ई-रिक्शा से महाबोधि मंदिर पहुंचे बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा, विश्व शांति के लिए महाबोधि मंदिर के गर्भ गृह में की पूजा अर्चना
गया : बिहार के बोधगया में प्रवास कर रहे बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा दूसरे दिन महाबोधि मंदिर को पहुंचे. सुबह के करीब 7:45 बजे वे महाबोधि मंदिर को पहुंचे. महाबोधि मंदिर पहुंचकर भगवान बुद्ध के दर्शन किए वहीं बोधि वृक्ष के नीचे ध्यान लगाएंगे. बैट्री चालित विशेष ई रिक्शा वाहन से बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा महाबोधि मंदिर को पहुंचे.
विशेष ई रिक्शा वाहन से बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा महाबोधी मंदिर को पहुंचे
विशेष बैट्री संचालित ई रिक्शा वाहन से बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा महाबोधि मंदिर को पहुंचे. महाबोधि मंदिर में पहुंचकर बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने सबसे पहले भगवान बुद्ध को नमन किया. उसके बाद विशेष पूजा अर्चना की. बौद्ध धर्म गुरु बोधि वृक्ष के नीचे भी पूजा अर्चना की और ध्यान लगाया.
गर्भगृह में विश्व शांति के लिए की पूजा अर्चना
बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने विश्व शांति के लिए महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना की. बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के महाबोधि मंदिर जाने के क्रम में सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से पुख्ता बनाया गया था. चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई. बौद्ध धर्म गुरु की सुरक्षा को लेकर त्रिस्तरीय व्यवस्था रखी गई है.
सुबह के 7:45 में किया महाबोधि मंदिर में प्रवेश
बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने सुबह के 7:45 बजे महाबोधी मंदिर में प्रवेश किया. इस दौरान उन्होंने विश्व शांति के लिए पूजा अर्चना की.
गौरतलब हो, कि बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा जितने दिन भी बोधगया प्रवास करेंगे, वे तिब्बती मंदिर में ही रहेंगे.
गया से मनीष कुमार
Dec 16 2023, 16:39