*रवि बिश्नोई बने दुनिया के नंबर एक गेंदबाज, अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को पछाड़ कर हासिल किया मुकाम*
#ravibishnoibecomesnumber1bowlerinicct20_rankings
टी-20 क्रिकेट में टीम इंडिया के नए सेंसेशन रवि बिश्नोई आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं।उन्होंने इस दौरान अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को पीछे छोड़कर ये मुकाम हिसाल किया है। सिर्फ 23 साल की उम्र में रवि बिश्नोई ने ये मुकाम हासिल किया है। उन्होंने भारत के लिए 21 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 34 विकेट हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी-20 सीरीज़ के बाद अब आईसीसी ने ताज़ा रैंकिंग जारी की है। 23 साल के रवि बिश्नोई जो इस सीरीज़ में स्टार रहे थे, उन्हें इस रैंकिंग में बंपर फायदा हुआ है।
बिश्नोई के खाते में अब 699 अंक
रवि बिश्नोई के खाते में अब 699 अंक हो गए हैं। वह राशिद खान (692) से 7 रेटिंग पॉइंट आगे निकल गए हैं। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर श्रीलंका के वानिदु हसरंगा (679), चौछे नंबर पर आदिल रशिद (679) और पांचवें पायदान पर महीष तीक्षणा (677) हैं। यानी टी20 इंटरनेशनल गेंदबाजों की रैंकिंग्स में टॉप-5 स्थानों पर स्पिनर्स का कब्जा है।
5 पायदान की छलांग लगाई
रवि बिश्नोई इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह के क्लब में शामिल हो गए हैं। बुमराह भी टी20 रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज रह चुके है। इस तरह टी20 में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा है। गेंदबाजों की रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव पहले नंबर पर बने हुए हैं। आईपीएल में लखनऊ सुपर जॉयंट्रस की ओर से खेलने वाले रवि बिश्नोई पिछले सप्ताह 5वें नंबर पर थे। उन्होंने 5 पायदान की छलांग लगाते हुए नंबर वन की कुर्सी हासिल की है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचों का इनाम
भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर रवि बिश्ननोई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है। रवि बिश्नोई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज से जबरदस्त फायदा हुआ है। इस सीरीज में बिश्नोई ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 5 मैचों में 9 विकेट चटकाए। खास बात यह कि इस सीरीज में जमकर हुई रनों की बरसात के बीच वह नियमित तौर पर विकेट निकालने में सफल रहे। इस प्रदर्शन के लिए वह 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' भी चुने गए।
Dec 06 2023, 18:42