जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की हुई बैठक, डीएम ने दिए कई निर्देश
मुजफ्फरपुर :- जिला गंगा समिति की बैठक जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में की गयी। नगर आयुक्त नगर निगम, नवीन कुमार भी बैठक में उपस्थित थें।
जिला पदाधिकारी ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया की बायोवेस्ड जैब कचरा कमिटि सृजित करें, जो प्रत्येक माह कम से कम चार-पांच संस्थान का निरीक्षण कर कचरा निस्तारण की निगरानी करेंगे। ए.सी.एम.ओ. के निर्देश में कमिटि गठन करने का निदेश दिया गया।
बुढ़ी गंडक को प्रदूषण मुक्त करने के लिए भी निर्देश दिये गयें। वाटर ट्रिटमेन्ट के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में नदी निर करने के लिए पानी में गंदगी का बहाव को रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर व्यवस्था करने का निदेश दिया गया, जिससे की जल प्रदूषित न हो पाए। गिट्टी, बालू, घास रोपण, पौधा रोपण आदि व्यवस्था करने से नदी के प्रदूषण स्तर को कम किया जा सकता हैं। जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डी.डी.सी. और शहरी निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी के त्रृसदस्यी कमिटि इसका माॅनेटरिंग करेंगे।
जिला पदाधिकारी ने शहर के प्रमुख स्थलों पर जहां प्रदूषण स्तर अधिक है और खुला स्थान है, वहां पौधा रोपण करने का निर्देश वन प्रमंडल को दिया गया। पुलिस लाईन, एम.आई.टी. की ओर, लक्ष्मी चैक से एम.आई.टी. की ओर, लक्ष्मी चैक से बैरिया की ओर दोनों ओर तथा मार्ग डिवाईडर पर पौधा रोपण करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त सीढ़ी घाट, मुक्ति धाम, मिठनपुरा- नारायणपुर, कम्पनी बाग, रौतनियां डंपिंग यार्ड क्षेत्र में चिकित्सीय पौधा, फूल एवं फलदार पौधा, हर्वल प्लान्ट का रोपण करने का निदेश दिया गया, जिससे की पर्यावरण प्रदूषण में कमी साथ ही साथ सौन्दर्यीकरण भी हो पायेगा।
बैठक में कार्यपालक अभियंता, पी.एच.ई.डी., बाढ़ नियंत्रण, डी.पी.आर.ओ. दिनेश कुमार आदि मौजूद थें।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Dec 15 2023, 20:07