केंद्र एवं प्रदेश सरकार जनता के साथ हमेशा खड़ी है और हमेशा खड़ी रहेगी : प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल
बलरामपुर।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के संकल्प भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन सभी ग्राम पंचायत में किया जा रहा है।
जनपद के प्रभारी मंत्री/ राज्यमंत्री आबकारी एवं मद्य निषेध नितिन अग्रवाल द्वारा विकासखंड बलरामपुर के ग्राम पंचायत बलरामपुर देहात में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रतिभाग किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविंद सिंह, विधायक बलरामपुर श्री पल्टूराम उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित आमजनमानस एवं लाभार्थीगणों ने एलईडी वैन के माध्यम से मा० प्रधानमंत्री का संदेश सुना।
इस अवसर प्रभारी मंत्री ने कहा कि भारत देश विश्व के अग्रणी देश में शामिल हो इसके लिए देश के प्रधानमंत्री द्वारा भारत को विकसित देश बनाने का संकल्प लिया है और इसी संकल्प के साथ उन्होंने कार्ययोजना बनाई है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सभी ग्राम पंचायत में एलईडी वैन के माध्यम से केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है एवं योजनाओं में पात्र लाभार्थियों के आवेदन लेकर उनको योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है।
देश के किसानों,नौजवानों महिलाओं को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा 2 करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ दिया गया है।
उन्होंने कहा कि किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि किसानों के लिए किसान सम्मान निधि जैसी योजना भी लाई जा सकती है। आज पूरे देश में 10 करोड़ परिवारों को किसान सम्मान निधि के माध्यम से छह हजार रुपए उनके खातों में भेजा जा रहा है। गरीब परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 05 लाख रुपए तक की मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के संकल्प विकसित भारत में सभी भागीदार बने।
जनपद के सभी अधिकारी गण अपने विभाग की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा जनता के साथ खड़ी है एवं खड़ी रहेगी।
इस दौरान विकसित भारत बनाने का शपथ ली गई। आधुनिक तकनीकी ड्रोन के माध्यम से खेतों में कीटनाशक छिड़काव का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक,जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Dec 07 2023, 19:32