*नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत एसएसबी की ओर से 30 दिनों तक चलेगा प्रशिक्षण*
धर्मेंद्र कुमार गुप्ता
महराजगंज। जिले में भारत नेपाल बॉर्डर से सटे सीमावर्ती गांव झुलनीपुर में बुधवार को झुलनीपुर बीओपी के एसएसबी की ओर से 30 दिवसीय नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ द्वितीय कमांडेंट पशु चिकित्सा अधिकारीसुशांत शाहा परिकर ने किया। शिविर में सीमावर्ती क्षेत्र के युवा अब गांवों में ही कंप्यूटर का प्रशिक्षण लेंगे। यह प्रशिक्षक युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में काफी मदद करेगी।
इस दौरान मुख्य अतिथि सुशांत शाहा परिकर ने कहा कि भारत नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे एसएसबी की ओर से बॉर्डर से सटे गांव झुलनीपुर में नागरिक कल्याण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। यह कार्यक्रम 30 दिनों तक चलेगा। कार्यक्रम में सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को कंप्यूटर का प्रशिक्षक दिया जाएगा। ताकि इसमें सीमावर्ती क्षेत्र के युवा आत्मनिर्भर बन सके।
आगे इन्होंने बताया की एसएसबी बार्डर से सटे सीमावर्ती गांवों के युवाओं और लोगों को जागरूक करने के लिए निरंतर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। ताकि सीमावर्ती क्षेत्र के युवा अपराध के रास्ते पर जाने से पहले बच सके। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रामप्रवेश,बहुआर चौकी प्रभारी मनीष पटेल,शालिनी सिंह, साधना आदि मौजूद रहे।
Dec 06 2023, 17:37