तस्करी को लेकर भारत नेपाल बॉर्डर पर बढ़ाई गई निगरानी
धर्मेंद्र कुमार गुप्ता
महराजगंज। निचलौल थाना क्षेत्र के भारत नेपाल बॉर्डर पर अपराध और अवैध सामानों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए दोनों देशों के सुरक्षा एजेंसियां निगरानी बढ़ा दी है। मंगलवार को दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से बॉर्डर पर गस्त की। उसके बाद बॉर्डर के पगडंडियों सहित अन्य मार्गों से होकर गुजरने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर चेतावनी भी दी।
सुरक्षा एजेंसियों में शामिल बहुआर ने कहा कि ठंड के दिनों में भारत नेपाल बॉर्डर की खुली सीमा पर आरोपी सक्रिय हो।जाते है।
क्योंकि ठंड के घने कोहरे में अवैध सामानों की तस्करी और अपराध को अंजाम देने वाले आरोपी सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर अधिकांश आरोपी बचने में सफल हो जाते है। ऐसे में भारत नेपाल बॉर्डर की खुली सीमा पर भारत और नेपाल की संयुक्त सुरक्षा एजेंसियों के साथ गस्त बढ़ा दी गई है। ऐसे में बॉर्डर से आने जाने वालों पर निगरानी कर सख्ती के साथ पूछताछ की जा रही है। वही संदिग्ध लोगों कड़ी चेतावनी भी दी गई है। इस अवसर पर झुलनीपुर बीओपी के एसएसबी उपनिरीक्षक अभिताब, पदम बहादुर, चकरा बहादुर,दीपेंद्र आदि मौजूद रहे।
Dec 12 2023, 17:57