024 के लिये अद्रभुत रहेगा। जो कि बिहार का भव्य मेला का आयोजन किया जायेगा। इस मेला मे भव्य रूप से आकर्षक झूला, सर्कस के साथ डिजनीलैण्ड , फिस टर्नल , मारूती सर्कष , टावर झूला , घुड़दौर प्रतियोगिता , कुस्ती दंगल(महिला एवं पुरूष) महाविरी झंडा एवं अन्य संस्कृती कार्यकर्म का आयोजन होगा।
मुख्य रूप से यह मेला आयोजन समिती के द्वारा भव्य रूप से चैत्र रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाला जायेगा।
मेला समापन के दौरान रावण का पुतला दहन किया जायेगा।
बैठक मे मुख्यरूप से भरत राय , प्रमोद राय , हंसलाल राय , जगत राय ,राम सूरत राय ,राम बाबू राय ,अनिल राय , राजेन्द्र पासवान , साजन पासवान (प्रमुख) अंचित साह , सकलदिप ठाकुर , कैप्टन साहब यदुनंदन यादव , ऐहसान अहमद ,
सुभाष यादव आदी गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Dec 16 2023, 18:26