/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png StreetBuzz कटिहार: कांग्रेस नेता धीरज साहू के खिलाफ भाजपा द्वारा प्रदर्शन Katihar
कटिहार: कांग्रेस नेता धीरज साहू के खिलाफ भाजपा द्वारा प्रदर्शन

कटिहार: झारखंड के राज्यसभा सांसद कांग्रेस नेता धीरज साहू के घर से बड़े पैमाने पर कैश रिकवरी को लेकर आज कटिहार में भाजपा द्वारा इस भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरदार हल्ला बोलते हुए प्रदर्शन किया गया.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि यह सिर्फ कांग्रेस की एक सांसद की हालत है कई सांसद इस तरह से काला धन पर कब्जा करके रखे हैं, सरकार जब इस पर कार्रवाई करते हैं तो बेवजह कांग्रेस हल्ला मचाता है लेकिन अब जनता की अदालत में कांग्रेस भी बेनकाब हो चुका है।

कटिहार में कृषि यांत्रिक मेला कृषि विभाग कार्यालय के परिसर में किया गया आयोजित

 

कटिहार में कृषि यांत्रिक मेला कृषि विभाग कार्यालय के परिसर में आयोजीत किया गया , जिसमे 509 लाभार्थियों को लॉटरी के

माध्यम से चयनित कर दिया गया अनुदान, जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने इस मेला के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भविष्य में खेती को संभ्रांत करने के लिए यह यांत्रिक मेला बेहद कारगर साबित होगा।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर अपने समर्थकों के साथ कई पंचायत का भ्रमण करते हुए लोगों से जनसंपर्क किया

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर अपने समर्थकों के साथ कटिहार के बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के कई पंचायत का भ्रमण करते हुए लोगों से जनसंपर्क किया। इस दौरान लोगों से जनसंपर्क करते हुए स्थानीय समस्याओं से अवगत हुए जिसके समाधान को लेकर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी से बात भी किया। वहीं बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित विशेष बैठक में भी भाग लिया। इस बैठक में मौजूद कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया जबकि कई महत्वपूर्ण विषयों पर पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श भी किया। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि भाजपा महंगाई और बेरोजगारी से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए धर्म और जाति की राजनीति करते हैं और लोगों को गुमराह करते हैं लेकिन भाजपा का यह साजिश ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं हैं और इस देश के युवा से लेकर आम नागरिक जागरूक हो रहे हैं और भाजपा के गलत नीतियों को समझ रहे हैं इसलिए आने वाले चुनाव में खासकर देश के युवा भाजपा के इस गलत नीतियों का विरोध करेंगे और इस देश से भाजपा को विदा करेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव के अलावा कांग्रेस पार्टी से जुड़े नेता एवं कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद थे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ के माध्यम से लोगों को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की दी गई जानकारी

कटिहार के मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के मनसाही प्रखंड के चितौरिया पंचायत में भारत सरकार एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ के माध्यम से स्थानीय लोगों को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेकों योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना में फ्री गेस चुल्हा, रेहड़ी पटरी, खोखा, खोमचा, बाजार लगानें वालें लोगों को 10 हजार रुपए बिना गारंटी के फार्म भरवाए, सुकन्या योजना, हेल्थ चेकअप व अन्य योजनाओं का लाभ की जानकारी दी गई।

 साथ ही ग्रामीणों को ड्रोन के द्वारा जैविक ढ़ंग से रसायनों के छिड़काव की भी जानकारी दी गई।

इस अवसर पर रथ के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए विधान पार्षद अशोक अग्रवाल साथ -साथ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सरकारी अधिकारी, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर, विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला संयोजक प्रेम प्रकाश गुड्डू , भाजपा जिला विस्तारक कौशलेंद्र जी, भाजपा जिला सहसंयोजक गोविंद अधिकारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक झा, एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं भाजपा के सम्मानित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गणों शामिल हुऐ।

सीमा झा को भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश महामंत्री बनाए जाने के बाद कटिहार पहुंची,भाजपा कार्यकर्ताओं ने कटिहार स्टेशन में जमकर किया स्वागत

 

कटिहार के सीमा झा को भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश महामंत्री बनाए जाने के बाद सीमा झा को पटना से कटिहार पहुंचने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कटिहार स्टेशन में जमकर स्वागत किया,

 वही अपने स्वागत से अभिभूत होकर सीमा झा ने कहा कि वह भाजपा के विभन्न पदों में पहले से रह चुकी है

 और अब जो नई जिम्मेदारी मिला है, उसे भी वह बेहतर ढंग से निभाने की कोशिश करेंगे।

8 से 10 दिसंबर को होने वाले बीएससी शिक्षक परीक्षा को लेकर कटिहार में पूरी तैयारी

बीएससी शिक्षक को लेकर 8, 9 और 10 दिसंबर को होने वाले परीक्षा को लेकर कटिहार में तैयारी पूरी, जिलाधिकारी और एसपी ने संयुक्त रूप से बैठक के बाद इस पर जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 14000 परीक्षार्थी अलग-अलग दिन अलग-अलग केंद्र में परीक्षा में भाग लेंगे, इसके लिए तैयारी पूरा कर लिया गया है,

 एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए केंद्र के बाहर एवं केंद्र के भीतर परीक्षार्थियों के डबल फ्रिस्किंग की व्यवस्था किया गया है,कटिहार डीएम और एसपी ने कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए तमाम नियमों पर विशेष ध्यान रखने की बात कह रहे हैं।

कटिहार में अवैध नर्सिंग होम का कहर, डॉक्टर के जगह गर्भवती के सीजर नर्स द्वारा करने का है आरोप

कटिहार : जिले में अवैध नर्सिंग होम का कहर जारी है। डॉक्टर के जगह गर्भवती के सीजर नर्स द्वारा करने का आरोप लग रहा है। बताया जा रहा है कि नर्सिंग होम में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं रहते हैं। नवजात के मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। 

कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बाजार के एक निजी नर्सिंग होम से जुड़े इस मामले में पीड़ित परिजनों को आरोप है कि श्वेता कुमारी नामक एक नर्स द्वारा गर्भवती महिला सरिता कुमारी के नॉर्मल डिलीवरी के भरोसा देकर पहले दस हज़ार तक लिया गया और फिर अचानक सीजर के नाम पर 25 हज़ार की डिमांड किया जाने लगा। 

जब परिजनों ने इतना रुपया देने में असमर्थ बताया तो फिर और चार हज़ार रुपया लिया गया। लेकिन इसके बाद भी नवजात की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। 

कुल मिलाकर बगैर डॉक्टर के नर्सिंग होम चलाये जाने से इस तरह की घटना कटिहार में आए दिन हो रहा है और लोग अब ऐसे नर्सिंग होम पर ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 

कोढ़ा थाना क्षेत्र के महिनाथपुर निवासी गर्भवती सरिता कुमारी के नवजात बच्चे की मौत पर उनके परिजन इंसाफ की मांग कर रहे हैं।

कटिहार से श्याम

वृद्धा विकलांग समिति ने दिव्यांगों के लिए सामूहिक विवाह का किया आयोजन, पूरे रिति रिवाज के साथ हुई शादी

कटिहार : जिले में पिछले 13 सालों से शिव शंकर रमानी अपनी संस्था वृद्धा विकलांग समिति के बैनर तले दिव्यांगों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। पिछले कई सालों से इस सफल आयोजन में कई और सामाजिक संस्था और बुद्धिजीवी लोग भी बढ़-चर कर उनके सहयोग करते हैं। 

इस बार भी इस संस्था के माध्यम से धूमधाम से तमाम रीति रिवाज को पूरा करते हुए दिव्यांगों के लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें बारात निकालने के साथ-साथ सभी नियमों को भी पूरा किया गया। 

मुख्य आयोजक शिव शंकर रमानी ने कहा कि पिछले कई सालों से उनके संस्था के बैनर तले और सभी लोगों के सहयोग से दिव्यांगों के सफल दांपत्य जीवन पूरा करने के लिए यह आयोजन हो रहा है। इस बार भी इस सफल आयोजन में समाज के लोगों ने बर चर कर सहयोग किया।

कटिहार से श्याम

एक साल पहले लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, तीन गिरफ्तार


कानून के घर में देर है पर अंधेर नहीं है, कटिहार पुलिस ने लगभग एक साल पहले हुए इस लूट कांड को सुलझाते हुए इसी बात को साबित कर दिया है, 

कुरसेला थाना क्षेत्र के टिका पट्टी पुल के पास 8 अक्टूबर 2022 को एक मोटरसाइकिल में सवार तीन अपराधियों ने मिलकर मधुमक्खी प्लांट के व्यवसाई को भय देख कर उनके मोटरसाइकिल और दस हज़ार नगद छीन लिया था, पुलिस ने उस मामले पर लगातार मॉनिटरिंग करते हुए घटना में शामिल तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

रवि पंडित, कुंदन कुमार और नीरज कुमार के गिरफ्तारी के बारे में पुष्टि करते हुए डीएसपी सद्दाम हुसैन ने कहा कि तीनों अपराधी में से रवि पंडित के नाम पर पहले से भी कई संगीन आरोप है और वह जेल भी जा चुका है 

फिलहाल लगभग एक साल हुए अपराध के इस मामले की उद्वेदन को पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है।

कटिहार: राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की 139 वा जयंती धूमधाम से मनाई गई

कटिहार: देशरत्न व देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की  139 वा जयंती धूमधाम से कटिहार रेलवे स्टेशन के परिसर में स्थित उनकी प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर मनाया गया।

 आयोजन लायंस क्लब कटिहार सेंटेनियल के अमित वर्मा , मंथन मंच के रमेश कुमार शर्मा और सी एस कटिहार उर्फ रमेश राज रत्न के द्वारा की गई।

 सभा में कटिहार शहर के मेयर श्रीमती उषा अग्रवाल तथा एम एल सी श्री अशोक अग्रवाल ने प्रतिमा पर फूल माला अर्पित किए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस क्लब के सचिव अब्दुल रशीद, सर्वोदय समाज के अशोक जी, कायस्थ परिवार से राजेश वर्मा व विकाश सिन्हा जी ने बहुत साथ दिया।