धीरज साहू के बहाने पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोले- भारत में मनी हाईस्ट जैसी काल्पनिक सीरीज की क्या जरूरत
#pm_narendra_modi_attack_on_congress_over_dheeraj_sahu
एमपी-छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सीएम के नाम के ऐलान से इतर अगर देश में इन दिनों किसी बात की चर्चा हो रही है, तो वो है कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी की। धीरज साहू के ठिकानों से अब तक 300 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश बरामद किया जा चुका है।जिसके बाद नेताओं से लेकर आम लोगों के बीच कांग्रेस के इस कैश किंग की जमकर चर्चा हो रही है।बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता और उसके सहयोगी दल कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रहे हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कांग्रेस पर तंज कसा है।
पीएम मोदी ने बीजेपी के आधिकारिक एक्स (ट्विटर) अकाउंट से शेयर किए गए एक वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा, “भारत में, ‘मनी हाइस्ट’ स्टोरी की जरूरत किसे है, जब आपके पास कांग्रेस पार्टी है, जिसकी डकैतियां 70 वर्षों से प्रसिद्ध हैं और गिनती में आने वाली हैं!’
पीएम ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसे भाजपा के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है।बीजेपी द्वारा शेयर किए गए वीडियो का शीर्षक है, ‘कांग्रेस प्रस्तुत करती है ‘मनी हीस्ट!’ वीडियो में आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस सासंद के परिसरों से जब्त रुपये का वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में मनी हाईस्ट का बैकग्राउंड म्यूजिक भी इस्तेमाल किया गया है।इसके साथ ही वीडियो में धीरज साहू के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीरें भी नजर आ रही हैं, साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की फोटो भी दिखाई दे रहे है। वीडियो में मशहूर बेव सीरीज मनी की एक क्लिप भी दिखाई गई है।
बता दें कि धीरज साहू के खिलाफ 6 दिसंबर से इनकम टैक्स की कार्रवाई चल रही थी, जो 12 दिसंबर को खत्म हो गई। 6 दिन पहले झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में धीरज साहू के 9 ठिकानों पर छापा मारा गया था और तलाशी ली गई थी। छापेमारी में कुल 351 करोड़ रुपये मिले हैं। यह कार्रवाई एक रिकॉर्ड बन गई है। किसी भी एजेंसी द्वारा एक ही ऑपरेशन में अबतक की सबसे ज्यादा नकदी बरामद की गई है। आयकर विभाग ने छापेमारी की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय को दे दी है। अब इस पर ईडी की जांच होने की संभावना है।
Dec 12 2023, 17:14