/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों का लिया जायजा* Ayodhya
*जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों का लिया जायजा*

अयोध्या।अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अयोध्या धाम में प्राचीन एवम् ऐतिहासिक वास्तुकलाओं को संजोने, संवारने एवम् संरक्षित करने हेतु विभिन्न प्राचीन, ऐतिहासिक एवं पौराणिक मठ–मंदिरों/आश्रमों/भवनों/कुंडों/घाटों आदि के जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण किया, जिलाधिकारी ने विभिन्न स्थलों यथा कौशल्या घाट, राम कचेहरी, बरेली मंदिर, श्री रत्न सिंहासन आदि का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) के सहायक अभियंता को समस्त कार्यस्थलों पर मानव संसाधन की संख्या को और बढ़ाने, सभी स्थलों पर प्रत्येक कार्य हेतु कई–कई टीमें लगाकर कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न भवनों पर उकेरी गई बारीक वास्तुकलाओं एवम् कलाकृतियों को संरक्षित करने की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा अच्छी फिनिशिंग सुनिश्चित की जाए तथा समस्त कार्यों को अपेक्षित समय में पूर्ण किया जाए ।

जिलाधिकारी ने बताया कि अयोध्या को एक विश्व स्तरीय आधुनिक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के साथ ही अयोध्या व उसके आसपास विभिन्न पौराणिक एवं ऐतिहासिक कुण्डों, घाटों, मठ-मंदिरों, आश्रमों एवं पर्यटन स्थलों का विकास एवं निर्माण किया जा रहा है।

इसी क्रम में जनपद के 37 धार्मिक स्थलों के फसाड ट्रीटमेंट एवं पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकास/निर्माण कार्य हेतु 68.80 करोड़ रूपये की लागत से उ0प्र0 राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा जानकी घाट, बड़ा स्थान, दशरथ भवन मंदिर, मंगल भवन, अक्षरी मंदिर, राम कचेहरी मंदिर, सियाराम किला, दिगम्बर अखाड़ा, तुलसी चैराहा मंदिर, भारत किला मंदिर, हनुमान मंदिर, कालेराम मंदिर, नेपाली मंदिर, चित्रगुप्त मंदिर, विश्वकर्मा मंदिर, छोटी देवकाली मंदिर, मौर्य मंदिर, राम गुलेला मंदिर, करतलिया बाबा मंदिर, तिवारी मंदिर, वेद मंदिर, मणिराम दास छावनी मंदिर, बरेली मंदिर, रंग महल मंदिर, टेढ़ीयाती महादेव मंदिर, राम पुस्तकालय मंदिर, विद्या देवी मंदिर, देवीकाली कुण्ड मंदिर, रत्न सिंहासन मंदिर आदि पौराणिक मंदिरों/आश्रमों के बिल्डिंग एवं आर्ट संरक्षण कार्य के साथ ही पेंटिंग, लाइटिंग अरेस्ट्रो, फसाड ल्यूमिनेशन, विजिटर एमिनिटीज (टाॅयलेट, क्लाक रूम, ड्रिंकिंग वाटर एण्ड शू रेक), स्ट्रीट फर्नीचर (स्ट्रीट लाइट, बेंचस, डस्टबिन, रेलिंग फुटपाथ), सीसीटीवी आदि कार्य कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कार्यदायी संस्था को आगणन की विशिष्टियों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से समस्त कार्यो को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने बताया कि अयोध्या धाम के इन पौराणिक स्थलों के पुनरूद्धार का कार्य उनकी ऐतिहासिक वास्तुकला को संजोते हुए तत्कालीन समय में प्रयोग किये गये निर्माण सामाग्रियों यथा चूना सुर्खी आदि का प्रयोग करते हुए ही रेनोवेट किया जा रहा है।

इसी के साथ ही इनके प्रवेश द्वारों पर STUCCO Work/चित्रकारी भी की जाएगी, आधुनिक फसाड लाइटिंग होगी। जीर्णोद्धार किये जा रहे समस्त पौराणिक स्थलों/मठ-मंदिरों एवं आश्रमों में साइनेज भी लगाये जायेंगे, जिस पर उनके पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्वों एवम् मूल्यों को उकेरा जा रहा है।

जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्व में ही कई ऐतिहासिक एवं पौराणिक कुंडों यथा सूर्यकुण्ड, स्वर्णखनि कुण्ड, गणेश कुण्ड, हनुमान कुण्ड के संरक्षित करने का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी प्रकार चरणबद्ध तरीके से अयोध्या धाम के अन्य ऐतिहासिक महत्व के पौराणिक स्थलों का जीर्णोद्धार किया जायेगा।

निरीक्षण के समय आश्विन कुमार पांडेय एम. डी. यूपीएसटीडीसी, ए.ई. यूपीएसटीडीसी, कंसल्टेंट कंजर्वेशन आर्किटेक्ट सहित कार्यदाई संस्था यूपीएसटीडीसी के संबंधित जूनियर इंजीनियर उपस्थित रहे।

*अयोध्या मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल ने किया निरीक्षण*

अयोध्या।अयोध्या मंडल के मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने निर्माणाधीन धर्मपथ में पथ निर्माण एवम इस पथ को श्री राम हेरिटेज वाक के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से कराए जा रहे विभिन्न सौन्दरीकरण के कार्यो का भौतिक निरीक्षण किया।

उन्होंने सर्वप्रथम इस पथ पर लता चौक के पास पथ के दोनों तरफ समानांतर स्थापित किये जा रहे सूर्य स्तंभों का अवलोकन कर इन स्तंभों में और अधिक आकर्षण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इसके पश्चात पथ निर्माण के अन्तर्गत पथ के दोनों तरफ कॉबल स्टोन लगाकर बनाये जा रहे फुटपाथ के पैटर्न की सराहना करते हुये कहा कि इस पैटर्न का अनुसरण करते हुये सम्पूर्ण पथ के फुटपाथ को बनाया जाय तथा उन्होंने सभी सम्बंधित कार्यदायी विभागों के उपस्थित प्रतिनिधियों से कहा कि आगामी दिनों में यह पथ अयोध्या आने वाले पर्यटकों हेतु मनोरम स्थल के रूप में स्थापित होगा।

इसलिए इस पथ में जो भी कार्य होने है उनमे सभी सूक्ष्मतम बारीकियों को ध्यान में रखते हुए एवं बेहतर कार्यकुशलता के साथ कार्य किया जाय। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पथ की मीडियन को भी शीघ्र सौन्दर्यीकृत कराये जाने के निर्देश दिये।

ज्ञातव्य है कि धर्मपथ को आकर्षक बनाने के लिए एक निश्चित ऊँचाई व लंबाई की भित्तियों का पथ के दोनों तरफ 30-30 मीटर के अन्तराल पर निर्माण किया जा रहा है, इस प्रकार पूरे पथ में लगभग 152 भित्तियों का निर्माण किया जाना है। इन भित्तियों के दोनों तरफ भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र पर आधारित लगभग 150 प्रसंगों को टेराकोटा, मोजैक, सेरोमिक, एफ0आर0पी0, जी0आर0पी0 आदि धातुओं की मूर्तियो के माद्यम से उकेरा जायेगा।

अन्त में मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने निर्माणाधीन भक्ति पथ के फुटपाथ में स्टैम्प कंक्रटिंग में काटी जाने वाली ग्रूव के डिजाइन को देखा, तथा एक सामान रूप से पूरे पथ में निश्चित आकृति के ग्रूव काटने के निर्देश दिये तथा भक्ति पथ में शेष बचे कार्यो को शीघ्र पूरा करने के लिए कहा ।

इस अवसर पर कार्यदायी विभाग के अधिशाषी अभियन्ता,अवर अभियन्ता व सहायक अभियन्ता मौजूद रहे।

*समझौते से कृषि शिक्षा एवं शोध को मिलेगी मजबूती*

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय और वसंत राव नायक मराठवाड़ा कृषि विद्यापीठ, परभनी महाराष्ट्र के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ।

इस दौरान कृषि विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह व वसंत राव नायक मराठवाड़ा कृषि विद्यापीठ के कुलपति ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। इस समझौते से दोनों विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों को प्रशिक्षण तथा शोध में मदद मिलेगा। साथ ही दोनों विश्वविद्यालय संयुक्त रूप से परियोजनाओं पर कार्य करेंगे।

इससे दोनों विश्वविद्यालय के समन्वित प्रयास से शोध, शिक्षा एवं प्रसार को बढ़ावा मिलेगा जो विद्यार्थियों के लिए रोजगार के द्वार खोलेगा। इन दोनों विश्वविद्यालयों के बीच समझौता आने वाले समय में किसानों के लिए वरदान साबित होगा साथ ही किसानों की आय बढ़ाने में भविष्य में महत्वपूर्ण सहयोग करेंगे।

*अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले होगा पूजन*

अयोध्या ।रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले 60 घंटे होगा पूजन । अनुष्ठान के बाद विराजेगें श्रीराम,121 वैदिक ब्राह्मण रोजाना करेंगे 12 घंटे पूजा,4 वेदों का पारायण कर्मकांडों का होगा वाचन ।

इस अवसर पर परछप्पन भोग अर्पित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली आरती उतारेंगे । प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 17 जनवरी सुबह 8 बजे से होगा शुरू,22 जनवरी को रामलला भव्य गर्भ गृह में विराजमान होंगे । इसकी सभी तैयारियां पूरी हो गई है ।

*एयरपोर्ट निर्माण के दौरान हुआ हादसा*

अयोध्या।भगवान श्रीराम एयरपोर्ट के निर्माण के दौरान हादसा हुआ और बिल्डिंग पर काम करते समय मजदूर नीचे गिरा। घायल अवस्था में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, रेफर हुआ दर्शननगर मेडिकल कॉलेज ।

बताया जाता है कि मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई । बताया जाता है कि मजदूर अकबर अररिया बिहार का रहने वाला था ।

*अयोध्या के पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह ने किया शुभारंभ*

अयोध्या। शहर के देवकाली स्थित एम.आई.एस इंटरनेशनल स्कूल में हर्षल्लास के साथ वार्षिक मेले का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मधुबन सिंह एसपी सिटी अयोध्या व सलिल पटेल एडीएम सिटी अयोध्या का स्कूल के प्रबंधक सलिल अग्रवाल, अध्यक्ष महावीर अग्रवाल सेक्रेटरी श्रीमती अनुमेहा अग्रवाल के द्वार का स्वागत किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन के साथ की गयी ।

अतिथि मधुबन सिंह ने हूला हूप हिट, ड्रैगन द् बल्ल् डबल द कूपन ,ब्लू द बॉल व सलिल पटेल ने कैच द बॉल, टावर ग्लास पिरामिड आदि खेल में बचों के साथ प्रतिभागिता करी, मधुबन सिंह ने बच्चों को अपने संदेश में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम मै बच्चों के बढ़ चढ़ के भाग लेने से जीवन में बच् बच्चों को एक नया अनुभव मिलता है वह सलिल पटेल ने अपने संदेश में कहा कि विद्यालय में पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों का सर्वांगीणविकास होता है ।

कार्यक्रम के संचालन में प्रिंसिपल सरिता चौहान अध्यापक योगेंद्र कुमार गुप्ता, संजय श्रीवास्तव,पूनम पाण्डेय,कंचन गुप्ता,मुकेश कुमार,विक्रम दुबे,अनुपम पाण्डेय,पंकज तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा । स्कूल प्रबंधक सलिल अग्रवाल ने कार्यक्रम के संचालन को लेकर बच्चों के उत्सह की तारीफ किया । इसके साथ बच्चों के द्वार लगाएँ खेलों के लिए उपहार देकर उनको सम्मानित किया गया, बच्चों की रुचि देख कर अभिभावक भी स्कूल की तारीफ करते नजर आये ह्ण स्कूल के प्रगति उत्थान के लिए शुभकामनाएं दी।

*सिद्ध करनी होगी मानव अधिकार दिवस की सार्थकता-श्री कमलेश चौधरी*

ललितपुर।श्री दीपचंद चौधरी महाविद्यालय में विश्व अधिकार दिवस पर मुख्य अतिथि श्री कमलेश चौधरी एवं प्राचार्य जे एस तोमर ने सरस्वती पूजन दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

श्री कमलेश चौधरी ने कहा कि जब हम मानव अधिकार के बारे में सोचते हैं तो हमें मानव समानता और न्याय के मूल्यों की याद आती है यह दिन हर व्यक्ति के मौजूदा और आने वाले हकों को समझाने और मान्यता देने का अवसर होता है मानव अधिकार दिवस की थीम के लिए स्वतंत्रता समानता और न्याय है।

प्राचार्य जे एस तोमर ने कहा कि यह दिवस हमारे अधिकारों के प्रति समर्पण है मानव अधिकार दिवस प्रतिवर्ष 10 दिसंबर को मनाया जाता है दर असल द्वितीय विश्व युद्ध के अत्याचारों ने मानव अधिकारों के महत्व को एक अंतरराष्ट्रीय प्राथमिकता बना दिया था इसके बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस की घोषणा की गई ।

सनातन संस्कृति के मूल में है मानव अधिकार

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने भी अपने विचार प्रकट किए

शिवानी पटेल किसी भी व्यक्ति का जीवन आजादी बराबरी और सम्मान का अधिकार मानव अधिकार के अंतर्गत आता है

सत्येंद्र स्वतंत्रता का अधिकार गुलामी और यातना से मुक्ति और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता काम और शिक्षा का अधिकार हमें आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हैं।

नेहा मानव के खिलाफ हो रहे अन्यायों को रोकने और मानवीय कृत्यों के खिलाफ संघर्ष की आवाज को मुखर करने में इस दिवस की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है।

महाविद्यालय की अन्य छात्रों ने भी अपने-अपने विचार प्रस्तुत किया एवं मानव अधिकार दिवस को बड़े हर्षोल्लाह से मनाया गया कार्यक्रम के दौरान प्रबंधतंत्र से प्रदीप चौधरी प्रवीण चौधरी विकास चौधरी गौरव चौधरी प्रणव चौधरी एवं महाविद्यालय स्टाफ प्रो अभिषेक रावत, प्रो बृजेश पटेरिया , प्रोफेसर राकेश राजन प्रो आदित्य मिश्रा प्रो सुमित पांडे प्रो नीतू शर्मा प्रो एकता शर्मा प्रो सुमन कुमार प्रो प्रदीप कुमार प्रो डॉ रामेंद्र कुमार, डॉ प्रो खुशबू सिद्दीकी प्रो रोहित रावत प्रो चेलसी जैन मनीष रैकवार ( इंजी) राहुल चतुर्वेदी, प्रो रीमा यादव, प्रो निशि प्रो प्रियंका खेवरिया प्रो आकाश राय प्रो अनुराग पटेरिया प्रो भावना,प्रो अनुज प्रो सल्लन अली आरजू जैन शिवांगी सिंघाई आदि।

*उत्तर प्रदेश में क़ानून का राज माफियाओ से मिली मुक्ति: विधायक रामचंद्र यादव*

रुदौली अयोध्या।जिस उत्तर प्रदेश को बीमारू और साम्प्रदायिक दंगों का प्रदेश कहा जाता था वहां योगी जी के मुख्यमंत्री बनने के 6 वर्षो से कोई दंगा नहीं हुआ है दंगा करने वाले या तो जेल में है या प्रदेश छोड़कर भाग गए है चौराहों पर बहिन बेटियों को छेड़ने वाले गुंडा बदमाशों का चौराहों पर UP पुलिस के जवान इंतजार करते है ।

प्रदेश में क़ानून का राज और समतामूलक राज स्थापित है बहनें भयमुक्त होकर प्रदेश में देर रात तक आ जा रही है क़ानून के राज से बिकसित भारत बनानें के लिए योगी सरकार कृतसंकल्पित है । यह बातें बिकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्राथमिक विद्यालय बुलबुलपुर मजरे सिठौली के प्रांगण में मुख्य अतिथि के रूप में सभा को सम्बोधित करते हुए रुदौली बिधायक रामचंद्र यादव नें आज कही ।

उन्होंने इसके बाद उज्जवला योजना के 4 लाभार्थियों को गैस चूल्हा, व 2 आवास लाभार्थियों को चाबी तथा स्वच्छता मिशन के अंतर्गत 3 लाभार्थियों को शौचालय का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया, इस अवसर पर ग्राम प्रधान पप्पू यादव, राम प्रेस यादव पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ रुदौली, विकास मिश्रा, श्रीनाथ पाल, फ़तेह बहादुर वर्मा, सचिव अनुपमा वर्मा, लल्लू रावत, विश्राम साहू, श्यामलाल रावत सहित स्वयं सहायता समूह, शिक्षा बिभाग, नरेन्द्र कुमार मौर्या जे. ई. लघु सिचाई, ADO पंचायत सौरभ गुप्ता, ADO ISB भगवानदीन, ADO क़ृषि, पंचायत सचिव अनुपमा वर्मा, क़ृषि बिभाग से वंश भूषण सिंह, आशीष वर्मा, संजय यादव, पंचायती राज बिभाग, महिला एवं बाल बिकास, ग्राम बिकास बिभाग, उद्योग बिभाग, जिला अग्रणी बैंक, राजस्व, जल निगम, खाद्य और रसद, गैस एजेंसी, समाज कल्याण बिभाग, ऊर्जा बिभाग सहित अन्य बिभाग के कर्मचारी और अफसर उपस्थित थे, ग्राम प्रधान की ओर से सभी आगतुको का स्वागत और मिष्ठान्न वितरित किया ।

*अयोध्या में रोजगार मेला का हुआ आयोजन*

अयोध्या।क्षेत्रीय सवायोजन कार्यालय, माॅडल कैरियर सेंटर, राजकीय आई.टी.आई एवं कौशल विकास मिशन तथा जिला उद्योग प्रोत्साहन उद्यमिता विकास केन्द्र एवं श्रम विभाग अयोध्या के संयुक्त तत्वाधान में दिनाक 11 दिसम्बर 2013 को प्रात 10ः00 बजे आई० टी०आई० परिसर बेनीगंज अयोध्या में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजन किया गया।

इस रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों के एच0आरण्0 द्वारा 76 बेरोजगार युवाओं का सफल किया गया।

इसी क्रम में जिला रोजगार सहायता अधिकारी धर्मेन्द्र ने मेले में आये हुए बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर एवं संवामित्र पोर्टल से विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाने की जानकारी दी गयी। उक्त जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या मंडल अयोध्या ने दी है।

*स्वर्गीय प्रभात सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर मेधावी छात्रों को मिलेगी साइकिल और 15000 जरूरतमंदों को कंबल: शिवेंद्र सिंह*

अयोध्या।पांच जनवरी को गत वर्ष के भांति इस वर्ष भी परंपरागत रूप से पूरा ब्लॉक प्रमुख व ब्लॉक प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह गरीबों निराश्रितो असहायो व वृद्धि जनों को निशुल्क कंबल तथा मेधावी छात्राओं को साइकिल व सिलाई मशीन वितरण करेंगे ।

कार्यक्रम का आयोजन अयोध्या विधानसभा की मड़ना ग्रामसभा के संस्थान के शिविर कार्यालय पर पूर्वाह्न 11:00 से किया जाएगा सोमवार को शहर के होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी संस्थान के प्रबंधक स्वयं शिवेंद्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि वैसे तो यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है इस बार यह कार्यक्रम स्वर्गीय पिताजी प्रभात सिंह जी के द्वितीय पुण्य स्मृति पर आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में करीब पंद्रह हजार जरूरतमंद लोगो को कम्बल तथा विकासखंड पूरा बाजार की प्रत्येक ग्राम सभा में हाई स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को साइकिल का वितरण किया जाएगा।इसके अलावा आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवार की बालिकाओं को सिलाई मशीन भी वितरित की जाएगी।श्री सिंह ने बताया कि करीब डेढ़ हजार से अधिक छात्र छात्राओं को पठन पाठन सामाग्री वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है।इसके लिए संस्थान के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा युद्ध स्तर पर शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क किया जा रहा है।

बताया गया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि प्रदेश सरकार के कई मंत्री, रामनगरी के कई प्रमुख संत धर्माचार्य,जिले के कई वरिष्ठ अधिवक्ता,प्राध्यापक,समाजसेवी और प्रबुद्धजन शामिल होंगे।

पदाधिकारियों की ओर से सभी जरूरतमंद लोगों ग्रामसभा प्रतनिधियो तथा गणमान्य नागरिको से निर्धारित समय पर पहुंचने की अपील की गई है।