परिश्रम का मिला फल, खिल उठे एस आर इंटरनेशनल एकेडमी के छात्र-छात्राओं के चेहरे, मैनेजमेंट ने किया पुरस्कृत
जिले के दक्षिणांचल में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी छात्र छात्राओं की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का हब साबित हो रहा है। प्रबंध ने अपने नौनिहालों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने के लिए आकर्षक पुरस्कारों की झड़ी लगा दिया। संस्थान के एमडी राकेश चतुर्वेदी के निर्देशन और सहायक प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय के नेतृत्व में शनिवार को एसआर कैंपस में सभी क्लास के छात्र और छात्रा संवर्ग के टॉपरों पर पुरस्कारों की झड़ी लग गई। चीफ गेस्ट सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी की मौजूदगी में क्लास एनएस से 8वीं तक तथा 9वी और 11वी क्लास तक के सैकड़ों टॉपर छात्र छात्राओं में साइकिलें, हैंडवाच, दीवाल घड़ी और लंच बॉक्स वितरित हुआ। अपने पाल्यों की इस उपलब्धि पर अभिभावक गदगद नजर आए।
पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि प्रतिभाओं को निखारने में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होना बेहद आवश्यक है। चरणबद्ध तरीके से निर्धारित किए जाने वाले लक्ष्य को हासिल करके ही युवा अपने कैरियर की बुलंदी पर पहुंच सकता है। डा चतुर्वेदी ने कहा कि ग्रामीण अंचल में स्थित एसआर इंटरनेशनल एकेडमी जिस निष्ठा और लगन से अपने नौनिहालों की प्रतिभा को निखारने में जुटा है वह प्रसंशनीय है। उन्होंने टॉपर्स छात्र छात्राओं को उनकी सफलता के लिए उन्हें बधाई दिया और पुरस्कार से वंचित रह गए छात्र छात्राओं को आने वाले दिनों में और कठिन परिश्रम करने को प्रेरित किया। एसआर के एमडी एवम् पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखार कर उन्हे शिक्षा और संस्कार के उच्च मापदंड पर स्थापित करना ही उनका लक्ष्य है। इसके लिए बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करना बेहद आवश्यक है।
डॉ चतुर्वेदी ने टॉपर्स छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए संस्थान के सभी छात्र छात्राओं को अपनी तैयारी और बेहतर करने की सलाह दिया। श्री चतुर्वेदी ने दावा किया कि संसाधनों की कोई कमी कभी भी आड़े नहीं आने दी जाएगी। इससे पहले आयोजित अभिभावक शिक्षक सम्मेलन में अभिभावकों और शिक्षक शिक्षिकाओं ने नौनिहालों के शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा किया। संस्थान के सहायक प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय और प्रधानाचार्य देव गोस्वामी ने अर्धबर्षिक परीक्षा में सफल हुए सभी छात्र छात्राओं को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामना दिया। इस दौरान पीजी कॉलेज के प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय, कृष्णा मिश्रा, हरिश्चंद्र यादव, प्रेम प्रकाश पांडेय, अजय मिश्र, शत्रुजीत राय, रामराज, अरुणेश द्विवेदी सहित तमाम टीचर्स और पैरेंट्स मौजूद रहे।









रमेश दूबे



Dec 10 2023, 18:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.7k