सांसद निशिकांत दुबे पर दर्ज आचारसहिंता के तहत मामले को निरस्त करने संबंधी याचिका पर हाईकोर्ट आज हुई सुनवाई,अगली सुनवाई, 12 जनवरी को
मधुपुर उपचुनाव में सांसद निशिकांत दुबे पर गलत बयानबाजी और ट्वीट को लेकर दर्ज चार प्राथमिकी को निरस्त करने के लिए हाईकोर्ट में दाखिलह याचिका पर आज सुनवाई हुई। इस मामले में महाधिवक्ता राजीव रंजन ने चुनाव के समय 6 मांग की।
जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की कोर्ट ने मामले में राज्य सरकार को शपथ पत्र दाखिल करने के लिए समय प्रदान करते हुए मामले की अगली सुनवाई 12 जनवरी, 2024 निर्धारित की है।
देवघर टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी
कोर्ट ने अगली सुनवाई तक इन सभी चार मामलों में निशिकांत दुबे के खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक जारी रखी है। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता प्रशांत पल्लव और पार्थ जालान ( ने पैरवी की।
उल्लेखनीय है कि निशिकांत दुबे पर गलत ट्वीट करने एवं बयानबाजी को लेकर देवघर टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। याचिका में याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया है कि घटना के छह माह के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। मधुपुर उप चुनाव के दौरान कि निशिकांत दुबे पर कुल चार प्राथमिकी के अलग-अलग थानों में की गई थी।
Dec 15 2023, 16:30