मुख्यमंत्री सामूहिक शादी समारोह में कुल 109 जोड़ों का विवाह रीति-रिवाज के साथ हुआ सम्पन्न
बलरामपुर। मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा गरीबों, असहायों व निर्धनों की मदद के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुवात की थी, जो सफल साबित हो रहा है। इसी क्रम में आज तहसील सदर अन्तर्गत समस्त ब्लाकों व नगर पालिका परिसर क्षेत्र के गरीबों, असहायों व निर्धनों के हितार्थ विकास खण्ड, बलरामपुर परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी समारोह का भव्य आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि विधायक सदर पल्टूराम व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह मौजूद रहे।
इस अवसर पर विधायक सदर द्वारा उपस्थित वर-वधुओं को आर्शीवाद देते हुये खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना की। उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के सम्बन्ध में गरीबों के हितार्थ सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याण कार्यक्रम पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी एमपी0श सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद बलरामपुर में जिलाधिकारी अरविन्द सिंह के निर्देशन एवं कुशल मार्ग-दर्शन में विकास खण्ड परिसर बलरामपुर में 12 दिसम्बर, 2023 को 56 जोड़ों तथा विकास खण्ड परिसर हर्रैया-सतघरवा में 53 जोड़ों, कुल 109 जोड़ो का सामूहिक विवाह धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार सकुशल सम्पन्न कराया गया, जिसमें अल्पसंख्यक वर्ग के 24 एवं 85 अन्य वर्ग के जोड़े सम्मिलित रहे।
कार्यक्रम में पल्टूराम विधायक सदर बलरामपुरए कैलाश नाथ शुक्ल विधायक तुलसीपुरए एवं सभी ब्लांक प्रमुख एवं सभी नगर पंचायत चेयरमैन, प्रधानगण व अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी, नोडल अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
सभी विवाहित जोड़ां को शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये सामग्री किट, मिष्ठान व प्रमाण पत्र जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रदान किया गया। विकास खण्ड बलरामपुर में आयोजित कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी बलरामपुर द्वारा अपने स्तर से सभी 56 नव-दम्पत्तियों को दीवाल घड़ी प्रदान की गयी। सामूहिक विवाह सकुशल एवं धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार सम्पन्न कराया गया।
सभी जनप्रतिनिधियों एवं जिलास्तरीय अधिकारीगण सहित सभी अतिथियों ने नवदम्पत्तियों को अशीर्वाद देते हुए सुखद वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की गयी।
मुख्यमंत्री सामूहिक शादी समारोह में कुल 109 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। प्रत्येक वधू के बैंक खाते में 35-35 हजार रुपये भेज दिये गये हैं। प्रत्येक की शादी पर 51 हजार रुपये खर्च किए गए है। इसमें वधू को 10 हजार रुपये के उपहार दिए गए तथा छह-छह हजार रुपये मंडप को सजाने एवं वर-वधू के स्वजन के भोजन पर खर्च किए गए।
इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी, खण्ड विकास अधिकारी सागर सिंह, सुमित कुमार, लेखाकार अभिषेक ंिसंह, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण, विवाहित जोड़े आदि मौजूद रहे।
Dec 12 2023, 19:43