/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png StreetBuzz बन गया 'सूरत डायमंड एक्सचेंज'! अमेरिका के पेंटागन हाउस से भी है विशाल, डिटेल में जानिए इसकी खासियतें, कल पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन India
बन गया 'सूरत डायमंड एक्सचेंज'! अमेरिका के पेंटागन हाउस से भी है विशाल, डिटेल में जानिए इसकी खासियतें, कल पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

हीरों के व्‍यापार के लिए लोकप्रिय सूरत में हीरा व्यापारियों के लिए बेहतरीन भवन 'सूरत डायमंड बोर्स' (SDB) पूरी तरह बन कर तैयार हो चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी रविवार (17 दिसंबर) को इस भवन का उद्घाटन करेंगे। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, उद्घाटन के पश्चात् पीएम मोदी लोगों को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि उद्घाटन से पहले ही मुंबई समेत कई शहरों के हीरा कारोबारियों ने अपने कार्यालय खोल लिए हैं। इन कारोबारियों को कार्यालय नीलामी के बाद मैनेजमेंट ने जगह आवंटित किया था।

पीएम के गृहराज्‍य गुजरात में सूरत शहर के खाजोद गांव में डायमंड रिसर्च एंड मर्चेंटाइल (ड्रीम) सिटी के हिस्से के तौर पर 35।54 एकड़ जमीन पर इसे तैयार किया है। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, सूरत डायमंड बोर्स, अमेरिका के पेंटागन हाउस से भी बड़ा है तथा ये दुनिया का सबसे बड़ा आवासीय भवन है। लगभग 67 लाख वर्ग फुट पर इसका निर्माण हुआ है। इसके मुकाबले पेंटागन हाउस का क्षेत्रफल 62 लाख वर्ग फुट है।

जानिए इस भवन की विशेषता

सूरत डायमंड बोर्स 15 मंजिल वाला भवन है तथा यहां 9 टावर बने हैं।

डायमंड बोर्स दुनिया की सबसे बड़ी इंटरकनेक्टेड इमारत है।

SDB भवन में तकरीबन 4500 डायमंड ट्रेडिंग कार्यालय हैं।

सूरत डायमंड बोर्स पॉलिश किए गए हीरों का हब बनेगा।

लगभग 175 देशों के व्‍यापारी हीरों के व्‍यापार के लिए पहुंचेंगे।

इस व्यापार सुविधा से लगभग 1।5 लाख लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।

* सूरत में व्यापार करने के लिए ये एक तरह का वैश्विक मंच साबित होगा।

वही प्रधानमंत्री मोदी ने अपने X अकाउंट से कुछ महीने पहले इस भवन के बारे में पोस्‍ट किया था कि SDB देश की इकोनॉमी को गति देगा। उन्‍होंने कहा था, 'सूरत डायमंड बोर्स ने पेंटागन को पीछे छोड़ दिया है, जहां बीते 80 सालो से अब तक दुनिया की सबसे बड़ी कार्यालय इमारत है।' आगे उन्‍होंने लिखा था, 'सूरत डायमंड बोर्स, सूरत के हीरा उद्योग की गतिशीलता और विकास को प्रदर्शित करता है। ये देश की उद्यमशीलता की भावना का भी प्रमाण है। ये भवन व्यापार, इनोवेशन तथा सहयोग के केंद्र के रूप में काम करेगा। ये भवन हमारी इकोनॉमी को बढ़ावा देगा और रोजगार के अवसर पैदा करेगा।’ बता दें कि गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने फरवरी 2015 में SDB और ड्रीम सिटी प्रोजेक्‍ट का शिलान्‍यास किया था।

भारतीय महिला टीम की टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत, इंग्लैंड को पहली बार घरेलू मैदान में हराया

#indian_women_cricket_team_beat_england_in_test_match

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला गया। खेल के तीसरे दिन टीम इंडिया ने इंग्लैंड की टीम को 347 रनों से हरा दिया। इस मैच को जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। उसने पहली बार अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट में इंग्लैंड को हराया। भारतीय महिला टीम की इंग्लैंड के खिलाफ यह कुल तीसरी जीत है। इससे पहले उसने 2006 में टॉन्टन और 2014 में वॉर्मस्ले में जीत हासिल की थी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 347 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। टीम इंडिया ने मैच के तीसरे दिन ये जीत हासिल की। भारत ने अपनी पहली पारी में 428 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। टीम इंडिया की गेंदबाजों ने इंग्लैंड को पहली पारी में सस्ते में आउट कर दिया। इंग्लैंड की टीम 136 रनों पर ही ढेर हो गई। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को फॉलोऑन नहीं दिया और दूसरी पारी खेलने का फैसला किया। भारत ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट के नुकसान पर 186 रनों पर घोषित कर दी और इंग्लैंड को फिर 479 रनों का टारगेट दिया। लेकिन दूसरी पारी में भी इंग्लैंड की टीम 131 रनों पर ढेर होकर मैच हार गई। ये महिला टेस्ट इतिहास की अभी तक की सबसे बड़ी जीत है।

दीप्ति शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारत ने इकलौते महिला क्रिकेट टेस्ट मैच में इंग्लैंड पर बड़ी जीत दर्ज की।दीप्ति ने इस मैच 38 रन देकर कुल 9 विकेट झटक के मैच विजयी आंकड़े के साथ समापन किया और पहली पारी में 67 रन बनाकर भारत के 428 के विशाल स्कोर में योगदान दिया। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। दीप्ति के अलावा, पूजा वस्त्राकर और राजेश्वरी गायकवाड़ ने भी दूसरी पारी में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। 

इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया और टीम पूरे मैच में कही भी वापसी नहीं कर सकी। इंग्लैंड की टीम से इस तरह की खराब बल्लेबाजी की उम्मीद किसी ने नहीं की थी। पहली पारी में जल्दी ढेर होने के बाद दूसरी पारी में उम्मीद थी कि ये टीम अच्छा करेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। इंग्लैंड की बल्लेबाज तीसरे दिन पहले ही सेशन में ढेर हो गईं। भारत ने अपनी दूसरी पारी दूसरे दिन घोषित कर दी थी। तीसरे दिन इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी। लेकिन विकेट नहीं बचा सकी। सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर पूजा वस्त्राकर ने टैमी बोयुमोंट को पवेलियन भेजा। यहां से विकेटों को सिलसिला शुरू हो गया और इंग्लैंड की बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन लौटती रहीं। टीम के लिए सबसे ज्यादा 21 रन कप्तान हीदर नाइट ने बनाए। चार्ली डीन 20 रन बनाकर नाबाद रहीं। बेयुमोंट 17, सोफी डंकली 15, डैनी वायट 12, कैट क्रॉस 16 रन बनाकर नाबाद रहीं।

आईएएस के बिगडैल बेटे ने पहले गर्लफ्रेंड को पीटा, फिर कार से की कुचलने की कोशिश, जानें इस हरकत के पीछे की वजह

#bureaucrat_s_son_tries_to_run_over_lover

महाराष्ट्र के ठाणे से एक अफसर के बिगड़ैल बेटे की करतूत सामने आई है। इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और 26 साल की ब्यूटीशियन प्रिया सिंह ने महाराष्ट्र के MSRDC के मैनेजिंग डॉयरेक्टर के अमीर बेटे यानी अपने ब्वॉयफ्रेंड पर गंभीर आरोप लगाया है। प्रिया सिंह ने आरोप लगाया है कि एक वरिष्ठ नौकरशाह के बेटे और उसके दो दोस्तों ने उसके साथ मारपीट की और सोमवार तड़के ठाणे के घोड़बंदर रोड के पास एक सर्विस रोड पर अपनी एसयूवी उस पर चढ़ा दी।

प्रिया सिंह के मुताबिक, आरोपी पहले से शादीशुदा था और जब पीड़िता ने आरोपी को पत्नी के साथ देखा तो इसका विरोध किया। इसपर विवाद हुआ और उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्रिया के साथ मारपीट शुरू कर।

कासरवडावली पुलिस ने सोमवार को प्रिया की शिकायत के आधार पर अश्वजीत गायकवाड़, रोमिल पाटिल और सागर शेल्के के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 (रैश ड्राइविंग), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 338 (गंभीर चोट पहुंचाना), 504 (किसी को उकसाने के लिए जानबूझकर उसका अपमान करना) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया है।पुलिस ने कहा कि इस घटना में पीड़िता प्रिया सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई और फिलहाल एक निजी अस्पताल में इलाज करा रही हैं। उनका दाहिना पैर टूट गया, वहीं पेट, पीठ और बांहों पर भी काफी चोट लगी है।

ठाणे के रहने वाले अश्वजीत गायकवाड़ और प्रिया सिंह के बीच पिछले साढ़ चार साल से प्रेम संबंध हैं। कुछ समय पहले ही प्रिया सिंह को पता चला की अश्वजीत पहले से शादीशुदा है। इसी बीच सोमवार देर रात प्रिया सिंह अपने बॉयफ्रेंड से ठाणे के घोडबंदर इलाके मे स्थित एक हॉटल के पास मिलने गई। उसने अश्वजीत को अपनी पत्नी के साथ देखा, तभी उसका गुस्सा फूट पडा।दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। बाद में, जब पीड़िता कार से उतरकर जाने लगी, तो वाहन चला रहे व्यक्ति ने उसे कुचलने की कोशिश की, जिसके कारण वह गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।

पीड़िता प्रिया सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और शिवसेना-यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे से इंसाफ के लिए गुहार लगाई। प्रिया सिंह ने बताया कि अश्वजीत उन्हें करीब 4 साल से डेट कर रहा था। अश्वजीत और उसके दोस्तों के हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।

मालदीव ने तोड़ा भारत के साथ किया अहम समझौता, चीन के दबाव में कर रहा काम

#maldives_cancels_hydrography_survey_agreement_with_india 

भारत को मालदीव से अपने सैन्य कर्मियों को वापस लेने के लिए कहने के बाद राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारतीय नौसेना और मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल के बीच जल विज्ञान के क्षेत्र में सहयोग के लिए 2019 के समझौते को खत्म करने का फैसला किया है।माना जा रहा है कि इस समझौते को रद्द कराने के लिए बीजिंग की तरफ से दबाव बनाया गया है। चीन लगातार मालदीव पर दबाव बन रहा है क्योंकि रणनीतिक और सामरिक दृष्टि से यह द्वीपीय देश भारत और चीन दोनों के लिए अहम है। जल विज्ञान के क्षेत्र में सहयोग और खोज के लिए दोनों देशों के बीच यह महत्वाकांक्षी समझौता हुआ था। हालांकि, चीन परस्त और लगातार भारत के खिलाफ फैसले लेने वाली मोहम्मद मोइज्जू की सरकार ने इसे एकतरफा ढंग से कैंसिल करने का ऐलान कर दिया है।

मालदीव के नए राष्ट्रपति मोइज्जू ने कहा कि सर्वे का काम बेहद संवेदनशील है और यह तय किया गया है कि इसमें किसी और देश की भागीदारी नहीं होगी और सर्वे का 100 फीसदी काम अब मालदीव के नेतृत्व में ही होगा।

मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय के अफसर मोहम्मद फिरोजुल अब्दुल खलील ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, हमारी सरकार ने भारत के साथ 7 जून 2024 को समाप्त होने जा रहे हाइड्रोग्राफी समझौते को रिन्यूअल नहीं करने का फैसला किया है। इस समझौते की शर्तों के मुताबिक अगर कोई पक्ष इससे बाहर आना चाहता है, तो उसे छह महीने पहले दूसरे पक्ष को सूचित करना होगा। अगर कोई भी पक्ष इससे बाहर आने की जानकारी नहीं देता है तो फिर शर्तों के अनुसार दोनों देशों के बीच यह समझौता खुद ही 5 साल के लिए और बढ़ जाता। फिरोजुल ने कहा कि मालदीव समझौते पर आगे नहीं बढ़ना चाहता है। ऐसे में मालदीव सरकार ने अपने फैसले से भारतीय उच्चायोग को अवगत करा दिया है। अब ये एग्रीमेंट अगले साल जून में खत्म हो जाएगा।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के तत्कालीन राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सालेह के बीच जून 2019 में ये समझौता हुआ था। इस समझौते के तहत भारत को मालदीव के क्षेत्रीय जल का हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण करने के साथ-साथ चट्टानों, लैगून, समुद्र तट और ज्वार के स्तर का अध्ययन और चार्ट बनाने की इजाजत मिली थी। पांच साल के लिए ये समझौता हुआ था। ऐसे में इस साल जून में ये खत्म हो रहा है और इसे फिर से रिन्यू किया जाना है लेकिन मोइज्जू ने इस द्विपक्षीय समझौता को आगे बढ़ाने के बजाय खत्म करने का फैसला लिया है।

मालदीव के नए राष्ट्रपति मोइज्जू ने भारत के खिलाफ इससे पहले भी कुछ फैसले लिए हैं। इससे पहले माइज्जू ने भारत सरकार को मालदीव में मौजूद अपने सैनिकों को वापस बुलाने के लिए कहा था। इसके बाद अब उन्होंने भारत सरकार के साथ पहले से चल रहे हाइड्रोग्राफिक सर्वे को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है।

मुंबई इंडियंस में 'रोहित शर्मा युग' का END GAME, हार्दिक पंड्या को बनाया नया कप्तान

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम कही जाने वाली मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 सीजन के लिए हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान घोषित किया है. इसके साथ ही अब टीम से रोहित शर्मा युग की समाप्ति हो गई है. इस बदलाव का ऐलान करते हुए मुंबई इंडियंस के ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस, महेला जयवर्धने ने कहा है कि यह बदलाव विरासत को मजबूत करने और मुंबई इंडियंस के भविष्य की तैयारी का एक हिस्सा है. मुंबई इंडियंस को हमेशा ही सचिन से लेकर हरभजन और रिकी से लेकर रोहित तक असाधारण नेतृत्व का सौभाग्य मिला है. उन्होंने ना केवल टीम की तात्कालिक सफलता में योगदान दिया, बल्कि भविष्य को मजबूत करने पर भी ध्यान दिया है. इसी फिलॉस्फी के तहत हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 सीज़न के लिए मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालेंगे.

पिछले दो सीजन में GT कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन

हार्दिक पिछले दो सीजन में गुजरात टाइटन्स के लिए कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. गुजरात को अपने डेब्यू सीजन में ही हार्दिक के नेतृत्व में खिताब जीतने का गौरव हासिल हुआ था. जबकि दूसरे सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया था. इससे पहले वे मुंबई इंडियंस का ही हिस्सा थे. और अब इस बार फिर से उन्हें मुंबई ने अपनी टीम में गुजरात से ट्रेड किया था. पंड्या ने हाल के वर्षों में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी, धारदार गेंदबाजी और शानदार फील्डिंग से सभी को प्रभावित किया है. उन्हें टी20 क्रिकेट के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक माना जाता है.

हार्दिक के नेतृत्व में टीम के नए अध्याय की शुरुआत

इसी को देखते हुए एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि वह मुंबई इंडियंस को भविष्य में और सफलता दिलाएंगे. वैसे भी यह बदलाव मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों के लिए रोमांचक है. रोहित शर्मा के रूप में एक सफल कप्तान की विदाई के साथ-साथ युवा हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में टीम के नए अध्याय की शुरुआत हो रही है. फ़िलहाल रोहित शर्मा के भविष्य पर अभी कोई फैसला नहीं आया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वे खिलाड़ी के तौर पर मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े रहेंगे.

आईपीएल की सफलतम टीम

मुंबई इंडियंस की गिनती आईपीएल की सबसे सफल टीम में की जाती है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम पांच बार आईपीएल के खिताब को अपने नाम कर चुकी है. इसके साथ ही मुंबई ने 10 बार प्लेऑफ का टिकट कटाया है. टीम ने अपना पहला खिताब साल 2013 में जीता था. इसके बाद 2015, 2017, 2019 और 2020 में टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया.

संसद की सुरक्षा में सेंध मामले में घिरी टीएमसी, ललित झा से संबंध होने का आरोप

#parliament_security_breach_tmc_link

संसद की सुरक्षा में चूक का मामला सियासा रंग लेता जा रहा है। जहां एक तरफ तृणमूल कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल लोक सभा की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपियों का लोक सभा के दर्शक दीर्घा का पास बनवाने वाले भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल से भाजपा की लोक सभा सांसद लॉकेट चटर्जी ने संसद भवन परिसर में एक तस्वीर को दिखाते हुए संसद में घुसपैठ के मास्टरमाइंड ललित झा के टीएमसी नेताओं के साथ लिंक की जांच की मांग की है।

बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि टीएमसी विधायक तापस रॉय के साथ ललित झा की तस्वीर आने के बाद बंगाल कनेक्शन साफ हो गया है. इसकी जांच होनी चाहिए. इतनी बड़ी जो ये घटना हुई है वो बिना प्लानिंग के नहीं हो सकती है. पूछा जाना चाहिए कि तापस रॉय और ललित झा का क्या संबंध है।

इससे पहले पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ट्विटर पर ललित झा की तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के साथ फोटो शेयर करके आरोप लगाया कि ललित झा, लंबे समय से तृणमूल कांग्रेस के नेता तापस रॉय के साथ जुड़ा रहा है। इसके बाद बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने भी दावा किया है कि ललित झा के टीएमसी कनेक्शन से बिल्कुल साफ हो गया है कि विपक्षी गठबंधन, हार की हताशा में सरकार को बदनाम करना चाहता है और इसीलिए संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की साजिश रची। 

हालांकि टीएमसी इससे पल्ला झाड़ रही है। टीएमसी की मंत्री शशि पांजा ने पलटवार करते हुए कहा कि ये और कुछ नहीं बस मुद्दे से भटकाने की कोशिश है। इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है। जैसा कि वो नेता हैं तो लोग उनके साथ फोटो खिंचवाते ही हैं। हम जिसके साथ भी फोटो खिंचवाते हैं, जरूरी नहीं कि हम उनको जानते भी हों। इस मामले में अगर किसी को इस्तीफा देना चाहिए तो वह बीजेपी सांसद हैं।

बता दें कि संसद में 13 दिसंबर को हुए स्मोक अटैक मामले में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना का मास्टरमाइंड कोलकाता का ललित झा बताया जा रहा है। ललित ही वो शख्स है जिसने पूरी घटना को मोबाइल में कैद किया। वो राजस्थान फरार हो गया था, लेकिन गुरुवार देर शाम उसने दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। ललिल झा का नाम तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक नेता से भी जुड़ रहा है।

संसद सुरक्षा चूक मामला: कोर्ट ने मास्टर माइंड ललित झा को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

#lalit_jha_7_days_police_remand 

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की घटना के मुख्य आरोपी ललित झा को शुक्रवार को सात दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया। ललित को बृहस्पतिवार शाम को गिरफ्तार किया गया था। पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा कि ललित झा मास्टर माइंड है इसलिए इसकी कस्टडी चाहिए ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस साजिश के पीछे कितने लोग थे।

शुक्रवार दोपहर को आरोपी ललित को मेडिकल के लिए सफदरजंग अस्पताल लाया गया। इसके बाद उसे दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। इससे पहले मामले के चार आरोपियों को दिल्ली पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अदालत ने उन चारो आरोपियों को भी सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।

संसद पर 2001 में किए गए आतंकी हमले की बरसी के दिन बुधवार को, सुरक्षा में सेंधमारी की बड़ी घटना उस वक्त सामने आई जब लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए और ‘केन’ के जरिये पीले रंग का धुआं फैला दिया। घटना के तत्काल बाद दोनों को पकड़ लिया गया। इस घटना के कुछ देर बाद ही पीले और लाल रंग का धुआं छोड़ने वाली ‘केन’ लेकर संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करने वाले एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया। सदन में कूदने वाले दोनों व्यक्तियों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन डी. के रूप में हुई। संसद भवन के बाहर से गिरफ्तार किए गए दो लोगों की पहचान हरियाणा के जींद जिले के गांव घासो खुर्द की निवासी नीलम (42) और लातूर (महाराष्ट्र) के निवासी अमोल शिंदे (25) के रूप में हुई है।

लोकसभा की सुरक्षा में सेंध लगाने की साजिश में छह लोग शामिल रहे। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट गुरुवार को ही मनोरंजन, सागर, अमोल शिंदे और नीलम को सात दिनों के लिए पुलिस की हिरासत में भेज चुकी है। पुलिस ने गुरुवार को कहा कि संसद की सुरक्षा में सेंध लगाना आतंकी गतिविधि जैसी है। इस कारण हमने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं और यूएपीए के तहत केस दर्ज किए है।

सागर शर्मा की डायरी से खुलेगा संसद की सुरक्षा में लगी सेंध का सच? जानें घर छोड़ने से पहले क्या लिखा

#parliament_security_breach_accused_sagar_sharma_secret_diary

संसद में सुरक्षा चूक मामले में लगातार जांच जारी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। इस बीच जांच एजेंसियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। संसद की सुरक्षा को भेदकर सदन में कूदने वाले उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले सागर शर्मा के घर से एक डायरी मिली है। डायरी में उसने कई चौंकाने वाली बातें लिखी हैं।खुफिया एजेंसियां डायरी में लिखी बातों को समझने में जुट गई है। डायरी में सागर शर्मा ने लिखा ‘घर से विदा लेने का समय पास है. कुछ भी कर गुजरने की आग दहक रही है।

देश की राजधानी दिल्ली में स्थित संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर सदन में विजिटर्स गैलरी से 2 युवक अचानक नीचे कूद गए। उस समय लोकसभा में बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू अपनी बात रख रहे थे। युवकों ने जूते में स्प्रे छिपा रखा था। उसे निकालकर स्प्रे किया, जिससे सदन में पीला धुआं फैलने लगा। संसद भवन की सुरक्षा में सेंधमारी की खबर आग की तरह पूरे देश में फैल गई। जांच एजेंसियों ने भी जांच पड़ताल शुरू की। इस घटना को कारित करने वालों में एक युवती समेत 4 लोगों का नाम सामने आया। इसमें लखनऊ के आलमबाग इलाके में स्थित रामनगर का सागर शर्मा भी शामिल था।

सागर की डायरी में लिखी ये बात

सागर शर्मा के घर से पुलिस को कई किताबें और एक 2 साल पुरानी डायरी मिली है। इसको पढ़ने से उसके मंसूबे साफ होते दिख रहें हैं।6 फरवरी 2021 को सागर ने अपनी डायरी में लिखा घर से विदा लेने का समय नजदीक आ गया है। एक तरफ हुए भी हैं और दूसरी तरफ कुछ भी कर गुजरने को आग भी दहक रही है। काश मैं अपनी ‘स्थिति माता पिता को समझा सकता लेकिन ऐसा नहीं है कि मेरे लिए संघर्ष की राह चुनना आसान है। 5 सालों से उम्मीद लगाए प्रतीक्षा की है कि एक दिन आएगा जब मैं अपने कर्तव्य की ओर बढ़ूंगा।

डायली में लिखी देशभक्ति कविताएं और क्रांतिकारी विचार

खुफिया एजेंसियों को सागर शर्मा के घर से मिली पर्सनल डायरी में कई देशभक्ति कविताएं और क्रांतिकारी विचार लिखे मिले हैं। इसके अलावा अन्य पेजों पर 'इंकलाब जिंदाबाद' जैसे नारे लिखे हुए हैं। उसने लिखा कि मैं अपनी ज़िंदगी वतन के नाम कर चुका हूं. अब वतन पर मरने की बारी आ गई है।

सागर का इंस्टाग्राम पोस्ट भी वायरल

सागर की डायरी से उसके क्रांतिकारी इरादे झलके हैं। इसी तरह, संसद के सुरक्षा में सेंध लगाने से पहले का सागर का इंस्टाग्राम पोस्ट भी वायरल है। उसमें सागर ने लिखा था कि जीते या हारे पर कोशिश तो जरूरी है। अब देखना ये है सफर कितना हसीन होगा। उम्मीद है फिर मिलेंगे।

सुप्रीम कोर्ट से मुस्लिम पक्ष को झटका, मथुरा ईदगाह मस्जिद में सर्वे पर रोक लगाने से किया इनकार

#supreme_court_refuses_to_stay_allahabad_high_court_order_on_survey_of_shahi_idgah 

मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में मुस्लिम पक्ष को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है, जिसमें परिसर में सर्वे को मंजूरी दी गई थी।सुप्रीम कोर्ट ने अधिवक्ता सर्वे को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है और मुस्लिम पक्ष को राहत देने से इंकार कर दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद में सर्वे कराए जाने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से इनकार करते हुए कहा कि हम हाईकोर्ट के आदेश पर रोक नहीं लगाएंगे। यहां सिर्फ हाईकोर्ट द्वारा सारे मामले अपने पास ट्रांसफर का मामला लंबित है। कानून के मुताबिक नए आदेश के लिए नई याचिका दाखिल करनी होगी। सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले की 9 जनवरी को सुनवाई करेगा।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि हमारे यहां सिर्फ ट्रांसफर का मामला है। ऐसे में हाईकोर्ट द्वारा अगर कोई आदेश दिया जाता है तो उसे पक्षकार द्वारा नए सिरे से यहां चुनौती दी जानी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट अब 9 जनवरी को सुनवाई करेगा। लेकिन अगर कोई पक्ष चाहे तो पक्षकार मेंशन कर सकते हैं।

बता दें कि मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। श्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गुरुवार को विवादित परिसर का सर्वे करने का आदेश दे दिया था। इसके लिए 3 कमिश्‍नर भी नियुक्‍त कर दिए गए हैं। मथुरा में श्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि और शाही ईदगाह का मामला वर्षों से कानूनी दांव-पेच में फंसा हुआ है। श्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि का सर्वे कराने को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। अब इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इसको लेकर महत्‍वपूर्ण आदेश दिया है।

महिला जज की 'इच्छामृत्यु' की मांग पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, सीजेआई ने इलाहाबाद हाइकोर्ट से से मांगी स्टेटस रिपोर्ट

#cji_chandrachud_summoned_allahabad_hc_for_status_report_over_female_judge_viral_letter 

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की महिला सिविल जज ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ से अपना जीवन समाप्त करने की अनुमति मांगी है। इस संबंध में महिला जज ने एक पत्र भेजा है, जिसमें उसने जिला जज द्वारा यौन उत्‍पीड़न करने का गंभीर आरोप भी लगाया है। महिला जज की वायरल चिट्ठी का सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है। बांदा की महिला जज की चिट्ठी पर सुप्रीम कोर्ट ने दखल दिया है और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।

सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार की देर रात चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के सेकेट्री जनरल अतुल एम कुरहेकर को इलाहाबाद हाईकोरट् प्रशासन से स्टेटस रिपोर्ट मांगने को कहा। एसजी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को पत्र लिखकर महिला जज द्वारा दी गई सारी शिकायतों की जानकारी मांगी है। साथ ही शिकायत से निपटने वाली आंतरिक शिकायत समिति के समक्ष कार्यवाही की स्थिति के बारे में पूछा है।

वायरल हो रही चिट्ठी के मुताबिक यूपी की एक महिला जज ने यौन प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए इच्छामृत्यु की मांग की है। बांदा ज़िले में तैनात एक महिला जज की वायरल हो रही एक चिट्ठी में दावा किया कि एक पोस्टिंग के दौरान ज़िला जज और उनके करीबियों ने उनके साथ मानसिक और शरीरिक शोषण किया। दावा ये भी है कि जिला जज ने उसे रात में मिलने का दबाव बनाया।

बांदा में तैनात महिला जज ने अपनी चिट्ठी में कहा कि उसने इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश समेत अन्य सम्बंधित अधिकारियों से इस मामले की शिकायत की लेकिन किसी ने भी उससे एक बार ये नहीं पूछा कि आख़िर हुआ क्या है। महिला जज ने अपनी शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से निराशा ज़ाहिर करते हुए चिट्ठी लिखकर इच्‍छामृत्‍यु की मांग की।