यूट्यूब पर अपलोड फिल्म को लेकर अधिवक्ताओ ने एसएसपी से की शिकायत, जानिए क्या है मामला
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद। कुछ लोगों द्वारा यूट्यूब पर एक फिल्म बनाकर डाली गई है, जिसको लेकर मुरादाबाद के अधिवक्ताओं ने आपत्ति जताई है और इस फिल्म के द्वारा अधिवक्ताओं की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता त्रिलोक चंद्र दिवाकर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक प्रार्थना पत्र देते हुए इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
अधिवक्ता के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि वह 2 दिसम्बर को अपने चैम्बर पर बैठकर मोबाइल देख रहे थे कि तभी उन्होंने "TOP REAL TEAM" द्वारा प्रस्तुत एवं शौऐब शकील द्वारा प्रड्यूस एवं आमिर आर्ट द्वारा डायरेक्ट की गयी एक फिल्म RAJENDRA TRIPATHI यूटूब पर देखी।उन्होंने इस फिल्म में देखा कि फिल्म में रोल अदा कर रहे व्यक्तियों द्वारा न्यायालय, न्यायिक अधिकारी एवं अधिवक्ताओं का रोल इस प्रकार अदा किया गया है जिससे न्यायालय, न्यायिक अधिकारी एवं अधिवक्ताओं की छवि सामाज में धूमिल हो और सामाज न्यायालय, न्यायिक अधिकारी एवं अधिवक्ताओं को घृणा की दृष्टि से देखे।
उक्त फिल्म में अधिवक्ता का रोल अदा कर रहा व्यक्ति गन्दी एवं भद्दी भाषा एवं शब्दों का भी प्रयोग करता नजर आ रहा है एवं फिल्म में उसके द्वारा किये जा रहे कृत्यों से भी अधिवक्ताओं के प्रति समाज में गलत सन्देश जा रहा है और समाज में अधिवक्ताओं की छवि धूमिल हो रही है, जिससे अधिवक्ता समाज में रोष है।
उन्होंने प्रार्थना पत्र के माध्यम से मांग की है कि थाना सिविल लाइन्स को उक्त फिल्म को तत्काल प्रभाव से यूटुब से हटवाने और इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही की जाए।
Dec 08 2023, 16:02