पी. टी.2 परीक्षा में अच्छे रैंक लाने वाले बच्चे परस्कृत, कम अंक पाने वाले को प्रधानाचार्य ने दी और मेहनत करने की सलाह
संत कबीर नगर- उदया इंटरनेशनल स्कूल भुजैनी संत कबीर नगर पी. टी. 2 परीक्षा में अधिक अंक पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य एस.के त्रिपाठी ने कहा की अच्छे अंक पाने वाले बच्चे और उनके अभिभावक भी बधाई के पात्र हैं। बच्चों के टॉपर होने में अध्यापक के साथ-साथ घर की भूमिका भी महत्वपूर्ण होती है। सभी अभिभावकों को बच्चों की मनोस्थितियों को समझते हुए बच्चों के सहयोग के साथ विद्यालय से भी समय-समय पर संवाद स्थापित करना चाहिए।साथ ही उन्होंने कम अंक पाने वाले बच्चों को आगे और भी प्रयास करने की सलाह दी, जिससे उनके भी परीक्षा परिणाम बेहतर हो सकें। उन्होंने कहा कि अध्यापकों और अभिभावकों को चाहिए कि कम अंक पाने वाले बच्चों का मनोबल बढ़ायें।
आठवीं कक्षा में अध्ययन कर रहे छात्र अस्तित्व उपाध्याय ने 92.57% पाकर पहला स्थान अर्जित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एसके त्रिपाठी ने बताया अस्तित्व उपाध्याय लगातार छठवीं क्लास से अच्छे रैंक ला रहे हैं। ऐसे ही हर कक्षा में बहुत सारे बच्चे टॉप कर रहे हैं। खलीलाबाद के ब्यूरो चीफ दिलीप उपाध्याय के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा की विद्यालय परिवार के अथक प्रयास के कारण ही उदया इंटरनेशनल स्कूल का पूरे जिले में इतना बेहतर परिणाम देखने को मिल रहा है।
Dec 09 2023, 17:19