धीरज साहू के लोहरदगा स्थित आवास पर आईटी रेड खत्म,बैग्स लेकर वहां से निकली टीम,
ओड़िसा में अभी भी छापेमारी जारी, अब तक 300 करोड़ से ज्यादा रकम मिलने की सूचना,156 बैग बरामद
(झारखंड डेस्क)
झारखंड: धीरज साहू के लोहरदगा स्थित आवास पर आईटी की छापेमारी खत्म हो गयी , बैग्स लेकर निकली टीम.
झारखंड के कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के लोहरदगा स्थित आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी खत्म हो गयी है.
जानकारी के मुताबिक, ओडिशा की 4 गाड़ियों में आईटी टीम धीरज साहू के लोहरदगा स्थित आवास पर पहुंची थी. छापेमारी खत्म होने के बाद आईटी की टीम लौट गई है. अपने साथ कुछ बैग भी लेकर गई है.
उस बैग में क्या है, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है. हालांकि, अनुमान है कि बैग्स में कैश और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं. इधर, धीरज साहू के ओडिशा स्थित ठिकानों पर आईटी रेड अभी भी जारी है.
ओडिशा में अब तक के सबसे बड़े आयकर छापेमारी में मिली नकदी हर बीतते दिन के साथ बढ़ती जा रही है. तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक की रकम मिलने की विभागीय सूत्रों से जानकारी मिल रही है. आयकर विभाग ने जिन 156 बैग को बरामद किया था, उनमें बंद रुपयों की गिनती लगातार चल रही है. एक प्लाटून फोर्स की मौजूदगी में आयकर विभाग के 10 कर्मचारी सात मशीनों की सहायता से सुबह 10 से लेकर शाम 5 बजे तक नोटों की गिनती में व्यस्त हैं.
आयकर विभाग के एडिशनल डेप्युटी डाइरेक्टर गुरुप्रीत सिंह भी पहुंच चुके हैं और पूरी छापेमारी और नोट गिनती की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. फिलहाल वे मीडिया से कोई भी जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं. सूत्रों से जानकारी मिली है कि नोट पुराने होने के कारण गिनने में भी परेशानी हो रही है. कई बार मशीन हैंग कर चुकी है. अभी और कितने रुपये बरामद होंगे, इसे लेकर भी कुछ नहीं कहा जा सकता, क्योंकि राउरकेला, संबलपुर, बलांगीर, बौद्ध, टिटिलागढ़ सहित ओडिशा के कई जगहों पर छापेमारी लगातार तीसरे दिन जारी है.
Dec 09 2023, 21:18