सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक तक पहुंचना, अल्पसंख्यक आयोग की प्राथमिकता
केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा अल्पसंख्यकों के विकास के लिए कई कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है। जिससे अल्पसंख्यक शैक्षणिक आर्थिक रूप से मजबूत हो सके।
इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आज अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने मीडिया के माध्यम से अल्पसंख्यको को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आयोग इन योजनाओं की जानकारी पहुंचाने में हर तरह की प्रक्रिया अपनाएगा। उन्होंने सामाजिक संगठनों से भी अपील की है कि सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूकता चलाएं।
राज्य सरकार के द्वारा अल्पसंख्यक बेरोजगार युवकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 106 करोड़ की राशि अल्पसंख्यक वित्त आयोग के माध्यम से 40% अनुदान के साथ ऋण मुहैया करा रही है, जिसमें 50 हजार से लेकर 25 लाख तक ऋण देने का प्रावधान है।
इसी प्रकार राज्य में बुनकरों की दयनीय स्थिति को देखते हुए सरकार ने अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम के माध्यम से विरासत योजना चलाने का फैसला लिया जिसके तहत बुनकरों को शेड मशीनरी प्रशिक्षण सहित ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं महिलाओं के लिए भी समृद्धि योजना चलाने जा रही है। जिसमें महिला को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रशिक्षित महिलाओं के लिए अनुदान सहित ऋण मुहैया कराया जाएगा।
Dec 13 2023, 19:37