रेलवे लाइन में कार्यरत सभी ठेका मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी,की मांग को लेकर मज़दूर यूनियन ने दिया धरना
चाईबासा : रेलवे लाइन में कार्यरत सभी ठेका मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी, वेज स्लीप, पहचान पत्र की गारण्टी , मृतक को 20 लाख रुपया मुआवजा और नौकरी देने की मांग को लेकर झारखंड जेनरल कामगार यूनियन के बैनर तले पूर्ण निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आज चक्रधरपुर डीआरएम कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया।
डीआरएम चक्रधरपुर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री ,श्रममंत्री भारत सरकार, श्रम आयुक्त केंद्रीय आदि को भी सौंपी गई है और कार्रवाई की मांग की गई है।
इससे पूर्व यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष जॉन मीरन मुंडा, जिला अध्यक्ष सह जिप सदस्य मान सिंह तिरिया, माधव चंद्र कुंकल के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया नारेबाजी की गई और डीआरएम कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया सभा का आयोजन किया गया। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि
रेलवे लाईन में काम करने वाले सभी ठेका मजदूरों को केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित तय न्यूनतम मजदूरी दर 504 रूपया नहीं देकर सभी अलग-अलग जगहों में 220-250-300 रुपया दिया जा रहा है, जो मजदूरों का शोषण है। इसके अलावा मजदूरों को वेज स्लीप, हाजरी कार्ड, पहचान पत्र नहीं दिया जाता है।
सिंहपुखरिया रेलवे स्टेशन में 8 नवंबर को मजदूर मोहन खण्डाईत बिना सेफटी बेल्ट लगाए एवं सुरक्षा का ध्यान नहीं रखे जाने के कारण उपर से गिरकर मौत हो गई जो ठेकेदार एवं अभियंता का घोर लापरवाही के कारण है।
रेल लाइन में कार्यरत मृतक मोहन खण्डाईत के परिजनों को 20 लाख रूपया की मुवावजा एवं सरकारी नौकरी दिया जाए और दोषी ठेकेदार का लाईसेंन्स रद्ध करते हुए उसके उपर कानूनी कारवाई किया जाए।
Dec 06 2023, 19:05