सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने की बैठक
रामगढ़: राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे हैं आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के रामगढ़ जिले में प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर शनिवार को उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार ने पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडे के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में तैयारियों की समीक्षा की।
इस दौरान नजारत उपसमाहर्ता रविंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को विगत वर्ष सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित किए गए जिला स्तरीय शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी गई जिसके उपरांत उपायुक्त द्वारा सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों को माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दिन स्थल पर स्टाल लगाने एवं सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार सुनिश्चित करते हुए लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आमजनों के स्थल तक पहुंचने, कार्यक्रम के दौरान लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों के वितरण आदि से संबंधित विस्तृत योजना तैयार करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित किए जा रहे शिविरों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को आवेदनों के निष्पादन की गति में तीव्रता लाने, आवेदनों की नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही उपायुक्त ने अधिकारियों से आवेदनों के निष्पादन में आ रही समस्याओं की जानकारी लेते हुए उनके समाधान को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक के दौरान दौरान उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारियों व अंचल अधिकारियों के साथ नियमित रूप से बैठक आयोजित कर आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों, अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।














Dec 10 2023, 20:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k