भारतीय महिला टीम की टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत, इंग्लैंड को पहली बार घरेलू मैदान में हराया
#indian_women_cricket_team_beat_england_in_test_match
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला गया। खेल के तीसरे दिन टीम इंडिया ने इंग्लैंड की टीम को 347 रनों से हरा दिया। इस मैच को जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। उसने पहली बार अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट में इंग्लैंड को हराया। भारतीय महिला टीम की इंग्लैंड के खिलाफ यह कुल तीसरी जीत है। इससे पहले उसने 2006 में टॉन्टन और 2014 में वॉर्मस्ले में जीत हासिल की थी।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 347 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। टीम इंडिया ने मैच के तीसरे दिन ये जीत हासिल की। भारत ने अपनी पहली पारी में 428 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। टीम इंडिया की गेंदबाजों ने इंग्लैंड को पहली पारी में सस्ते में आउट कर दिया। इंग्लैंड की टीम 136 रनों पर ही ढेर हो गई। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को फॉलोऑन नहीं दिया और दूसरी पारी खेलने का फैसला किया। भारत ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट के नुकसान पर 186 रनों पर घोषित कर दी और इंग्लैंड को फिर 479 रनों का टारगेट दिया। लेकिन दूसरी पारी में भी इंग्लैंड की टीम 131 रनों पर ढेर होकर मैच हार गई। ये महिला टेस्ट इतिहास की अभी तक की सबसे बड़ी जीत है।
दीप्ति शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारत ने इकलौते महिला क्रिकेट टेस्ट मैच में इंग्लैंड पर बड़ी जीत दर्ज की।दीप्ति ने इस मैच 38 रन देकर कुल 9 विकेट झटक के मैच विजयी आंकड़े के साथ समापन किया और पहली पारी में 67 रन बनाकर भारत के 428 के विशाल स्कोर में योगदान दिया। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। दीप्ति के अलावा, पूजा वस्त्राकर और राजेश्वरी गायकवाड़ ने भी दूसरी पारी में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया।
इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया और टीम पूरे मैच में कही भी वापसी नहीं कर सकी। इंग्लैंड की टीम से इस तरह की खराब बल्लेबाजी की उम्मीद किसी ने नहीं की थी। पहली पारी में जल्दी ढेर होने के बाद दूसरी पारी में उम्मीद थी कि ये टीम अच्छा करेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। इंग्लैंड की बल्लेबाज तीसरे दिन पहले ही सेशन में ढेर हो गईं। भारत ने अपनी दूसरी पारी दूसरे दिन घोषित कर दी थी। तीसरे दिन इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी। लेकिन विकेट नहीं बचा सकी। सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर पूजा वस्त्राकर ने टैमी बोयुमोंट को पवेलियन भेजा। यहां से विकेटों को सिलसिला शुरू हो गया और इंग्लैंड की बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन लौटती रहीं। टीम के लिए सबसे ज्यादा 21 रन कप्तान हीदर नाइट ने बनाए। चार्ली डीन 20 रन बनाकर नाबाद रहीं। बेयुमोंट 17, सोफी डंकली 15, डैनी वायट 12, कैट क्रॉस 16 रन बनाकर नाबाद रहीं।
Dec 16 2023, 15:19