भूमिहार ब्राहमण सामाजिक फ्रंट संगठन के प्रति भ्रामक फैलाने के लिए गलत समाचार दिया गया: सुरेश शर्मा
मुजफ्फरपुर: भूमिहार ब्राहमण सामाजिक फ्रंट विगत कई वर्षों से कार्यरत है एवं समाज के उत्थान के लिए दिन रात प्रयासरत रहती है। इसके सम्बन्ध में दो दिन पहले कुछ संगठन के सदस्यों ने गैर संवैधानिक रूप से मीडिया में संगठन के प्रति भ्रामक फैलाने के लिए गलत समाचार दे दिया है । यह बात संगठन के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा। उन्होंने कहा कि मैं विधिवत संगठन के अध्यक्ष पद पर हूँ और अध्यक्ष का दायित्व पूर्ण रूप से संभालने में सक्षम हूँ। अध्यक्ष को बदलने का अधिकार स्टेट कमिटी को पूर्ण रूप से प्राप्त है।
इस दौरान शर्मा ने कहा कि 8 नवम्बर 2023 को पटना में सम्पन्न स्टेट कमिटी की बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष अजीत कुमार द्वारा यह प्रस्ताव दिया गया कि संगठन के अध्यक्ष के पद पर ताउम्र सुरेश कुमार शर्मा ही रहेंगे। जिसको सर्वसम्मति से स्वीकार करते हुए कार्यसमिति में पारित किया गया। ऐसे में यह समाचार संपूर्णतः गलत और भ्रामक व असंवैधानिक है।
सुरेश शर्मा ने कहा कि मैं संगठन के अध्यक्ष होने के नाते कार्यसमिति की बैठक यथाशिघ्र बुलाकर इसका निदान करूँगा एवं निदान करते हुए अपने संगठन का विस्तार करूँगा । उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर को 12/30 बजे दिन में अतिथि होटल मुजफ्फरपुर के सभागार में कार्यसमिति एवं जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक होगी ।
इस प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से अमर बाबु, पी.एन. सिंह आजाद कोषाध्यक्ष, चंद्रदेव सिंह जिलाध्यक्ष सारण, लक्ष्मी नारायण प्रसाद सिंह सचिव, सुनील कुमार, सी.पी. सिंह, अमित कुमार, जितेन्द्र कुमार, मणि कुमार, अमरेश कुमार, अमरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे ।
Dec 11 2023, 17:07