*एयर इंडिया सेट्स में रोजगार मिलने से युवाओं के खिले चेहरे*
धर्मेंद्र कुमार गुप्ता
यूपी।महराजगंज जिले में निचलौल क्षेत्र के सरस्वती देवी महाविद्यालय परिसर में बुधवार को एयर इंडिया सेट्स की ओर से डायरेक्ट भर्ती के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान साक्षात्कार के लिए शिविर में युवाओं का भीड़ उमड़ पड़ा।
साक्षात्कार के बाद 450 युवाओं को रोजगार मिली। जिससे इन युवाओं के चेहरे खिल उठे। शिविर में कंपनी की ओर से कंपनी के सीएफओ पंकज जायसवाल समेत कुल नौ प्रतिनिधिमंडल का इंटरव्यू पैनल आया था।
कंपनी के सीएफओ पंकज जायसवाल ने कहा कि देश के सात प्रमुख एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी एयर इंडिया सेट्स है। कंपनी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन ग्लोबल इन्वेस्टर यूपी समिट के तहत मुंबई में आयोजित यूपी डायस्पोरा के रोड शो में प्रदेश में जॉब फेयर आयोजित करने को लेकर एक एमओयू साइन किया है।
जिसके क्रियान्वयन के तहत कंपनी,इन्वेस्ट यूपी और जिलाधिकारी अनुनय झा की पहल पर सरस्वती देवी महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें हैदराबाद एवं बैंगलोर एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग रैंप अस्सिटैंट जॉब के लिए 370 एवं एयरपोर्ट के अंदर वाहन चलाने हेतु 80 ड्राईवर सहित कुल 450 लोगों की कंपनी द्वारा डायरेक्ट चयन हेतु साक्षात्कार लिया गया।
पहले दिन करीब 800 बच्चों ने इंटरव्यू दिया जिसमें 300 लोग चयनित किये गये। यह मेला वृहस्पतिवार को भी चलेगा।
इस दौरान उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश मिश्रा,आईटीआई के प्रधानाचार्य मसूद इशरत,महाविद्यालय के प्रबंधक पवन दुबे सुनील पांडेय आदि मौजूद रहें।
Dec 11 2023, 16:30