*आजाद घूम रहे जंगली सुअर का मांस पकाने वाले आरोपी,शिकंजा कसने से बच रहें विभाग के जिम्मेदार*
धर्मेंद्र कुमार गुप्ता
महराजगंज। जिले में मधवलिया वन्य रेंज अंतर्गत सिहाभार गांव में जंगली सुअर का मांस पकाने वाले सभी आरोपी खुलेआम घूम रहे है। वन विभाग के जिम्मेदार आरोपियों को पकड़ना तो दूर तलाश के नाम पर खानापूर्ति कर रहे है। 18 दिन बीत चुके है,लेकिन घटना को लेकर जिम्मेदारों में खामोशी छाई हुई है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक मामले में अब गोलमाल का खेल शुरू हो गया है।
बीते 24 नवंबर को वन विभाग के जिम्मेदारों को मुखबिर से सूचना मिली की जंगल से सटे गांव सिहाभार में कुछ लोग जंगली सुअर के मांस को पका रहे है। उक्त सूचना के बाद वन कर्मियों की टीम गांव में पहुंच छापा मारी। जिस दौरान गांव निवासी चंद्रिका के घर के सामने से बर्तन में पक रहा एक किलो सुअर का मांस बरामद किया गया। जबकि वनकर्मियो की ओर से छापा मारने की आहट पाकर सभी आरोपी मौके से भागने में सफल रहे। वन विभाग की टीम बरामद जंगली सुअर के मांस को कब्जे में लेकर आस पास के लोगों से पूछताछ के आधार पर पांच आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर तलाश में जुट गई।
सूत्रों का कहना है कि विभाग के जिम्मेदार जिन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए इतना वक्त लगा दिया है। उसके पीछे कुछ राज छुपा है। यही कारण है कि विभाग के जिम्मेदार आरोपियों की गिरफ्तारी के नाम पर सिर्फ हाथ पर हाथ धरी बैठी है। ऐसे में जंगलों से वन्य जीवों की शिकार करने वाले आरोपियों पर भला कैसे शिकंजा कसा जाएगा। इसपर संयम बढ़ता चला जा रहा है।
इस संबंध में वन रेंज क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापा मारा जा रहा है। जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
Dec 12 2023, 17:40