नगर में डीजे के बढ़ते शोर ने लोगों का जीना किया मुहाल
बलरामपुर। तुलसीपुर बलरामपुर आजकल शादियों का दौर चल रहा है और लोग बिना डीजे थे शादी करना पसंद नहीं करते यहां तक तो ठीक है लेकिन जब सरकार का आदेश देश रात्रि के 10:00 बजे के बाद डीजे नहीं बजना चाहिए तब लोग रात्रि के 12:00 बजे के बाद भी पूरी आवाज में इसे बजाना पसंद कर रहे हैं वही आस पास मोहल्ले के लोगों का सोना दूभर हो जा रहा है।
ज्ञात हो की स्वतंत्र भारत मैदान में शादी की टेंट लगा कर रात में दावत और शादी करते हैं और देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजाकर अपनी खुशी जाहिर करते हैं तथा आसपास के रहने वालों का नींद हराम कर देते हैं तथा खेल के मैदान में खाने का कचरा तथा झूठी प्लेटें वगैरा छोड़ कर चले जाते हैं जिससे खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस संबंध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष जय सिंह ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि रात्रि 10:00 बजे के बाद डीजे पर रोक लगाई जाए इसी क्रम में विशाल ;वेद श्रीवास्तव राजेश कुमार पाल तथा यूपी मिश्रा सहित तमाम लोगों ने तेज आवाज तथा रात्रि के 10:00 बजे के बाद रोक लगा जाने की मांग की है।
Dec 07 2023, 18:52