*रेलवे स्टेडियम में अब रात्रि में भी हो सकेगा क्रिकेट मैच का आयोजन, अधिकारियों द्वारा की जा रहीं यह खास तैयारियां*
मुरादाबाद। रेलवे मंडल मुख्यालय में बने रेलवे स्टेडियम मे अब नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन भी हो सकेगा, प्रदेश स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट और अन्य गेम के आयोजन भी रेलवे स्टेडियम में कराए जा सकें, रात्रि में किसी भी तरह के खेल के दौरान कोई समस्या मैदान में उत्पन्न ना हो इसके लिए मैदान में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था के लिए कार्य किया जा रहा है।
जल्द ही रेलवे स्टेडियम हाई मास्क लाइटों से जगमग होगा, रेलवे स्टेडियम में रात्रि में क्रिकेट मैच का आयोजन कराया जा सके, इसको लेकर रेलवे स्टेडियम में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था के लिए मुरादाबाद के रेलवे अधिकारियों द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं, जल्द ही रेलवे स्टेडियम रोशनी से जगमग होगा और डे नाइट मैच भी आयोजित हो सकेंगे, रेलवे स्टेडियम की कवायद बदलने का कार्य काफी तेजी के साथ किया जा रहा है।
रेलवे की टीम के साथ ही और लोग भी रेलवे स्टेडियम के मैदान को खेल के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें रेलवे स्टेडियम को बुक करने के लिए शुल्क जमा करना पड़ेगा और जो नियम शर्ते हैं उनका पालन करना पड़ेगा उसके बाद वह रेलवे स्टेडियम के मैदान को खेल के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
रेलवे स्टेडियम में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था के लिए रेल अधिकारियों द्वारा कवायद तेज कर दी गई है और जल्द ही रेलवे स्टेडियम में पर्याप्त रोशनी होगी, जिससे रात्रि में भी रेलवे स्टेडियम के मैदान पर मैच हो सकेंगे।
इस विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि मुरादाबाद मंडल में रेलवे डिवीजन में जो क्लब है, उसमें रेलवे के लोगों के अलावा जो भी लोग खेलना चाहते हैं, जो भी वॉक करना चाहते हैं, खेलकूद सबके लिए होना चाहिए ऐसा मानना है, इसके लिए सारे लोगों से एक मिनिमम फीस लेकर सारी सुविधाएं प्रोवाइड की जाती हैं, अभी वहां डिपार्टमेंटल मैच चल रहे हैं, इसी के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़ते हैं, डिपार्टमेंटल में मैच से आपसी सद्भाव कायम रहता है।
साथ ही हमारे जो स्पोर्ट्स ऑफिसर है वह प्रयास कर रहे हैं कि वहां पर नाइट मैच भी खेले जा सके, क्योंकि ग्राउंड काफी बड़ा है, तो यहां पर मैदान में रोशनी की व्यवस्था पर्याप्त बनाने का कार्य चल रहा है, स्टेडियम में रात्रि मैच के लिए पर्याप्त रोशनी के लिए लाइटों की व्यवस्था का कार्य कराया जा रहा है, इससे मुरादाबाद वासियों को भी राहत मिलेगी, यदि वह भी चाहेंगे तो शुल्क देकर वह मैदान का इस्तेमाल कर सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि एक स्पोर्ट्स का फंड होता है उसके तहत पैसे रिलीज हो चुके हैं और एक टेंडर किया गया है, जल्द ही स्टेडियम में रात्रि में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था होगी, 2 महीने मान सकते हैं यह कार्य पूर्ण होने में।
Dec 07 2023, 16:10