JSSC कार्यालय के बाहर छात्रों का हंगामा, पेट्रोल डालकर खुदकुशी करने की कोशिश पर सरकार ने कहा थोड़ा सब्र करें
राजधानी रांची स्थित कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय में परीक्षा कैंसिल होने का आक्रोश शुक्रवार को छात्र-छात्राओं के द्वारा देखने को मिला। कार्यालय में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं एकत्रित होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इन्हीं छात्रों में एक छात्र अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की भी कोशिश की। हालांकि प्रशासनिक पहल पर उसे रोक लिया गया पर इस प्रकार का घटना बेरोजगार युवाओं के लिए आंतरिक आक्रोश का कारण है। इस घटित घटना के बाद सत्ता पक्ष के विधायक और मंत्री ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा बेरोजगार युवकों के हर समस्या का निदान करने को लेकर तत्पर और प्रयासरत है किसी भी कार्य में थोड़ी विलंब हो रही है तो सरकार को थोड़ा समय दी जानी चाहिए।
वहीं कांग्रेस के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने सवालों से बचते हुए कहा कि आत्मदाह के विषय में हमें कोई जानकारी नहीं है इसकी जानकारी लेने के बाद हम आगे की बात कहेंगे।
राष्ट्रीय जनता दल से रहे श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता का इस विषय में कहना है कि इन सभी विषयों पर मुख्यमंत्री काफी गंभीर हैं और इसका रास्ता बहुत ही जल्द निकलेगा
साथ ही कांग्रेस से ही झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं के प्रति सरकार बेहद ही गंभीर और संवेदनशील है। नौजवान के हाथों में झारखंड की बागडोर है और वह थोड़ा सब्र करें सरकार जल्द ही निर्णय लेगी। वहीं बन्ना गुप्ता ने इसे लोकसभा में घटित घटना से जोड़ते हुए केंद्र सरकार को भी नसीहत दे डाली।
Dec 16 2023, 17:28