ईडी ने सीएम हेमंत को आज छठा समन भेज पूछताछ के लिए बुलाया, नही पहुंचे ED कार्यालय
*
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने फिर समन भेज बुलाया कार्यालय। ईडी ने रांची में जमीन की खरीद- ब्रिकी में कथित गड़बड़ी मामले में छठी बार समन भेजकर मुख्यमंत्री कोे आज 12 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया।
प्रवर्तन निदेशालय ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नया समन भेजा है। दिल्ली से भी आलाधिकारी आए हुए है। वही सुरक्षा के भी पुखाता इंतजाम ईडी ऑफिस के बाहर देखा गया। बता दे कि इससे पहले ईडी इस मामले पर सीएम को पांच बार समन भेज चुकी है, लेकिन वह ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। और आज भी वो नही आए। चुकी दुमका में होने वाले आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम शिरकत करेंगे। जबकि दुमका के लिए सीएम ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय हिनू होते हुए एयरपोर्ट पहुंचे।
गौरतलब है कि सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के समन और अधिकार को पहले सुप्रीम कोर्ट और बाद में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर झारखंड हाई कोर्ट में चुनौती दी थी।हालांकि हाईकोर्ट से भी मुख्यमंत्री को इस मामले में राहत नहीं मिली। हाई कोर्ट ने कहा था कि ईडी को पूछताछ करने और समन करने का अधिकार है।
हेमंत सोरेन से पिछले साल नवंबर में राज्य में कथित अवैध खनन से जुड़े एक अन्य धन शोधन मामले में पूछताछ की थी।
वही प्रवर्तन निदेशालय का आरोप है कि ‘‘माफिया द्वारा भूमि के मालिकाना हक को अवैध रूप से बदलने का एक बड़ा गिरोह झारखंड में सक्रिय’’ था। एजेंसी ने इस मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें रांची के उपायुक्त रह चुके 2011 बैच के आईएएस अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं।
Dec 14 2023, 14:07