राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी को देखने के लिए पहुंचे जनपद के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद।शहर के पारकर इण्टर कालिज में 4 दिवसीय भव्य 51वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2023 का आयोजन चल रहा है। 12 दिसंबर को मंडल आयुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह, मनोज कुमार द्विवेदी संयुक्त शिक्षा निदेशक, द्वादश मण्डल, एवं डा० अरुण कुमार दुवे जिला विद्यालय निरीक्षक, वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक राकेश कुमार मौर्य, राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान से मंजूषा गुप्ता प्रवक्ता, अरविन्द कुमार गौतम प्रवक्ता एवं शिवनारायण प्रवक्ता राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान, उ०प्र० प्रयागराज तथा आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर एस०के०नेथन के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया था।
बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2023 के मुख्य विषय के अन्तर्गत स्वास्थ्य, जीवन,पर्यावरण हेतु जीवन शैली, कृषि, संचार एवं परिवहन, कम्प्यूटेशनल सोच पर 325 मॉडलों का प्रदर्शन किया गया है, इस राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में 18 मंडलों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया है।
15 तारीख को इस बार वैज्ञानिक प्रदर्शनी का समापन माध्यमिक शिक्षा मंत्री के द्वारा किया जाएगा।
बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए पारकर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर एस.के. नेथन ने बताया कि पारकर इंटर कॉलेज में यह 51वीं राज्य बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी है, जिसका आयोजन राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान प्रयागराज के द्वारा किया जाता है।
इस प्रदर्शनी में पूरे प्रदेश भर से 18 मंडल के प्रतिभागी आए हैं, आज प्रदर्शनी का दूसरा दिन है और आज विशेष बात यह है कि इस प्रदर्शनी को देखने के लिए जनपद मुरादाबाद के जितने भी बालक और बालिका विद्यालय हैं, उन सभी के छात्र- छात्राओं को यहां पर आमंत्रित किया गया है।
हर विद्यालय से 100 छात्र-छात्राओं को यहां पर आमंत्रित किया गया है, ताकि वह इस प्रदर्शनी को देखें और उन बच्चों को भी इस प्रदर्शनी को देखकर कुछ करने का जज्बा कायम हो।
Dec 13 2023, 17:54