*भूख प्यास से से जूझ रही गौ माता ,प्रधान अधिकारी है बेखबर*
बलरामपुर / तुलसीपुर । लसीपुर ग्राम सभा मनकौरा काशीराम योगी सरकार की गौशाला मवेशियों के लिए परेशानी बनती जा रही है। बलरामपुर जिला में एक के बाद एक गौशाला की स्थिति बद से बदतर निकल रही है गैसड़ी विकासखंड के ग्राम मनकोरा काशीराम की गौशाला का भी यही हाल सामने आया है। जहां भूख प्यास के कारण उसमे बंद गौबंशो को काला पानी की तरह सजा मिल रही है।
साथ में ही इन गौबंशो की बुरी हालत है इसके बावजूद ग्राम प्रधान जोखू ग्राम पंचायत सचिव जोगिंदर कुमार के द्वारा अभी तक गौबंशो के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिससे अधिकारियों की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा सकती है कि गैसड़ी में अन्य पशुओं की देखरेख के लिए योगी सरकार ने गौशाला बनवाई है । जिससे मवेशियों को सरंक्षित किया जा सके लेकिन इसकी सच्चाई लगातार लोगो के सामने आ रही है जो कि गैसड़ी की गौसलाओ में अव्यवस्थाओ का अंबार लगा है ।
इसी वजह से प्रतिदिन गौशालाओ में दर्जनों मवेशियों की मौत हो रही है । विकासखंड गैसड़ी के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत मनकौरा काशीराम में बनी अस्थाई गौशाला में 125 गाय भूसे और चारे की व्यवस्था न होने के कारण सारी गौवंश भूख और प्यास से जूझ रहे हैं और इन गौबंशो को सुखा भूसा खिलाया जा रहा है और नाही इन गौबंशो को खड़ा परली खिलाया जाता है और ना चराने के लिए ले जाया जाता है और नही आते है ग्राम प्रधान और सचिव जोगिंदर कुमार गांव में गौशाला की देखरेख के लिए इस गांव के न तो प्रधान और न ही सचिव आते हैं।
जिस कारण यहां पर अव्यस्थाओं का अंबार लगा हुआ है इसके बावजूद भी यहां तैनात सचिव व प्रधान लापरवाही बरतने में लगे हैं। जब हमारे संवाददाता ने यहां की गौशाला के मौजूदा हालात देखें तो वहा के लोगों ने बताया है कि रात को सारी गायों को छुट्टा कर दिया जाता है। जिससे किसानों की सारी फसल चौपट हो जाती है और किसानों को बड़ी ही परेशानी होती है संवाददाता फोन से संपर्क करने कोशिश की जोगिंदर कुमार सचिव फोन नहीं रिसीव करते हैं।
Dec 15 2023, 13:39