सहारा इण्डिया के निवेशकों का तुरंत भुगतान सुनिश्चित कराने के लिए मानवाधिकार आयोग पहुँचे अधिवक्ता
मुजफ्फरपुर : जिले के सहारा इण्डिया के हजारों निवेशकों को अविलम्ब भुगतान कराने के लिये मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा के द्वारा बिहार मानवाधिकार आयोग, पटना के समक्ष एक याचिका दाखिल किया गया है।
अधिवक्ता श्री झा ने बताया कि जिले के हजारों ऐसे लोग हैं, जिन्होंने सहारा इण्डिया में अपने पैसे का निवेश किया है, लेकिन परिपक्वता पूर्ण होने के बावजूद उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है। हालांकि भारत सरकार के द्वारा सहारा रिफंड पोर्टल भी लॉन्च किया गया है, लेकिन इससे लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है।
विदित हो कि जिले के हजारों ऐसे परिवार है जिनकी गाढ़ी कमाई सहारा इण्डिया में फँसा हुआ है। मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर एवं गाँव - गाँव में कैंप लगाकर निवेशकों का ब्यौरा जुटाकर उनका भुगतान सुनिश्चित किया जाये।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Dec 16 2023, 13:50