क्या होता है स्मोक बम? जिसने लोकसभा में मचा दिया हंगामा
#parliament_attack_what_is_smoke_bomb
लोकसभा में बुधवार को संसद की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो शख़्स ने सुरक्षा घेरा तोड़कर उत्पात मचाया।इस घटना से जुटे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि ये शख़्स सांसदों की बेंचों के ऊपर से कूदते हुए स्पीकर की कुर्सी की तरफ़ बढ़ रहा है। इस शख़्स को सांसद पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों प्रदर्शनकारियों ने अपने इस हंगामे के दौरान संसद में स्मोक बम का इस्तेमाल किया और पूरी पार्लियामेंट को धुआं-धुआं कर दिया।माना जा रहा है कि यह किसी तरह का आतंकी हमला नहीं था। लेकिन यह हमला क्यों किया गया है इसके लिए जांच और पूछताछ जारी है।
एक ऐसा पटाखा है जिससे बहुत सारा धुआं निकलता है
स्मोक बम की बात करें तो वर्तमान में अलग-अलग तरह के स्मोक बम देखने को मिलते हैं, जिनसे रंगीन धुआं निकलता है। बुधवार को संसद में जो स्मोक बम का अटैक हुआ, उसमें भी पीला और लाल रंग का धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया।जैसा कि नाम से ही प्रतीत होता है, ये एक ऐसा पटाखा है जिससे बहुत सारा धुआं पैदा होता है। अक्सर इस तरह के स्मोक बम दीवाली या फिर किसी पार्टी में देखे जाते हैं। पिछले कुछ वक्त से ये भारत में काफी ट्रेंड में हैं।
कहां होता है स्मोक बम का इस्तेमाल
स्मोक बम का इस्तेमाल उत्सव में तो किया ही जाता है साथ ही साथ इमरजेंसी के दौरान सिग्नल देने में भी इसे इस्तेमाल में लाया जाता है। नेवी और आर्मी में भी सिग्नल देने के लिए स्मोक क्रैकर का इस्तेमाल किया जाता है। एडवेंचर पर जाने वाले लोग भी इसे अपने साथ रखते हैं। यह कई कलर ऑप्शंस में आता है और इससे कई किलोमीटर दूर से भी सिग्नल दिया जा सकता है। स्मोक क्रैकर वैसे तो खतरनाक नहीं होता है लेकिन इस से अगर छेड़छाड़ की जाए तो यह खतरनाक भी साबित हो सकता है। देखने में यह किसी ग्रेनेड जैसा लगता है और कई लोग इसका इस्तेमाल फेक कर भी करते हैं। मार्केट में इसकी कीमत ₹500 से लेकर ₹2000 तक होती है।








Dec 13 2023, 16:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
23.9k