/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png StreetBuzz पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जनता दरबार,आज 13 विभागों की समस्या को सुनेंगे मुख्यमंत्री Bihar
पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जनता दरबार,आज 13 विभागों की समस्या को सुनेंगे मुख्यमंत्री
पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जनता दरबार,आज 13 विभागों की समस्या को सुनेंगे मुख्यमंत्री

पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जनता दरबार,आज 13 विभागों की समस्या को सुनेंगे मुख्यमंत्री

महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने फुलवारीशरीफ में समपार संख्या 33/बी का निरीक्षण कर आर.ओ.बी. निर्माण के संबंध में लिया जायजा

 

हाजीपुर: पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने आज दानापुर मंडल के फुलवारीशरीफ में समपार संख्या 33/बी का निरीक्षण किया । महाप्रबंधक ने यहां आर.ओ.बी. निर्माण के संबंध में अधिकारियों संग विस्तारपूर्वक चर्चा की ।

इसी क्रम में महाप्रबंधक ने पटना साहिब, फतुहा स्टेशन का निरीक्षण कर स्टेशन पर साफ-सफाई, कैटरिंग सेवा, सर्कुलेटिंग एरिया, एफओबी सहित यात्री सुविधा से जुड़े विविध पहलुओं का गहन मुआयना किया। उन्होंने इन स्टेशनों पर विकसित की जाने वाली विभिन्न यात्री सुविधाओं का विस्तृत जायज़ा लिया । 

महाप्रबंधक ने फतुहा स्टेशन के निरीक्षण के क्रम में कू-लॉबी का भी जायज़ा लिया एवं फ्रंट लाइन कर्मियों से वार्ता कर रेल संरक्षा के संबंध में पूछताछ की और उपलब्ध सुविधाओं का आंकलन किया। महाप्रबंधक द्वारा फतुहा यार्ड में लोडिंग/अनलोडिंग कार्य सहित अन्य सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दानापुर मंडल एवं मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे ।

बिहार: टॉपर घोटाले का मुख्य आरोपी, ईडी की जमीन पर कब्जा, रेड में निकला 3 करोड़ कैश

डेस्क: बिहार में साल 2016 में हुए बहुचर्चित टॉपर घोटाले के मुख्य अभियुक्त बच्चा राय के तीन ठिकानों पर कल ईडी ने छापेमारी की। इस दौरान करीब 3 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है। ED ने बच्चा राय के वैशाली के भगवानपुर स्थित आवास और शिक्षण संस्थानों पर कल छापेमारी की थी। ED के सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान करीब तीन करोड़ नगद के अलावा कई स्थानों पर संपत्ति से जुड़े 100 से अधिक दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।

ED द्वारा जप्त जमीन पर कर रहा था निर्माण

जानकारी मिली है कि वैशाली जिले में भगवानपुर के पास विशुन राय महाविद्यालय, विशुन राय राजदेव ट्रेनिंग कॉलेज और कीरतपुर गांव में मौजूद बच्चा राय के आवास पर कल सघन छापेमारी हुई थी। बच्चा राय ED द्वारा जप्त उसकी जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण कार्य करा रहा था। इस छापेमारी से पहले 24 नवंबर को ईडी के सहायक निदेशक की तरफ से वैशाली जिले के भगवानपुर थाने में बच्चा राय उर्फ अमित कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसमें ईडी ने कहा था कि जिस जमीन को उनकी एजेंसी ने जब्त कर उस पर इससे संबंधित साइन बोर्ड लगाया था, उसे उखाड़ दिया गया है और वहां पर अवैध तरीके से निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है। FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी।

क्या है 2016 का टॉपर घोटाला?

गौरतलब है कि साल 2016 में इंटर परीक्षा में रूबी राय नाम की लड़की पूरे राज्य में टॉप कर गई थी, जो बच्चा राय के कॉलेज की थी और उसकी ही बेटी थी। टॉप-10 की सूची में विशुन राय महाविद्यालय के ही अधिकांश छात्र थे। जब इनकी मेघा की जांच की गई तो पता चला कि पैसे लेकर परीक्षा में कॉपी बदलकर और धांधली कर इस संस्थान के छात्र टॉपर बन गए थे। इसमें बच्चा राय के अलावा इंटर काउंसिल के तत्कालीन अध्यक्ष प्रो. लालकेश्वर प्रसाद सिंह, उनकी पत्नी विधायक उषा सिन्हा व कई अफसरों की मिलीभगत सामने आई थी।

आज बिहार दौरे पर आए रहे गृह मंत्री अमित शाह, सीएम नीतीश के साथ करेंगे बैठक

डेस्क: आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार आ रहे है. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह में रविवार को एक लम्बे अरसे के बाद बैठक होगी. दोनों नेताओं के बीच की यह मुलाकात पटना में होगी. 

गृह मंत्री रविवार को पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

इस बैठक मे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी गृह विभाग की ओर से बुलाई गई पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे.

डेयरी को-ऑपरेटिव नेटवर्क से जुड़ेंगे राज्य के सभी गांव : सीएम

डेस्क: राज्य के सभी गांव डेयरी को-ऑपरेटिव नेटवर्क से जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में सात निश्चय-2 के अंतर्गत बिहार पशु स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए आधारभूत व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि डेयरी को-ऑपरेटिव सोसायटी को बढ़ावा देने के लिए सरकार शुरू से प्रयासरत है। हर तरह का सहयोग भी कर रही है। राज्य के सभी जिलों, प्रखंडों एवं पंचायतों से लेकर सभी गांवों को डेयरी को-ऑपरेटिव नेटवर्क से जोड़ें, ताकि लोगों को रोजगार मिले और उनकी आमदनी भी बढ़े। 

कहा कि देसी गायों के नस्ल को बढ़ावा देने की जरूरत है। इस पर विशेष ध्यान दें। साथ ही दूध, मांस, मछली और अंडा का उत्पादन बढ़ाने के लिए तेजी से काम करें।

सीएम ने कहा कि 2005 में सरकार में आने के बाद से हमलोगों ने दुग्ध उत्पादन में वृद्धि को लेकर कई कार्य किये हैं। अब तक तीन कृषि रोड मैप का कार्यान्वयन हो चुका है। चौथे कृषि रोड मैप की शुरुआत की गई है। कृषि रोड मैप के क्रियान्वयन के कारण राज्य में किसानों की आमदनी बढ़ी है।

सीएम ने कहा कि टेली मेडिसीन से पशु अस्पतालों को जोड़कर चिकित्सा परामर्श की व्यवस्था शुरू कराएं। कॉल सेंटर एवं मोबाइल एप के माध्यम से इन सुविधाओं के लिए तेजी से काम करें। पशु चिकित्सकों सहित अन्य चिकित्साकर्मियों के पद सृजित कर शीघ्र बहाली कराएं। वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मो. आफाक आलम आदि मौजूद रहे।

टॉपर घोटाले के मुख्य अभियुक्त बच्चा राय के तीन ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, करोड़ो रुपए बरामद

डेस्क: बिहार में 2016 में हुए बहुचर्चित टॉपर घोटाले के मुख्य अभियुक्त बच्चा राय के तीन ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई। इस दौरान इनके आवास एवं शिक्षण संस्थानों से तीन करोड़ से अधिक नगद मिले। इसके अलावा कई स्थानों पर संपत्ति से जुड़े सौ से अधिक दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनसे कई तरह की अनियमितताएं सामने आई हैं।

वैशाली जिले में भगवानपुर के पास विशुनराय महाविद्यालय, विशुन राय राजदेव ट्रेनिंग कॉलेज और कीरतपुर गांव में मौजूद आवास पर शनिवार की सुबह से सघन छापेमारी शुरू हुई, जो देर शाम तक जारी रही। इनके ठिकानों से कुल कितना नगद मिला है, इसकी सटीक जानकारी छापेमारी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही मिल पाएगी। परंतु कई बैग और अनेक स्थानों पर रखे इन नोटों को गिनने के लिए मशीन तक मंगवानी पड़ी।

बरामद दस्तावेजों में बड़ी संख्या में वैशाली में कई स्थानों के अलावा पटना, दिल्ली, कोलकाता समेत अन्य शहरों में जमीन के प्लॉट के कागजात शामिल हैं। इनकी जांच पूरी होने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। 

छापेमारी के दौरान बरामद दस्तावेजों में बड़ी संख्या में अनियमितता से जुड़े कागजात भी शामिल हैं। इनमें दाखिला में गलत तरीके से राशि लेने और वास्तविक से कम राशि वाली कई रसीद मिली हैं। कॉलेज एवं कई कोर्स से संबंधित एफिलिएशन से जुड़े दस्तावेज मिले हैं, जिनकी फिलहाल जांच चल रही है। 

ईडी की टीम इन सभी बरामद दस्तावेज की गहन तफ्तीश करने में जुटी है। इसके बाद कई तरह के खुलासे होने की संभावना है।

इस दौरान निवेश से संबंधित भी कई दस्तावेज मिले हैं। टॉपर्स घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी बच्चा राय की कई चल एवं अचल संपत्ति को सितंबर 2018 में जब्त कर चुकी है।

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में दोहरीकरण के मद्देनजर एनआई कार्य हेतु ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

हाजीपुर: यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या- शाहगंज-जफराबाद रेल खंड पर स्थित शाहगंज-बिलवाई- तुलसीनगर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर इस रेलखंड से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार अस्थायी बदलाव किया गया  है । लाइन क्षमता में विस्तार होने के फलस्वरूप अधिक गाड़ियों का संचलन होगा तथा गाड़ियों के समय पालन में सुधार होगा । 

 निरस्तीकरण: 

1. रक्सौल से 07 एवं 14 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस सद्भावना एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

2. आनन्द विहार टर्मिनस से 06 एवं 13 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

3. आसनसोल से 12 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 13509 आसनसोल-गोण्डा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

4. गोण्डा से 13 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 13510 गोण्डा-आसनसोल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

5. अहमदाबाद से 08 एवं 15 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

6. दरभंगा से 11 एवं 18 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

 मार्ग परिवर्तन: 

1. जयनगर से 08, 10, 12 एवं 15 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा- बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।

2. अमृतसर से 11 एवं 13 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोण्डा- गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

3. किशनगंज से 08, 10, 12 एवं 15 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा- बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।

4. अजमेर से 07, 11, 12 एवं 14 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोण्डा- गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

5. सूरत से 15 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

6. मुजफ्फरपुर से 10 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।

7. अहमदाबाद से 06, 08, 10, 13 एवं 15 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

8. दरभंगा से 09, 11, 13 एवं 16 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।

9. हावड़ा से 10.12.2023 से 15.12.2023 तक चलने वाली 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-मां बेल्हा देवी धाम-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।

10. योगनगरी ऋषिकेश से 10.12.2023 से 15.12.2023 तक चलने वाली 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-मां बेल्हा देवी धाम-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी।

11. अमृतसर से 15.12.2023 को चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-मां बेल्हा देवी धाम-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी।

12. कोटा से 10, 14 एवं 15 दिसंबर, 2023 को चलने वाली 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जायेगी।

13. मालदा टाउन से 06, 08, 10, 12, 13 एवं 15 दिसंबर, 2023 को चलने वाली 13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद- सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।

14. दिल्ली से 10, 12, 14 एवं 15 दिसंबर, 2023 को चलने वाली 13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ- सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जायेगी।

15. गुवाहाटी से 11.12.2023 को चलने वाली 15636 गुवाहाटी-ओखा द्वारका एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।

16. कामाख्या से 13.12.2023 को चलने वाली 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।

17. इंदौर से 09.12.2023 को चलने वाली 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जायेगी।

महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल की अध्यक्षता में ऊर्जा संरक्षण पर आधारित सेमिनार का आयोजन*


हाजीपुर-06.12.2023

महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल की अध्यक्षता में आज मुख्यालय, हाजीपुर में ‘नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन‘ के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु ऊर्जा संरक्षण निति पर आधारित एक सेमिनार का आयोजन किया गया ।

पर्यावरण संरक्षण में पूर्व मध्य रेल महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है । इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल द्वारा व्यापक पैमान पर रेल विद्युतीकरण, एचओजी कर ऊर्जा संरक्षण के प्रयास को गति दी जा रही है ।

बेहतर एवं तेज कम्यूनिकेशन यातायात व्यवस्था की बिना किसी भी सभ्यता के विकास संभव नहीं है । ऐसे में जो यातायात के साधन देश की तरक्की के लिए उपयोग किए जा रहे हैं वो पर्यावरण अनुकूल हों इसका ध्यान रखा जाना आवश्यक है । इस दिशा में कार्य करते हुए पूर्व मध्य रेल द्वारा 98 प्रतिशत रेलखंडों का विद्यृतीकरण किया जा चुका है तथा दिसंबर के अंत तक शत-प्रतिशत विद्युतीकरण कर लक्ष्य है ।

इसके साथ ही सोलर पैनल की स्थापना, हेड ऑन जेनजेशन सिस्टम (एच.ओ.जी.) से गाड़ियों का परिचालन, एलईडी लाइटों की व्यवस्था, स्टेशनों को ग्रनी स्टेशन का दर्जा, पैसेंजर ट्रेनों के पारंपरिक रेकों को मेमू रेक में परिवर्तन, वृक्षारोपण जैसे कई पर्यावरण अनुकूल कदम उठाए गए हैं । भारतीय रेल दुनिया की सबसे बड़ी हरित रेल बनने की ओर अग्रसर है तथा इसको सन् 2030 तक जीरो कार्बन उत्सर्जक बनाने का लक्ष्य रखा गया है ।

इस बैठक में अपर महाप्रबंधक श्री तरूण प्रकाश, प्रधान मुख्य इंजीनियर डॉ. अमित गर्ग, प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री आर. के. चौधरी, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष USAID कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे । सभी मंडलों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए ।

महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने पाटलिपुत्र रेल परिसर, दीधाघाट, पटना में नवीनीकृत स्वास्थ्य केंद्र का किया शुभारंभ

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा आज पाटलिपुत्र रेल परिसर, दीघाघाट, पटना में नवीनीकृत स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया गया ।

इस स्वास्थ्य केंद्र से पाटलिपुत्र रेल परिसर, दीघाघाट में रह रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों के अधिकारी एवं कर्मचारी इस नवीनीकृत स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा पाएंगे ।

इस स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के साथ-साथ फिजियोथेरेपी की भी व्यवस्था की गयी है । महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया ।

इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री तरूण प्रकाश, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण (उत्तर), श्री राम जन्म, प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. जगदीश चंद्रा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।

कैबिनेट की बैठक खत्म, 23 एजेंडों पर लगी मुहर

डेस्क : सीएम नीतीश कुमार पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। वहीं स्वस्थ्य होने के बाद आज कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट कक्ष में आयोजित आज की बैठक में कुल 23 प्रस्तावों पर मुहर लगी है।

बिहार में इलेक्ट्रिक वाहन एवं इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करने की योजना है. इसके लिए बिहार इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2023 की स्वीकृति दी गई है.

बिहार के 6 प्रमुख नगर पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णियां के लिए 400 इलेक्ट्रिक बसों की स्वीकृति दी गई है. पीएम.ई. बस योजना के तहत सूबे के 6 प्रमुख शहरों के लिए शहरी मंत्रालय की तरफ से यह व्यवस्था की गई है

सभी विभाग, बोर्ड, निगम तथा अन्य कार्यालयों में इस्तेमाल की जा रही सरकारी गाड़ी जो 15 वर्ष पुरानी है, उसके लिए स्क्रेपिंग पॉलिसी लाई गई है. पुरानी गाड़ियों की ई. निलामी की जायेगी. इसके लिए स्क्रैपिंग प्रक्रिया की स्वीकृति दी गई है।

बिहार सचिवालय सेवा संशोधन नियमावली 2023 की स्वीकृति दी गई है. बिहार विज्ञापन संशोधन नियमावली 2023 की स्वीकृति दी गई है.प्रत्येक जिले में निर्मित,निर्माणाधीन आवासीय अल्पसंख्यक विद्यालयों में वर्तमान में 13 आवासीय विद्यालय के लिए वर्ग 9 से 12 तक विभिन्न कोटि के पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है.

बिहार दंत चिकित्सा सेवा संशोधन नियमावली 2023 की स्वीकृति दी गई है . बिहार कर्मचारी राज्य बीमा योजना प्रयोगशाला संवर्ग नियमावली 2023 की स्वीकृति दी गई है .

दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में विभिन्न कोटि के कुल 33 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. बिहार के 33 राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में द्वितीय चरण में सेंटर आफ एक्सीलेंस स्थापित करने की योजना है. आगामी 2 वर्षों में कुल 122 करोड़ 86 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है. साथ ही 55 करोड़ 2 लाख की राशि जारी की गई है.

पटना हाई कोर्ट की स्थापना में आईटी संवर्ग में विभिन्न कोटि के 81 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. हिलसा के तत्कालीन अंचल अधिकारी राजवर्धन गुप्ता को सेवा से बर्खास्त किया गया है . बिहार जिला परिषद सेवा शर्त नियमावली 2023 की स्वीकृति दी गई है.